---विज्ञापन---

देश

‘जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा, आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट’, श्रीनगर में पहलगाम हमले पर क्या बोले राहुल गांधी?

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर में पहलगाम के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 25, 2025 16:09
rahul gandhi
rahul gandhi

पूरे देश में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोग गुस्से में हैं। इस बीच लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे और बादामीबाग कैंटोनमेंट स्थित सेना के अस्पताल में पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सीएम और एलजी से भेंट की। इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी दलों ने एकजुटता दिखाई है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा कि मैं यहां यह जानने आया हूं कि क्या हो रहा है और मदद करने आया हूं। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हमें जुड़े रहना है, नफरत और आतंक के खिलाफ डटे रहना है। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक कार्रवाई की निंदा की है और उन्होंने पूरे देश का समर्थन किया है। मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला, मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के प्रति है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है और मैं चाहता हूं कि सभी को पता चले कि पूरा देश एक साथ खड़ा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं :

सरकार जो फैसला लेगी, साथ खड़े हैं : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक को लेकर कहा कि हमने गुरुवार को सरकार के साथ मीटिंग की और संयुक्त विपक्ष ने इस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि हम सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को बांटने, भाई को भाई से लड़ाने का विचार है। और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर एक भारतीय एकजुट हो, एक साथ खड़ा हो, ताकि हम आतंकवादियों द्वारा की जा रही कोशिशों को विफल कर सकें।

हम सभी एकजुट होकर खड़े हों : कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर एक भारतीय एकजुट होकर खड़ा हो, ताकि हम आतंकवादियों की कोशिशों को नाकाम कर सकें। यह देखकर दुख होता है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों से मेरे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सभी एकजुट होकर खड़े हों, इस घिनौनी कार्रवाई का मुकाबला करें और आतंकवाद को हमेशा के लिए हरा दें। मैंने मुख्यमंत्री और एलजी से भी मुलाकात की और उन्होंने मुझे जो कुछ हुआ उसके बारे में जानकारी दी और मैंने उन दोनों को आश्वासन दिया कि मेरी पार्टी और मैं उनका पूरा समर्थन करने जा रहे हैं।

यह भी पढे़ं :

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 25, 2025 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें