Tamil Nadu Tirupur News : तमिलनाडु के तिरुप्पुर शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चाकू की नोक पर 27 साल की महिला के साथ रेप किया गया। इस मामले में पुलिस ने बिहार के तीन मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने महिला के पति को बांधकर रखा था और उसके बच्चे का गला काटने की धमकी दी थी।
तिरुप्पुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) यादव गिरिश ने बताया कि पीड़ित ओडिशा की रहने वाली है। वह अपने परिवार के साथ 17 फरवरी को तिरुप्पुर रेलवे स्टेशन के पास आरोपियों से मिली थी। परिवार के लोग लोकल गारमेंट फैक्ट्रियों में काम करते थे, वे काम से खुश नहीं थे। परिवार वापस ओडिशा जाने की सोच रहा था। आरोपियों ने परिवार को अपनी फैक्ट्री में काम देने का झूठा वादा कर अपने कमरे में बुलाया। उन्होंने रात में महिला के पति को रस्सी से बांध दिया और चाकू दिखाकर महिला के साथ रेप किया। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके बच्चे का गला काटने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें : हैवानियत: गर्भवती महिला को चलती ट्रेन से फेंका, लेडीज कोच में दर्शक बने यात्री
महिला और उसके पति ने मंगलवार की शाम को तिरुप्पुर नॉर्थ ऑल-वुमन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद नदीम, मोहम्मद दानिश और एक 17 साल के लड़के को गिरफ्तार कर लिया। महिला को तिरुप्पुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना उस समय हुई है जब तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में एक 17 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसमें 7 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना से पूरे राज्य में लोगों में गुस्सा व्याप्त है। AIADMK ने मंगलवार को स्कूलों और कॉलेजों में बढ़ते रेप जैसे अपराधों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। PMK पार्टी के संस्थापक डॉ. एस रामादास ने इस घटना पर कहा कि तमिलनाडु में एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब महिलाओं के खिलाफ अपराध नहीं होते। पुलिस और अधिकारियों को कब समझ में आएगा कि उनका पहला काम इन अपराधों को रोकना है, न कि गिरफ्तारियों पर गर्व करना?
यह भी पढ़ें : 5 मिनट में 7 लोगों की मौत, एक चूक से आग की लपटों से घिरा अस्पताल, पढ़ें तमिलनाडु में हादसे की इनसाइड स्टोरी
द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम (DMK) नेता और राज्य कानून मंत्री सेवुगन रघुपति ने कहा कि हमारी सरकार में पीड़ितों में शिकायत करने का विश्वास बढ़ा है, जबकि AIADMK के राज में यौन हिंसा के पीड़ित डर के मारे शिकायत नहीं करते थे और FIR दो हफ्ते बाद दर्ज होती थी।