Odisha Train Accident Live Updates: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम भीषण ट्रेन हादसा हुआ। इस हादसे में मृतकों की संख्या 290 पहुंच चुकी है। एक हजार से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। साउथ इस्टर्न रेलवे ने तकरीबन 650 लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया है। इस हादसे की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। राहत-बचाव काम के लिए सेना को उतार दिया गया है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों से भी मुलाकात की। तमिलनाडु और ओडिशा में शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है।
Live Updates…
- ओडिशा ट्रेन हादसे में दुर्घटनास्थल और घायलों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हादसा विचलित करने वाला है। जांच के बाद हादसे के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
#WATCH | "It's a painful incident. Govt will leave no stone unturned for the treatment of those injured. It's a serious incident, instructions issued for probe from every angle. Those found guilty will be punished stringently. Railway is working towards track restoration. I met… pic.twitter.com/ZhyjxXrYkw
— ANI (@ANI) June 3, 2023
---विज्ञापन---
- ओडिशा ट्रेन हादसे में पश्चिम बंगाल के कई लोग घायल हुए हैं। इन्हीं घायल यात्रियों समेत अन्य लोगों को लेकर बस मेदिनीपुर जा रही थी। बताया गया है कि रास्ते में बस की एक पिकअप वैन से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
- ओडिशा ट्रेन हादसे को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गईहै। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भुवनेश्वर और ओडिशा से हवाई किराए में किसी भी तरह वृद्धि न की जाए। एयरलाइंस इसकी निगरानी करे। साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि घटना के कारण उड़ानों का कोई रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण शुल्क न वसूला जाए।
- पश्चिम बंगाल सरकार ने बालासोर रेल दुर्घटना में मरने वाले राज्य के लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और मामूली चोटों वाले लोगों को 50 हजार दिए जाएंगे।
- पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ट्रेन हादसे पर दुख जाहिर किया है। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी गहरी संवेदना जताई है।
- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ओडिशा हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम को शोक संदेश भेजा है। तुर्किए ने भी शोक जताया है।
- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ तकनीकी कारण से ये घटना हुई है। रेल विभाग ने इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ओडिशा में हुई घातक ट्रेन दुर्घटना पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संदेश में अपनी संवेदना व्यक्त की: भारत में रूसी दूतावास
उन्होंने अपने संदेश में लिखा: "इस दुखद दुर्घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को… pic.twitter.com/xPcOfReLdC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
- रेलवे के अनुसार, मृतकों का आंकड़ा 261 पहुंच गया है। घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है।
- ट्रेन हादसे को लेकर जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने पीएम नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है।
- ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।
#BalasoreTrainAccident | I am deeply saddened by the news of the loss of many precious lives and the injuries in the train accident in the State of Odisha. On behalf of the Government of Japan and people, I would like to express our heartfelt condolences to those who lost their… pic.twitter.com/NiUj6cDNYs
— ANI (@ANI) June 3, 2023
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बालासोर के लिए रवाना हुई।
- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर के एक अस्पताल पहुंचकर बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/iPP5SGAZFe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
- तमिलनाडु के प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए जाएंगे। ये ऐलान सीएम स्टालिन ने किया।
- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने बालासोर के अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
- बालासोर रेल हादसे के बाद ट्रेन में मौजूद कुछ लोगों को लेकर एक ट्रेन हावड़ा स्टेशन पहुंची।
Ministry of Railways issues helpline numbers in the wake of #BalasoreTrainAccident in Odisha. pic.twitter.com/TAgVrZBbRh
— ANI (@ANI) June 3, 2023
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे। पहले वे बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे।
- बालासोर हादसे के बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन पर एम्बुलेंस और चिकित्सा कैंप की स्थापना की गई।
- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बालासोर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे। घायलों की मदद के लिए लोग जिला अस्पताल में रक्तदान करने पहुंच रहे हैं।
#WATCH यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है। मैं स्थानीय लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने रातभर लोगों को बचाया। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बालासोर#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/gHpQ2YODPI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
- एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने बताया कि NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं। घटना के सवा घंटे के अंदर हमारी पहली टीम वहां पहुंच गई थी। बचाव अभियान में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं।
- ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि अब तक 238 लोगों की मृत्यु हुई है, लगभग 900 लोग घायल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
- केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना है। हाई लेवल जांच कमेटी का गठन किया गया है।
#WATCH ओडिशा: बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा 238 हो गया है, लगभग 900 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान चल रहा है। वीडियो दुर्घटना स्थल पर ड्रोन कैमरे से लिया गया है। pic.twitter.com/O5jIdZwNHL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
- बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओडिशा ट्रेन हादसे में कई लोगों की मृत्यु हुई। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है उनके लिए मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।
- बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बालासोर जिला अस्पताल पहुंचे।
- NCP नेता अजीत पवार ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, रेल विभाग को इसकी जांच कर जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। रेलवे को यात्रियों की जान को अहमियत देनी चाहिए। पहले रेल मंत्री ऐसे रेल हादसों पर इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब कोई बोलने को तैयार नहीं।
- तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, शिव शंकर और अंबिल महेश चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम मौजूदा स्थिति की जानकारी लेने के लिए वहां जा रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की है।
#WATCH अब तक 900 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है। 233 लोगों के शव बरामद हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। NDRF, ODRAF और दमकल विभाग अब भी बोगी को काटने और लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं: ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना, भुवनेश्वर
(वीडियो: I & PR… pic.twitter.com/8QbGOWENjB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
ऐसे हुआ हादसा
हादसा शुक्रवार की शाम करीब 7.20 बजे बालासोर के बहनगा बाजार स्टेशन के पास हुआ। रेलवे के मुताबिक, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा स्टेशन के पास डिरेल हो गई थी। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलटे। तभी दूसरी तरफ से आ रही कोलकाता-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन की भी कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। ये बोगियां दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गईं। कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं। कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई के रास्ते पर थी।
यह भी पढ़ें: Odisha Train Accident: मेरी आंख लग गई, तभी, ओडिशा में ट्रेन हादसे के चश्मदीदों ने सुनाया आंखों देखा हाल