---विज्ञापन---

देश

‘आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे…’; बिहार के मंच से PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने आज बिहार की धरती से दुश्मनों का ललकारा। उन्होंने दुश्मन देश पाकिस्तान को चेतावनी दी कि पहलगाम का बदला लेकर रहेंगे। आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे। एक-एक मौत का बदला आतंकियों का खात्मा करके लिया जाएगा।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 24, 2025 13:28
PM Modi Madhubani Jhanjharpur Rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधुबनी में गांव झंझारपुर में पंचायती राज दिवस के मौके जनसभा करने पहुंचे। यहां उन्होंने मंच से दुश्मन देश पाकिस्तान और आतंकियों को ललकारा। उन्हें कड़ा संदेश देते हुए मिट्टी में मिला देने की बात कही। इस दौरान जनसभा में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे भी लगे।

प्रधानमंत्री ने संबोधन शुरू करने से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 27 लोगों को मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि दी। फिर अपने संबोधन में उन्होंने आतंकियों को ललकारा। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला देखकर देश गुस्से में है। पूरा देश गमगीन है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि देशभर में आतंक हमले के खिलाफ आक्रोश एक जैसा है। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर रख देंगे। हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, भारत मां के सीने पर हुआ है।

 

---विज्ञापन---

कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि में बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।

आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई और किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था। आज उन सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुःख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की धरती से पूरी दुनिया को संदेश देता हूं। आतंकियों की पहचान करके उन्हें सख्त सजा देंगे। भारत को, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता को आतंकवाद तोड़ नहीं सकता। 27 लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए काम करेंगे। मानवता में विश्वास करने वाले लोग हमारे साथ हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने मासूम लोगों को मारा। देशवासी दुखी हैं और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। घायलों को इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसकी कामना करता हूं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 24, 2025 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें