Odisha Health minister Naba Das death case: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास के हत्यारे ASI गोपाल दास ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सोमवार को मीडिया को दिए बयान में क्राइम ब्रांच के एडीजी अरुण बोथरा ने कहा, आरोपी (गोपाल दास) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फॉरेंसिक और साइबर एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया गया है। हमारी कोशिश होगी कि आरोपियों को ज्यादा से ज्यादा सजा मिले।
सुबह राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, गोपाल दास को नौकरी से निकाला दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने उसे बर्खास्त करने की पुष्टि की। इससे पहले आज सुबह ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और सीएम नवीन पटनायक नबा दास को उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
और पढ़िए – तालिबान कमांडर ने ली मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी, इस्लामाबाद में हाई अलर्ट
Odisha Health minister Naba Das death case | The accused (Gopal Das) has confessed to his crime. Forensic and cyber experts have been called for investigation. We will try to get the maximum possible punishment for the accused: Crime Branch ADG, Arun Bothra pic.twitter.com/Kbq251sOzH
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 30, 2023
माह से अपने घर ही नहीं गया था
इससे पहले पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि गोली मारने वाला ASI गोपाल दास पिछले 5 माह से अपने घर ही नहीं गया था। इतना ही नहीं वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है और वह इसके लिए दवा भी लेता था। पुलिस को गोपाल दास की पत्नी जयंती दास ने पूछताछ में यह बातें बताई थी। नबा दास को झारसुगुडा जिले के ब्रजराजनगर के पास गोली मारी गई। मंत्री अपनी कार से उतरे थे की सामने से एएसआई ने कई राउंड गोली चला दी थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें