---विज्ञापन---

देश

अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग, आतंकियों के सफाए का फुलप्रूफ प्लान; जानें लेटेस्ट अपडेट्स

पहलगाम में हमला कर भागे आतंकियों के सफाए के लिए सेना और पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं। आतंकियों की बड़े पैमाने पर तलाश की जा रही है। हमले के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं। हमले के बाद लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 22, 2025 22:22
Pahalgam terror attack

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी श्रीनगर पहुंच गए हैं। अमित शाह की अध्यक्षता में कश्मीर के हालातों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक भी हुई है। बैठक में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, खुफिया एजेंसियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। अमित शाह ने अधिकारियों के साथ हमले की जांच, आतंकियों की तलाश और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर चर्चा की है। वहीं, हमले के बाद जंगल में छिपे आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। डॉग स्क्वॉड और हेलीकॉप्टरों की मदद भी आतंकियों की तलाश में ली जा रही है।

यह भी पढ़ें:TRF ने ली पहलगाम हमले की जिम्मेदारी, कितना खतरनाक है यह आतंकी संगठन, कौन किंगपिन? जानें सबकुछ

---विज्ञापन---

न्यूज24 के सूत्रों के मुताबिक हमले में 26-27 लोगों के मारे जाने की आशंका है।  इनमें 2 विदेशी नागरिक भी बताए जा रहे हैं। एक नागरिक इजराइल और दूसरा इटली का बताया जा रहा है। तमाम सिक्योरिटी फोर्सेज के चीफ और बड़े अधिकारी भी जल्द कश्मीर पहुंच सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री ने आर्मी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, पुलिस और आईबी अधिकारियों को आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा है। पूरे इलाके की 15 मुख्य पाइंट्स में घेराबंदी की गई है। आतंकियों की तलाश में सेना की विक्टर फोर्स समेत घातक टुकड़ियां उतारी गई हैं। ड्रोन और हेलीकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान समर्थिक आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से समर्थित ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानी TRF ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि हमले के पीछे कौन सा संगठन है? टीआरएफ ने एक ऑनलाइन संदेश में लिखा है कि जम्मू-कश्मीर में गैर स्थानीय लोगों को बसाया जा रहा है। ऐसी कोशिश करने पर बाहरी लोगों पर हमले किए जाएंगे। हमले के बाद मुंबई और दिल्ली समेत कई राज्यों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:पहलगाम में कल जाएगी NIA की टीम, एंटी टेरर ऑपरेशन शुरू; ये घातक टुकड़ी बनेगी आतंकियों का काल

एनआईए को सौंपी जांच

आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई है। केंद्र सरकार चाहती है कि आतंकियों के नेटवर्क और उनके विदेशी कनेक्शन की गहराई से जांच हो। दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 0194-2457543 और 0194-2483651 पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। RSS ने भी बयान जारी कर हमले की निंदा की है।

4 आतंकियों ने किया हमला

सूत्रों के मुताबिक हमले को 4 आतंकियों ने अंजाम दिया। 3 आतंकी पाकिस्तानी और एक लोकल बताया जा रहा है। पहले लोगों से उनका धर्म पूछा, फिर फायरिंग की गई। हमले के समय टूरिस्ट घुड़सवारी कर रहे थे। कुछ घोड़ों को भी गोलियां लगी हैं। इस दौरान करीब 50 राउड फायरिंग की गई।

First published on: Apr 22, 2025 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें