---विज्ञापन---

देश

‘सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा तो…’, हंगामा कर रहे सांसदों पर भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला

संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है। SIR समेत तमाम मुद्दों को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जबरदस्त शोर-शराबा हुआ, जिसके चलते कार्यवाही दोपहर तक स्थगित करनी पड़ी। नाराज़ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता ने उन्हें सरकारी संपत्ति नष्ट करने के लिए नहीं चुना है और यदि स्थिति नहीं सुधरी तो निर्णायक फैसले लेने होंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 18, 2025 13:20
OM Birla
लोकसभा में सांसदों को ओम बिड़ला ने दी चेतावनी

SIR समेत तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है और संसद में भी जबरदस्त हंगामा हो रहा है। सदन की कार्यवाही लगातार स्थगित हो रही है। सोमवार को जब लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू किया तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराज़ हो गए और हंगामा कर रहे सांसदों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी।

विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद सदन को संबोधित करते हुए ओम बिरला ने कहा, “जिस ताकत से आप नारे लगा रहे हैं, उसी ताकत से अगर आप सवाल भी पूछेंगे तो यह देश की जनता के लिए फायदेमंद होगा। जनता ने आपको सरकारी संपत्ति नष्ट करने के लिए नहीं भेजा है और मैं आपसे अनुरोध करता हूं तथा आपको चेतावनी देता हूं कि किसी भी सदस्य को सरकारी संपत्ति नष्ट करने का विशेषाधिकार नहीं है।”

---विज्ञापन---

उन्होंने सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे ऐसा करते रहे तो उन्हें कुछ “निर्णायक निर्णय” लेने पड़ेंगे। बिरला ने सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप सरकारी संपत्ति को नष्ट करने की कोशिश करेंगे तो मुझे कुछ निर्णायक फैसले लेने होंगे और देश की जनता आपको देखेगी। कई विधानसभाओं में ऐसी घटनाओं के लिए सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मैं आपको फिर से चेतावनी देता हूं, सरकारी संपत्ति को नष्ट करने की कोशिश न करें। यह मेरा आपसे अनुरोध है।

विपक्षी सांसदों के जबरदस्त हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा की भी कार्यवाही हंगामे के बाद दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोनों ही सदनों के सांसद संसद परिसर में प्रदर्शन करते दिखाई दिए, जिसके कई वीडियो सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें : संसद में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम रहेगा आज का दिन, अतंरिक्ष में भारत की ताकत बढ़ाने पर होगी चर्चा

‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं। सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत हुई है। मंगलवार को औरंगाबाद से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने इस यात्रा की शुरुआत की। एक तरफ जहां कांग्रेस के तमाम नेता बिहार में राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं, वहीं अन्य सहयोगी दल संसद में जबरदस्त हंगामा कर रहे हैं।

First published on: Aug 18, 2025 01:20 PM

संबंधित खबरें