---विज्ञापन---

देश

इंडियन रेलवे की हालत को लेकर केंद्र पर विपक्ष हमलावर; RJD बोली- यातना केंद्र, केजरीवाल बोले- जो ट्रेन नहीं चला सकता…

Indian Railways: भारतीय रेलवे की कथित बिगड़ती हालत को लेकर रविवार को विपक्ष ने केंद्र की सत्ताधारी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष ने कहा कि सरकार ने ट्रेनों के सुचारू रूप से चलने वाले बेड़े को नष्ट कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि एसी और स्लीपर कोच सामान्य […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Jun 18, 2023 13:41
arvind kejriwal, indian railways, delhi cm, indian train condition, rjd, bjp, Odisha Balasore train crash

Indian Railways: भारतीय रेलवे की कथित बिगड़ती हालत को लेकर रविवार को विपक्ष ने केंद्र की सत्ताधारी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष ने कहा कि सरकार ने ट्रेनों के सुचारू रूप से चलने वाले बेड़े को नष्ट कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि एसी और स्लीपर कोच सामान्य डिब्बे से भी बदतर हो गए हैं, आवंटित बर्थ वाले यात्रियों को बैठने या सोने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने (केंद्र सरकार) अच्छी तरह से चल रहे रेलवे के बेड़े को नष्ट कर दिया। आज आप एसी कोच का रिजर्वेशन ले भी लें तो आपको बैठने या सोने के लिए सीट नहीं मिलेगी। एसी और स्लीपर कोच सामान्य से भी बदतर हैं।

---विज्ञापन---

केजरीवाल ने कहा कि वे (केंद्र सरकार) नहीं जानते कि सरकार कैसे चलाना है। वे बिल्कुल नहीं समझते हैं। यह अनपढ़ सरकार है। यह हर क्षेत्र को बर्बाद कर रही है। दिल्ली के सीएम ने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा, ‘जो ट्रेन नहीं चला सकता, वह देश कैसे चलाएगा?

ओडिशा बालासोर हादसे के बाद केंद्र पर हमलावर है विपक्ष

ओडिशा के बालासोर में हाल ही में तीन ट्रेन दुर्घटना में लगभग 290 लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने के बाद रेल मंत्रालय को विपक्षी नेताओं की तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कहा कि ट्रेन के डिब्बों को यात्रियों के लिए ‘यातना केंद्र’ में बदल दिया गया है। राजद के ट्विटर हैंडल पर कहा गया कि एसी, स्लीपर या जनरल.. सभी एक जैसी स्थिति में हैं। आरक्षण होने के बावजूद लोग बैठने और यात्रा करने के लिए मजबूर हैं।

First published on: Jun 18, 2023 01:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.