---विज्ञापन---

देश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेलवे ने शुरू की हेल्पलाइन, कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानें शेड्यूल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक अपनी छुट्टी कैंसिल कर घर लौटने लगे हैं। यात्रियों की भीड़ बढ़ने के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने लगी है। इसके चलते रेलवे भी अलर्ट मोड में आ गया है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। विस्तार से पूरी बात को जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 23, 2025 16:01
indian railway

जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटक बड़ी संख्या में छुट्टियां कैंसिल कर कश्मीर से लौटने लगे हैं। अचानक श्रीनगर एयरपोर्ट और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने लगी है। श्रीनगर एयरपोर्ट से एयरलाइंस की ओर से कुछ स्पेशल फ्लाइटें भी शुरू की गई हैं। वहीं, रेलवे ने भी फंसे यात्रियों को निकालने के लिए बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने अपनी हेल्पलाइन शुरू कर दी है। वहीं, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला भी उत्तर रेलवे ने लिया है।

ट्रेन में लगाए गए 18 कोच

बता दें कि श्रीनगर से दिल्ली के बीच एयरलाइंस का किराया तीन गुना तक महंगा हो चुका है। ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे का फैसला राहत बनकर आया है। ट्रेन आज यानी बुधवार से ही शुरू की गई है, जो रात को 9 बजकर 20 मिनट पर कटरा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन नंबर 04612 एकतरफा स्पेशल रिजर्व ट्रेन है। यह ट्रेन सिर्फ एक ही दिन चलेगी, जिसका मकसद कश्मीर में फंसे यात्रियों को वहां से सुरक्षित निकालना है। इस ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिनमें 7 जनरल, 8 स्लीपर और 3 वातानुकूलित हैं।

---विज्ञापन---

गुरुवार रात को पहुंचेगी दिल्ली

यह ट्रेन गुरुवार रात को साढ़े 9 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। रास्ते में 8 रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। कटरा से चलकर यह ट्रेन जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, ढंडारी कलां, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र और पानीपत रुकेगी। इसके बाद नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। रेलवे की ओर से हेल्पलाइन भी जारी की गई है। जम्मू तवी, उधमपुर और कटरा रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क लगाए गए हैं। ट्रेन या किसी अन्य जानकारी के लिए यहां संपर्क किया जा सकता है।

यहां करें संपर्क

  • जम्मू तवी रेलवे स्टेशन: 0191-2470116
  • उधमपुर रेलवे स्टेशन: 7717306616
  • श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन: 01991-234876

यह भी पढ़ेंः पहचाने गए पहलगाम के गुनहगार, अब होगा 27 जान गंवाने वालों का इंसाफ, जारी की गई आतंकियों की तस्वीर

यह भी पढ़ें:अमेरिकी M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल, चीनी स्टील बुलेट; पहलगाम आतंकी हमले की जांच में अब तक क्या-क्या खुलासे?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 23, 2025 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें