Odisha Violence: ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती से पहले एक मोटरसाइकिल रैली के दौरान बुधवार को हुई हिंसा में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा के बाद संबलपुर जिले के सभी छह थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। घटना के बाद संबलपुर में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं।
हिंसा तब भड़की जब हनुमान जयंती से दो दिन पहले निकाली गई मोटरसाइकिल रैली पर पथराव किया गया। ओडिशा में महा विशुव संक्रांति मनाया जाता है, जो इस वर्ष 14 अप्रैल को है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोगों को रैली पर पथराव करते दिखाया गया।
Odisha | A case has been registered and 40 people have been detained till now. Three police officials have got injured. Today a flag march will be conducted in the area. Patrolling will be done and a meeting will be also conducted to maintain law & order in the area. Force has… pic.twitter.com/q0rL2lIdur
— ANI (@ANI) April 13, 2023
---विज्ञापन---
संबलपुर के एसपी बी गंगाधर ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और अब तक 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। आज क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जाएगा। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग की जाएगी और बैठक भी की जाएगी। इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है।
हिंसा के दौरान दुकानों और बाइक्स में लगाई आग
हिंसा के दौरान एक अस्थायी दुकान और कई दोपहिया वाहनों में आग लगा दी गई, जबकि कई कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना के बाद एडिशनल एसपी तपन के मोहंती ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त बल की तैनाती की गई है।
यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस बल के बाहर कोई और भी घटना में घायल हुआ है, मोहंती ने कहा कि जांच चल रही है और फिलहाल इससे ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है।
Internet services suspended, Section 144 imposed in Odisha’s Sambalpur district after violence erupted during a motorbike rally on the occasion of Hanuman Jayanti Sobhayatra yesterday: District Administration
— ANI (@ANI) April 13, 2023
सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट और सब-कलेक्टर, सदर संबलपुर, प्रवासी चंद्र दंडसेबना ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि दो से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। बताया गया कि घायल पुलिसकर्मियों में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और दो निरीक्षक शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।