Nitin Nabin property detail: देश की सबसे बड़ी पार्टी BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के पास सिर्फ 35 हजार रुपये कैश है. अलग-अलग बैंकों में नितिन नबीन के 7 बैंक अकाउंट हैं. बैंक अकाउंट में 7 लाख रुपए, दूसरे बैंक अकाउंट में 10 लाख रुपए, तीसरे बैंक अकाउंट में 90 हजार, चौथे बैंक अकाउंट में 5 लाख रुपए, पांचवें बैंक के अकाउंट में 12 लाख रुपए, छठे बैंक अकाउंट में 10 लाख रुपए और सातवें बैंक अकाउंट में 5 लाख रुपए हैं. नितिन नबीन के पास एक एचडीएफसी और तीन एलआईसी की जीवन बीमा पॉलिसियां हैं. एक पॉलिसी 2 लाख की है, एक 90 हजार की और दो 50-50 हजार रुपये की हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं BJP के नए बॉस नितिन नबीन? बिहार के मंत्री बने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष, PM मोदी ने दी बधाई
नितिन नबीन के पास कितनी संपत्ति?
12वीं पास नितिन नबीन के पास तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. नितिन नबीन के ऊपर 56 लाख रुपए से ज्यादा की देनदारियां भी हैं. इसके अलावा के पास 25 लाख की इनोवा क्रिस्टा और 13 लाख की स्कॉर्पियो है. हल्फनामे के अनुसार नितिन नबीन के पास 64 हजार रुपए की सोने की अंगूठी और 76 हजार रुपए की सोने की चैन भी है. 45 साल के नितिन नबीन के खिलाफ पांच क्रिमिनल केस भी हैं, जिनके बारे में डिटेल हल्फनामे में दर्ज है.
हर चुनाव में बढ़ती गई नितिन नबीन की संपत्ति
नितिन नबीन की संपत्ति में हर चुनाव के बाद तगड़ा इजाफा देखने को मिला है. बिहार में 2010 में हुए चुनाव से पहले दिए हल्फनामे के मुताबिक नितिन नबीन की संपत्ति करीब 6 लाख रुपये थी और एक लाख रुपए देनदारी थी. 2015 में नितिन नबीन की संपत्ति बढ़कर एक करोड़ 44 लाख रुपए से अधिक हो गई. देनदारियां भी 10 लाख रुपये की थीं. 2020 के चुनाव में संपत्ति बढ़कर एक करोड़ 72 लाख रुपये हो गई. देनदारियां सिर्फ 24 हजार रुपए की थीं. 2025 में संपत्ति बढ़कर तीन करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई, जबकि देनदारियां 56 लाख रुपये से ज्यादा हैं. 2020 के बिहार के विधानसभा चुनाव के दौरान भी नितिन नबीन पर पांच क्रिमिनल केस थे.
यह भी पढ़ें: यूपी BJP अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी का नाम आगे क्यों? कौन-कौन से दावेदार रेस से हो सकते हैं बाहर










