---विज्ञापन---

Odisha Train Accident: ‘मेरी आंख लग गई, तभी…’, ओडिशा में ट्रेन हादसे के चश्मदीदों ने सुनाया आंखों देखा हाल

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को तीन ट्रेनों के टकराने से बड़ा हादसा हो गया। बहनागा स्टेशन के पास दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की भयंकर टक्कर हुई। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस (12864) की मालगाड़ी से टक्कर हुई, इसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में 30 यात्रियों […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 3, 2023 00:01
Share :
Odisha Train Accident
Odisha Train Accident

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को तीन ट्रेनों के टकराने से बड़ा हादसा हो गया। बहनागा स्टेशन के पास दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की भयंकर टक्कर हुई। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस (12864) की मालगाड़ी से टक्कर हुई, इसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई।

इस जोरदार टक्कर में 30 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 150 से ज्यादा घायल हुए हैं। घटनास्थल पर तलाशी और बचाव अभियान जारी है। इस हादसे की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं। कई तस्वीरों में दिखा है कि ट्रेन के पलटने के बाद कई लोग एक-दूसरे के नीचे दब गए। कुछ चश्मदीदों ने मीडिया से बातचीत में आंखों देखा हाल सुनाया है।

जब गाड़ी पलटी तो मेरी नींद टूट गई 

एक चश्मदीद ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मेरी आंख लग गई थी। उसी टाइम जब गाड़ी पलटी तो मेरी नींद टूट गई। दस से पंद्रह लोग मेरे ऊपर आकर गिर गए। जब बचाव कार्य शुरू हुआ तो मैं सबके नीचे दबा हुआ था। मेरे हाथ और गर्दन में चोट आई है। जब मैं ट्रेन की बोगी से बाहर आया तो भयानक नजारा दिखा। लोगों के हाथ-पैर टूटे हुए तो किसी का चेहरा बिगड़ा हुआ था। मैं यहीं आकर बैठ गया।

वहीं कोरोमंडल एक्सप्रेस से यात्रा करने वाली एक यात्री ने कहा- “मैं कोरामंडल से लौट रही थी। ट्रेन के वाशरूम से बाहर निकली तो देखा कि ट्रेन पूरी टेढ़ी हो गई। संतुलन बिगड़ने से मैं खुद को संभाल नहीं पाई। पूरा सामान इधर-उधर हो गया था। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरे पड़े। कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है।

हैल्पलाइन नंबर जारी

1. सिकंदराबाद
040 – 27788516

2. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
0866 – 2576924

3. राजमुंदरी रेलवे स्टेशन

0883 – 2420541

4. रेनीगुंटा रेलवे स्टेशन
9949198414.

5. तिरुपति रेलवे स्टेशन
7815915571

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 02, 2023 11:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें