पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोंक कर रखा दिया। इसे लेकर देशवासियों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान का पुतला जलाया। जांच एजेंसियों ने 3 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इस बीच अनंतनाग की पुलिस ने आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये नकद देने का ऐलान किया है।
अनंतनाग पुलिस ने बुधवार इस कायराना हमले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने में मदद करने वाली किसी भी जानकारी के लिए 20 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। इसे लेकर पुलिस की ओर से फोन नंबर भी जारी किया गया है। ये अनंतनाग एसएसपी का फोन नंबर – 9596777666 और अनंतनाग पीसीआर फोन नंबर – 9596777669 है। साथ में एक ईमेल भी जारी किया गया। इस मोबाइल नंबर और ईमेल पर आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम भी मिलेगा।
यह भी पढे़ं : पाकिस्तान भुगतेगा नतीजा, पानी बंद-रद्द वीजा, 5 कूटनीतिक फैसलों के क्या हैं मायने
#PahalgamTerroristAttack | Anantnag Police has announced a cash reward of Rs 20 lakh for any information leading to the neutralisation of terrorists involved in this cowardly attack. pic.twitter.com/q1goV0Ckd7
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 23, 2025
पश्तो भाषा में बात कर रहे थे आतंकी
आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को अपना निशाना बनाया था और AK 47 से हमला किया। आतंकियों ने गोली मारकर 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि आतंकवादी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे। हमले में दो स्थानीय आतंकी भी शामिल थे।
पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमेटिक स्ट्राइक
पहलगाम अटैक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए गए। भारत सरकार ने पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर दिया। केंद्र सरकार ने डिप्लोमेटिक स्ट्राइक करते हुए वीजा रद्द कर दिया और सिंधु जल समझौते को रोक दिया। साथ ही बीजेपी गुरुवार को पाकिस्तान उच्चायोग के सामने प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढे़ं : ‘बस कुछ ही समय…’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राजनाथ सिंह ने दिए ये बड़े संकेत