Odisha Weather Updates Lightning Strikes: ओडिशा में आकाशीय बिजली का कहर बरपा है। राज्य के 6 जिलों में शनिवार को 2 घंटे में 61 हजार बार बिजली गिरी, जिससे अलग-अलग जगहों पर 10 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी भुवनेश्वर में सबसे ज्यादा आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई।
भुवनेश्वर और इसके आस-पास के इलाकों में शनिवार दोपहर बाद गरज के साथ लगातार बारिश जारी रही। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (OSDMA) ने बताया कि शाम 5.30 बजे तक करीब 61 हजार बार से अधिक बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं।
Total lightning strikes across Odisha till 5.30pm today (2nd September ) are:
1. CC : 36,597
2. CG : 25,753@mcbbsr @SRC_Odisha @SecyChief @PradeepJenaIAS @satyabrata1967 pic.twitter.com/ewpOuzlOQi— OSDMA Odisha (@osdmaodisha) September 2, 2023
---विज्ञापन---
ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी गई कि शनिवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए। बताया गया कि अंगुल में 01, बोलांगीर में 02, बौध में 01, जगतसिंहपुर में 01, ढेंकनाल में 01 और खोरधा में 04 लोगों की मौत की सूचना आई है।
इससे पहले मई में, ओडिशा के नयागढ़ जिले में बिजली गिरने की घटना सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक, जिले के सरनाकुला इलाके में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी।
अगले चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, भुवनेश्वर और कटक शहरों समेत ओडिशा के तटीय क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हुई। IMD ने अगले चार दिनों में ओडिशा के अलग अलग हिस्सों में इसी तरह की स्थिति की आशंका जताई है।
Today (02.09.2023), 10 persons died & 3 persons injured in 6 districts due to lightning.
Angul -01,
Bolangir -02,
Boudh- 01,
Jagatsinghpur -01, Dhenkanal -01, and
Khordha – 04 (& 03 injured) pic.twitter.com/UVw9cUNbrC— SRC, Govt of Odisha (@SRC_Odisha) September 2, 2023
बताया गया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने मानसून को सक्रिय कर दिया है जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है। भुवनेश्वर और कटक में दोपहर में 90 मिनट में 126 मिमी और 95.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने लोगों को आंधी तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी पर भी बना हुआ है, जबकि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में 3 सिंतबर के आसपास एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है।