पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद देशभर में गुस्से की लहर है। लोगों ने मांग की है कि पाकिस्तान के ऊपर केंद्र सरकार बड़ा एक्शन ले। सरकार ने सिंधु जल संधि निरस्त करने संबंधी कई कदम उठाए हैं। इसी बीच कश्मीर से लौटे महाराष्ट्र के जालना के रहने वाले शख्स ने बड़ा दावा किया है। शख्स का कहना है कि एक संदिग्ध आतंकी ने हमले से एक दिन पहले उससे बात की थी। उसने पूछा था कि क्या तुम हिंदू हो, क्योंकि तुम कश्मीर के रहने वाले नहीं दिखते? शख्स का नाम आदर्श राउत है, जिसने दावा किया है कि संदिग्ध आतंकी के साथ कश्मीर के बैसरन में उसकी मुलाकात एक फूड स्टॉल पर हुई थी।
यह भी पढ़ें:गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में शुरू हुई पानी की किल्लत, सीएम रेखा गुप्ता ने जारी किए ये आदेश
गौरतलब है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने 22 अप्रैल को हमला किया था। हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हुई थी। हमले में कई लोग घायल हुए थे। जांच एजेंसियों ने हमले के बाद 3 आतंकियों के स्केच जारी किए थे। राउत का दावा है कि एक आतंकी का स्केच उससे बात करने वाले शख्स से मेल खा रहा है।
Pahalgam terrorist approached me a day before attack, asked ‘Are you Hindu?’: Tourist
---विज्ञापन---A man from Maharashtra’s Jalna said one of the terrorists behind Pahalgam attack spoke to him a day before April 22nd massacre. He said the suspect approached him at a Pahalgam stall and asked,… pic.twitter.com/T0MaUDnKXI
— Indian Infra & Geopolitics (@INDTechAndInfra) April 30, 2025
घुड़सवारी करने गए थे पहलगाम
राउत के अनुसार 21 अप्रैल को वे पहलगाम में घुड़सवारी करने गए थे। इस दौरान खाने के लिए एक फूड स्टॉल पर रुके थे, तभी एक आदमी ने आकर उनसे कहा कि वे हिंदू हैं क्या? इसके बाद संदिग्ध शख्स अपनी साथी की ओर मुड़ा और कहा कि आज भीड़ कम है। राउत के अनुसार उसकी हरकतें उनको परेशान करने वाली थीं। संदिग्ध की बात का कोई मतलब उनको समझ नहीं आया। राउत ने दावा किया कि स्केच देखने के बाद उनको संदिग्ध का पता लगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, लाखों पैरेंट्स को दी राहत, स्कूलों में मनमानी फीस बढ़ाने पर होगा ये एक्शन
राउत के अनुसार उन्होंने अपने साथ बीते पूरे प्रकरण के बारे में एनआईए को ईमेल कर बता दिया है। मैंने ईमेल में उन्हीं चीजों का उल्लेख किया है, जिनके बारे में पता था। राउत के अनुसार उनको फिलहाल एनआईए से कोई जवाब नहीं मिला है। अगर उनसे संपर्क किया गया तो वे जरूर बातचीत करेंगे।