---विज्ञापन---

देश

‘ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 AF-16 और JF 17 विमान किए ध्वस्त’, वायुसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा

Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और हवाई सुविधाओं को हमारी सेना ने नष्ट किया हैं. पाकिस्तान ने कहा हमारे 15 जेट गिरे लेकिन क्या उनके पास कोई तस्वीर है? वे लोग अपनी मनोहर कहानियों में जी रहे हैं तो वह जी सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 3, 2025 16:02
OPERATION SINDOOR

Operation Sindoor: वायु सेना के प्रमुख एयर मार्शल चीफ अमर प्रीत सिंह ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि हमने पाकिस्तान के पांच एफ-16 और जेएफ 17 विमान को ध्वस्त कर दिया था. उन्होंने कहा कि उनके सेना ने हमारे 15 जेट तबाह किए हैं लेकिन क्या उनके पास इसके लिए कोई सबूत है? जैसे हमने तस्वीरें दिखाई, उन्होंने कोई सबूत क्यों नहीं दिए. पाकिस्तानी सेना अपनी मनोहर कहानियों में खुश है शायद उन्हें अपने लोगों को यही दिखाना होगा. वायुसेना प्रमुख ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है.

93वें वायुसेना उत्सव की तैयारियां तेज

भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपना 93वां वायुसेना उत्सव मनाने वाला है. इसके लिए जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. उत्सव के लिए हिंडन एयर बेस पर परेड, राफेल शो, सुखोई का प्रदर्शन और 18 इनोवेशन का प्रदर्शन किया जाएगा. सेना के इस उत्सव में Operation Sindoor का प्रदर्शन किया जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान के पेशावर में बम ब्लास्ट से 9 की मौत; 4 घायल

‘पाकिस्तान मनोहर कहानियों में जी रहा’- एपी सिंह

एयर चीफ अमर प्रीत सिंह ने आज ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हुई तबाही का ब्यौरा देते हुए कहा कि उन्होंने कहा हमारे इतने जेट गिराएं लेकिन हमने कुछ नहीं कहा, हम अब भी कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि हमें पता है कि उन्हें भी तो अपने लोगों को कोई मनोहर कहानी सुनानी होगी. आर्मी द्वारा चलाया गया 3 से 4 दिन के इस ऑपरेशन में हमने सटीक हमले किए और हमारे टारगेट बिल्कुल सही थे. हमारे एयरक्राफ्ट पाकिस्तान के अंदर 300 किलोमीटर तक पहुंचे थे. हमारी तीनों सेनाओं ने मिलकर इस ऑपरेशन को चलाया है जो बेहतरीन तालमेल का उदाहरण है.

---विज्ञापन---

पाकिस्तान को जमीन-आसमान पर हुआ नुकसान

पाकिस्तान को जमीन और आसमान दोनों से ही नुकसान हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तानी सेना के चार जगहों पर रडार, 2 जगहों पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 2 रनवे, तीन जगहों पर हैंगर और 4 से 5 F16 और SAM सिस्टम को नष्ट कर दिया है. एयरचीफ मार्शल बोले हमारे पास एक लंबी दूरी वाला स्ट्राइक का सबूत है. हमारे पास 4-5 एफ-16 और जे-10 क्लास के विमानों का नुकसान होने के सबूत है. अगर इस तरह आंकड़ा निकाला जाए तो पाकिस्तान के कुल 9 से 10 विमानों को नुकसान हुआ होगा.

ये भी पढ़ें-‘भारत आत्मनिर्भर, किसी दबाव में नहीं झुकेगा, ट्रंप टैरिफ भी बेअसर

First published on: Oct 03, 2025 02:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.