---विज्ञापन---

देश

Operation Sindoor: एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर का अपडेट, यात्रा से पहले देखें एडवाइजरी

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के दौरान देशभर के 27 एयरपोर्ट को बंद करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश 10 मई तक के लिए दिया गया है। इसके साथ ही कई एयरलाइंस ने एडवाइजरी भी जारी की है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 9, 2025 07:42
Operation Sindoor

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयरलाइंस समेत कई एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय से करीब तीन घंटे पहले अपने-अपने एयरपोर्ट पर पहुंचें। अगर आप भी इस समय यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले एयरलाइंस की नई एडवाइजरी देख लें।

इंडिगो की एडवाइजरी

बढ़ते तनाव को देखते हुए इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लिखा गया है कि ‘इस असाधारण समय में, सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं के लिए यात्री ज्यादा समय लेकर चलें।’ एयरलाइन ने आगे लिखा गया कि ‘हम आपकी समझदारी और सहयोग की सराहना करते हैं।’

---विज्ञापन---

अकासा की एडवाइजरी

अकासा एयर ने लिखा कि ‘भारत में सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें, जिससे चेक-इन और बोर्डिंग सही से हो सके।’ आगे लिखा गया कि ‘साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आप एयरपोर्ट में एंट्री के लिए फोटो और पहचान पत्र साथ लेकर आएं।’ एयरलाइन ने बताया कि ‘आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले 1 हैंड बैग को ले जाने की इजाजत होगी।’

एयर इंडिया ने क्या कहा?

इसके अलावा, एयर इंडिया ने भी एक्स पर पोस्ट किया। इसमें लिखा गया कि ‘एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के बारे में पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने एयरपोर्ट पर निर्धारित समय से तीन घंटे पहले पहुंचें। प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है।’

स्पाइसजेट का पोस्ट

स्पाइसजेट ने लिखा कि ‘हम अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे बीसीएएस दिशानिर्देशों के अनुसार प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें, जिससे समय पर सुरक्षा जांच और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके।’


ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना में दो फाड़! कौन हैं साहिर शमशाद मिर्जा? आसिम मुनीर के बाद बन सकते हैं PAK के नए सेना प्रमुख

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: May 09, 2025 06:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें