BJP MPs Absent In Lok Sabha : देश में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। मोदी सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल पेश किया। इसके लिए भाजपा ने व्हिप जारी किया था कि पार्टी के सभी सांसद सदन में मौजूद रहेंगे। इसके बावजूद भाजपा के 11 सांसद गायब रहे। अब पार्टी व्हिप उल्लंघन पर गैरहाजिर सांसदों को नोटिस जारी करेगी।
आपको बता दें कि एनडीए सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए गए वन नेशन वन इलेक्शन बिल के पक्ष में सिर्फ 269 वोट पड़े। इसके बाद कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब केंद्र साधारण बहुमत हासिल नहीं कर पा रहा है तो फिर उसे दो तिहाई वोट कैसे मिलेंगे?
यह भी पढ़ें : One Nation One Election: इन देशों में पहले से लागू है ये व्यवस्था, भारत में भी हो चुके हैं एकसाथ चुनाव
केंद्रीय मंत्री भी नहीं पहुंचे सदन
भाजपा के 11 सांसदों के साथ एनडीए के घटक दलों में जनसेना पार्टी से सांसद वल्लभनेनी बालाशोरी भी सदन नहीं पहुंचे। सदन से गायब रहने वाले सांसदों में केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा से गैरहाजिर सांसदों के इस रवैये से बीजेपी हाईकमान नाराज है। बीजेपी अब पार्टी के इन सासंदों को व्हिप के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी करेगी और उनसे जवाब मांगेगी।
यह भी पढ़ें : संसद में कैसे पास होगा एक राष्ट्र एक चुनाव बिल? यहां समझें वोटों का पूरा गणित
बीजेपी के ये सांसद रहे गैरहाजिर
नितिन गडकरी
ज्योतिरादित्य सिंधिया
गिरिराज सिंह
शांतनु ठाकुर
जगदंबिका पाल
बी राघवेंद्र
विजय बघेल
उदय राजे भोंसले
भागीरथ चौधरी (पीएम के कार्यक्रम में मौजूद थे राजस्थान में )
जागरनाथ सरकार
जयंत रॉय