---विज्ञापन---

देश

PM मोदी ने ली पहलगाम हमले की जानकारी, गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। मोदी ने अमित शाह को निर्देश दिए हैं कि वे घटनास्थल का दौरा करें। वहीं, गृह मंत्री ने भी हमले के बाद हाई लेवल मीटिंग की है, जिसमें आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। विस्तार से पूरे मामले के बारे में जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 22, 2025 20:00
PM Narendra Modi

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 12 पर्यटक घायल हुए हैं, जबकि 1 की मौत हुई है। हमले के बाद पीएम मोदी ने सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की है। मोदी ने अमित शाह को जम्मू-कश्मीर जाकर घटनास्थल का दौरा करने को कहा है। गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने 2 दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब गए हैं। बता दें कि मंगलवार दोपहर को पहलगाम जिले के बेसराण में आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की। पीएम मोदी के निर्देशों के बाद अमित शाह पहलगाम के लिए रवाना हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह वहां सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे।

अमित शाह ने कहा कि आतंकियों को हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। शाह ने एक्स पर लिखा कि पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर कड़ी से कड़ी सजा देंगे। पीएम मोदी को हमले के बारे में जानकारी दी है। जल्द श्रीनगर के लिए रवाना होंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:TRF ने ली पहलगाम हमले की जिम्मेदारी, कितना खतरनाक है यह आतंकी संगठन, कौन किंगपिन? जानें सबकुछ

गृह मंत्री अमित शाह ने हमले के बाद आपात बैठक बुलाई थी। बैठक में कई शीर्ष अधिकारियों को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी भी वर्चुअली इस बैठक से जुड़े थे। आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने दुख जाहिर किया है। उमर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि मैं अविश्वसनीय रूप से इस हमले को लेकर स्तब्ध हूं। हमारे आगंतुकों पर हमला एक घृणित कार्य है, जिसकी वे निंदा करते हैं। हमले को अंजाम देने वाले अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं, जिनकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

एलजी ने भी जताया दुख

अब्दुल्ला ने लिखा कि वे मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उन्होंने अधिकारियों से बात की है। उनकी सहकर्मी घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल गई हैं। मैं भी तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने एक्स पर हमले को लेकर दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए उन्होंने निर्देश जारी किए हैं। एक घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग में दाखिल करवाया गया है। वे सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें:बेटी को ड्रग्स देते थे मेरे पति, फोन कर रखा था हैक; पूर्व DGP की पत्नी ने लगाए चौंकाने वाले आरोप

First published on: Apr 22, 2025 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें