Opposition Members Suspension : गुरुवार को लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को निलंबित करने के मामले में विपक्षी दल बेहद गुस्से में दिख रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि सरकार अपनी कमियां छिपाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है। पहले निलंबित किए जाने वाले लोकसभा सांसदों की संख्या 14 थी लेकिन डीएमके सांसद एसआर पार्थिबन सदन में थे ही नहीं। बाद में गलती समझ आने पर उनका निलंबन वापस ले लिया गया।
विपक्षी सांसद बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सदन में आकर बयान देने की और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि अगर गिरफ्तार किए गए आरोपी मुसलमान होते और उन्हें पास किसी कांग्रेस सांसद ने दिया होता तो आप भाजपा का रुख देखते। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष को डराना चाहती है और अपनी नाकामियां छिपाने के लिए निलंबित कर रही है। अगर सासद गृह मंत्री से बयान की मांग कर रहे थे तो इसमें गलत क्या है?
#WATCH | On suspension of 15 MPs from the House, JD(U) MP Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "The suspensions have been done for the government to hide its failures. They want to scare the Opposition. You can't govern by creating fear. (Tramadol) If Opposition MPs were demanding a statement… pic.twitter.com/ljVF4yZ5Gh
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 14, 2023
निलंबित की गई डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि भाजपा के जिस सांसद ने आरोपियों को सदन में प्रवेश करने के लिए पास दिया था उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। महुआ मोइत्रा के मामले में बिना जांच पूरी किए उन्हें निष्कासित कर दिया गया था और इस सांसद को निलंबित तक नहीं किया गया। इसे लेकर हमने विरोध जताया तो विपक्षी सांसद ही निलंबित कर दिए गए। यह लोकतंत्र कैसे है?
न पीएम कुछ बोल रहे न ही गृह मंत्री: कार्ति चिदंबरम
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि जो कल हुआ वह सुरक्षा और इंटेलिजेंस की गंभीर असफलता है। हम चाहते हैं कि सरकार सदन में आकर बताए कि कल क्या हुआ था और इसे लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन न तो प्रधानमंत्री और न ही गृह मंत्री कुछ कह रहे हैं। हम इसी बात की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हमारी आवाज दबाने के लिए 15 सांसदों को निलंबित कर दिया गया।
#WATCH | On suspension of 15 MPs from the House, Congress MP Karti Chidambaram says, "What happened yesterday was a colossal security and intelligence failure. We want the government to come and inform the House on what happened yesterday and what are the steps that they are… pic.twitter.com/MGvhwvqRnX
— ANI (@ANI) December 14, 2023
संसद सुरक्षित नहीं तो देश कैसे होगा: अब्दुल खलीक
कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक ने कहा कि जिसे सस्पेंड किया जाना चाहिए था उसे नहीं किया गया। आरोपियों को सदन में आने के लिए पास भाजपा के एक सांसद ने दिया था। सरकार इस तरह निलंबित करके विपक्ष की आवाज को कभी दबा नहीं पाएगी। आज की सरकार पूरी तरह से नाकाम है। गृह मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। अगर संसद ही सुरक्षित नहीं है तो फिर देश कैसे होगा।
#WATCH | On suspension of 15 MPs from the House, Congress MP Abdul Khaleque says, "They didn't suspend the one who should they have, pass was issued by a BJP MP. We demanded that it should be condemned and the Home Minister should answer in the House, he should take moral… pic.twitter.com/wYlNucqkRP
— ANI (@ANI) December 14, 2023
‘पास जारी करने वाला सासंद को गिरफ्तार किया जाए’
डीएमके सांसद टीआर बालू ने निलंबन की कार्रवाई को लेकर कहा कि इन सांसदों ने कुछ भी गलत नहीं किया था। उन्होंने अपनी मांग व्यक्त करते समय संसद के नियमों के अनुसार व्यवहार किया था और इस दौरान न ही उन्होंने किसी असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया था। इन सासंदों को निलंबित किया जाना पूरी तरह से गलत है। असल में पास जारी करने वाले भाजपा सांसद को गिरफ्तार करना चाहिए था।
विरोध करो तो चुप करा देती है सरकार: कपिल सिब्बल
कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि गृह मंत्री को पहले ही सदन में आना चाहिए था। जिस तरह का कल्चर तैयार किया जा रहा है वह हैरान करने वाला है। अगर आप किसी बात का विरोध करते हैं तो आपको चुप करा दिया जाता है। ऐसे में संसद का सदस्य होने का और चर्चा में हमारे शामिल होने का क्या मतलब रह जाता है। सदन में हर मुद्दे पर स्वस्थ विचार-विमर्श होना चाहिए। पहले ऐसा ही हुआ करता था।
#WATCH | On suspension of 15 MPs from the House, Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, "It is shocking and this is the culture that they have developed in this. The moment you oppose something – they don't allow you to speak. If you say something, they will say nothing that you are… pic.twitter.com/QdQdvLuH0N
— ANI (@ANI) December 14, 2023
संसद का सदन भाजपा का पार्टी कार्यालय नहीं: चौधरी
कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि गृह मंत्री को सदन में आकर बयान देना चाहिए। अगर हमें कुछ सवाल पूछने का मौका दिया जाएगा तो हम सवाल पूछेंगे। हम सदन में भागीदारी करते हैं और अपने विचार रखते हैं। हमने एक भी दिन के लिए सदन की कार्यवाही में बाधा नहीं पहुंचाई। सदन भाजपा का पार्टी कार्यालय नहीं है। क्या हमारे पास मांग करने का अधिकार नहीं है लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाता।
#WATCH Delhi: Congress MP Adhir Ranjan Choudhary says, "…At least the Home Minister should come to the House and give a statement. If we (the opposition) are given a chance to ask 2-4 questions we will do that. We participate in the House and present our views. We did not… pic.twitter.com/KHpLXEWAO9
— ANI (@ANI) December 14, 2023
‘निलंबन बताता है कि सरकार की मानसिकता कैसी है’
लोकसभा से निलंबित किए गए सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि हमारी मांग बस इतनी थी कि गृह मत्री संसद में आएं और कल हुए सिक्योरिटी ब्रीच पर बयान दें। इसके लिए सांसदों को निलंबित कर दिया गया। यह बताता है कि इस सरकार की मानसिकता कैसी है। इस सरकार की मानसिकता हिटलर जैसी होती जा रही है जो न तो विपक्ष की बात सुनने के लिए तैयार था और न ही सवालों का जवाब देने के लिए।