जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 12 पर्यटक घायल हुए हैं, जबकि 1 की मौत हुई है। हमले के बाद पीएम मोदी ने सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की है। मोदी ने अमित शाह को जम्मू-कश्मीर जाकर घटनास्थल का दौरा करने को कहा है। गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने 2 दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब गए हैं। बता दें कि मंगलवार दोपहर को पहलगाम जिले के बेसराण में आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की। पीएम मोदी के निर्देशों के बाद अमित शाह पहलगाम के लिए रवाना हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह वहां सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे।
अमित शाह ने कहा कि आतंकियों को हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। शाह ने एक्स पर लिखा कि पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर कड़ी से कड़ी सजा देंगे। पीएम मोदी को हमले के बारे में जानकारी दी है। जल्द श्रीनगर के लिए रवाना होंगे।
Anguished by the terror attack on tourists in Pahalgam, Jammu and Kashmir. My thoughts are with the family members of the deceased. Those involved in this dastardly act of terror will not be spared, and we will come down heavily on the perpetrators with the harshest consequences.…
— Amit Shah (@AmitShah) April 22, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:TRF ने ली पहलगाम हमले की जिम्मेदारी, कितना खतरनाक है यह आतंकी संगठन, कौन किंगपिन? जानें सबकुछ
गृह मंत्री अमित शाह ने हमले के बाद आपात बैठक बुलाई थी। बैठक में कई शीर्ष अधिकारियों को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी भी वर्चुअली इस बैठक से जुड़े थे। आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने दुख जाहिर किया है। उमर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि मैं अविश्वसनीय रूप से इस हमले को लेकर स्तब्ध हूं। हमारे आगंतुकों पर हमला एक घृणित कार्य है, जिसकी वे निंदा करते हैं। हमले को अंजाम देने वाले अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं, जिनकी जितनी निंदा की जाए, कम है।
🚨 Para commandos deployed to Pahalgam, Anantnag attack site. TRF reportedly claims responsibility for attack on tourists. Security forces intensify ops. #JammuKashmir #pahalgamattack pic.twitter.com/BQRvsZW9tE
— Pirzada Shakir (@pzshakir6) April 22, 2025
एलजी ने भी जताया दुख
अब्दुल्ला ने लिखा कि वे मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उन्होंने अधिकारियों से बात की है। उनकी सहकर्मी घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल गई हैं। मैं भी तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने एक्स पर हमले को लेकर दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए उन्होंने निर्देश जारी किए हैं। एक घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग में दाखिल करवाया गया है। वे सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
यह भी पढ़ें:बेटी को ड्रग्स देते थे मेरे पति, फोन कर रखा था हैक; पूर्व DGP की पत्नी ने लगाए चौंकाने वाले आरोप