---विज्ञापन---

‘मैं जहां भी जाता हूं भारत को अपने साथ लेकर चलता हूं’, गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई

Sundar Pichai: Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई को अमेरिका में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार ग्रहण करते हुए पिचाई ने कहा कि भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां भी जाता हूं, इसे अपने साथ लेकर जाता हूं। गूगल के सीईओ को व्यापार और उद्योग श्रेणी में 2022 के लिए […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 5, 2022 15:10
Share :

Sundar Pichai: Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई को अमेरिका में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार ग्रहण करते हुए पिचाई ने कहा कि भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां भी जाता हूं, इसे अपने साथ लेकर जाता हूं।

गूगल के सीईओ को व्यापार और उद्योग श्रेणी में 2022 के लिए प्रतिष्ठित पद्म भूषण मिला है। पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है। मदुरै में जन्मे पिचाई ने शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को में करीबी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में पुरस्कार प्राप्त किया।

---विज्ञापन---

‘चीन को इससे कोई मतलब नहीं होना चाहिए’, भारत के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास पर बोला अमेरिका

और क्या बोले 50 वर्षीय पिचाई

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद 50 वर्षीय सुंदर पिचाई ने कहा कि मैं इस अपार सम्मान के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का बहुत आभारी हूं। पिचाई ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा कि मुझे आकार देने वाले देश की ओर से इस तरह से सम्मानित किया जाना अविश्वसनीय रूप से सार्थक है।

भारतीय-अमेरिकी ने आगे कहा कि मैं सौभाग्यशाली था कि एक ऐसे परिवार में बड़ा हुआ, जिसने सीखने और ज्ञान को पोषित किया, माता-पिता के साथ जिन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत त्याग किया कि उन्हें अपनी रुचियों का पता लगाने के अवसर मिले।

एलियन अटैक, जहरीले बादल, नए अविष्कार और भी बहुत कुछ; जानें 2023 के लिए बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणियां

पिचाई ने पीएम मोदी की तारीफ की

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हें दो परिवर्तनकारी दशकों में सरकारों, व्यवसायों और समुदायों के साथ साझेदारी करते हुए भारत में अपने निवेश को जारी रखने पर गर्व महसूस हो रहा है।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने उम्मीद जताई कि गूगल भारत में हो रही डिजिटल क्रांति का पूरा इस्तेमाल करेगा।

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Dec 03, 2022 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें