जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद घाटी में दहशत का माहौल बना हुआ है। हथियारों से लेस आतंकियों ने 27 भारतीय टूरिस्टों को नाम पूछ-पूछकर गोलियां मार दी। आतंकी हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देशभर के लोग जम्मू कश्मीर जाने से कतराने लगे। टूरिस्टों ने अपनी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी। जम्मू कश्मीर घूमने का प्लान कैंसिल कर दिया।
लेकिन कुछ लोगों ने ऐसा नहीं किया, बल्कि उन्होंने दुश्मनों को चैलेंज करते हुए कहा कि आतंकी हमला होने के बाद कश्मीर से जाना मतलब दुश्मनों से डर जाना है, लेकिन हम डरेंगे नहीं, पीछे नहीं हटेंगे। हम कश्मीर में ही रहेंगे, एन्जॉय करके जाएंगे। जाना है तो वे आतंकी चले जाएं, ये हमारा हिंदुस्तान है और हम भारतवासी हैं। हमें कोई तोड़ नहीं पाएगा। हमे तोड़ने वालों को टूटना होगा, हारना होगा।
“Kashmiris are kind. We don’t feel scared here. There is no religious divide here.”
---विज्ञापन---Tourists, in huge numbers, visit Pahalgam and other tourist spots across Kashmir. Officials have said Tourism in Kashmir is intact, meanwhile, Police have issued helpline numbers for tourists. pic.twitter.com/XeJPXlTK0H
— The Kashmiriyat (@TheKashmiriyat) April 26, 2025
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद करीब 5000 लोग वापस लौट गए। किसी ने अपनी फ्लाइट बुकिंग कैंसिल कर दी तो कोई फ्लाइट पकड़कर अपने घर वापस लौट गया। इससे जम्मू कश्मीर में टूरिज्म धाराशायी हो गया। पहलगाम के लोगों ने टूरिस्टों को रोकने का काफी प्रयास किया।
पहलगाम और कश्मीर घाटी के लोगों का कहना है कि टूरिस्ट हमारे मेहमान हैं, लेकिन वे वापस जा रहे हैं तो बहुत दुख हो रहा है। जानते हैं कि वे क्यों जा रहे हैं, लेकिन उन्हें इस तरह नहीं जाना चाहिए। उनके जाने हमारी रोजी रोटी छिन जाएगी।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी टूरिस्टों न वापस न जाने और बुकिंग कैंसिल नहीं करने की अपील की। जम्मू कश्मीर के लोग उनके साथ खड़े हैं। यहां कोई खतरा नहीं है। भारतवासी एक हैं और उन्हें कोई तोड़ नहीं सकता।
पहलगाम के लोग बोले, आप लोग प्लीज आ जाएं, हम आपके साथ खड़े हैं।
हमले के बाद पहलगाम का पर्यटन भी थम गया है।
पहलगाम के लोगों ने सभी से गुजारिश की है कि आप यहां आएं, हम आपके साथ खड़े हैं…सुनिए। pic.twitter.com/okqt0rncJU
— Panchjanya (@epanchjanya) April 24, 2025
आतंकी हमला होने के बाद भी आ रहे टूरिस्ट
पहलगाम में आतंकी हमला होने के बावजूद पश्चिम बंगाल के 11 टूरिस्ट पहलगाम पहुंचे। उन्होंने मीडिया से कहा कि हां हम आतंकी हमला होने के बाद भी पहलगाम आए हैं। परिवार वाले टेंशन में थे, लेकिन भारत हमारा देश है। देश में घूमने की आजादी है। आतंकी हमला करते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम जम्मू कश्मीर आना बंद कर देंगे।
आतंकियों का काम दहशत फैलाना है, लेकिन भारतीय डरेंगे नहीं, पीछे नहीं हटेंगे। अहमदाबाद से आए एक विवाहित जोड़े ने कहा कि अगर हम आतंकी हमला होने के बाद जम्मू कश्मीर छोड़कर चले जाते तो इसका मतलब यह है कि हम डर गए हैं, नहीं हम डरते नहीं। भारतीय सेना हमारी रक्षा करेगी। हम यहां सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिल टूटा है, लेकिन हिम्मत हारी नहीं है।