Odisha Train Tragedy: ओडिशा ट्रेन हादसे में घायलों को ले जा रही एक बस बंगाल के मेदिनीपुर में एक पिक-अप वैन से टकरा गई। इसके बाद मेदिनीपुर में नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। बताया गया है कि बस में सवार कई लोगों के चोटें आई हैं। सभी को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ट्रेन हादसे में घायल हैं बंगाल के कई लोग
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के बालासोर से तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं। हादसे में पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के भी कई लोग घायल हुए हैं। इन्हीं घायल यात्रियों समेत अन्य लोगों को बस मेदिनीपुर लेकर जा रही थी। बताया गया है कि रास्ते में बस की एक पिकअप वैन से आमने-सामने की टक्कर हो गई। घायल यात्रियों को इलाज के लिए बंगाल के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है।
सभी को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया
बस में सवार कई लोगों को चोटें आने की आशंका है। पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाल कर पश्चिम बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में भेजा है। बता दें कि कोलकाता-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शुक्रवार रात ओडिशा के बालासोर में टकरा गई थीं। हादसे में अभी तक 290 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
राहत कार्य में लगी हैं ये टीमें
हादसा कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण और भुवनेश्वर से 170 किलोमीटर उत्तर में ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब सात बजे हुआ। बचाव अभियान में एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स, अग्निशमन इकाइयों और अन्य स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं।