नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को तीन ट्रेनों के टकराने से बड़ा हादसा हो गया। बहनागा स्टेशन के पास दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की भयंकर टक्कर हुई। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस (12864) की मालगाड़ी से टक्कर हुई, इसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई।
इस जोरदार टक्कर में 30 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 150 से ज्यादा घायल हुए हैं। घटनास्थल पर तलाशी और बचाव अभियान जारी है। इस हादसे की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं। कई तस्वीरों में दिखा है कि ट्रेन के पलटने के बाद कई लोग एक-दूसरे के नीचे दब गए। कुछ चश्मदीदों ने मीडिया से बातचीत में आंखों देखा हाल सुनाया है।
जब गाड़ी पलटी तो मेरी नींद टूट गई
एक चश्मदीद ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मेरी आंख लग गई थी। उसी टाइम जब गाड़ी पलटी तो मेरी नींद टूट गई। दस से पंद्रह लोग मेरे ऊपर आकर गिर गए। जब बचाव कार्य शुरू हुआ तो मैं सबके नीचे दबा हुआ था। मेरे हाथ और गर्दन में चोट आई है। जब मैं ट्रेन की बोगी से बाहर आया तो भयानक नजारा दिखा। लोगों के हाथ-पैर टूटे हुए तो किसी का चेहरा बिगड़ा हुआ था। मैं यहीं आकर बैठ गया।
#WATCH | Balasore, Odisha: A passenger who was in one of the derailed trains tells about the moment when the horrific train accident took place leaving hundreds injured so far. pic.twitter.com/z9MWc0T5mA
— ANI (@ANI) June 2, 2023
वहीं कोरोमंडल एक्सप्रेस से यात्रा करने वाली एक यात्री ने कहा- “मैं कोरामंडल से लौट रही थी। ट्रेन के वाशरूम से बाहर निकली तो देखा कि ट्रेन पूरी टेढ़ी हो गई। संतुलन बिगड़ने से मैं खुद को संभाल नहीं पाई। पूरा सामान इधर-उधर हो गया था। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरे पड़े। कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है।
हैल्पलाइन नंबर जारी
1. सिकंदराबाद
040 – 27788516
2. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
0866 – 2576924
3. राजमुंदरी रेलवे स्टेशन
0883 – 2420541
4. रेनीगुंटा रेलवे स्टेशन
9949198414.
5. तिरुपति रेलवे स्टेशन
7815915571
Edited By