---विज्ञापन---

ISRO के 9 वैज्ञानिकों को मिलेगा 25 लाख रुपये का इनाम, सरकारी स्कूल में पढ़े हैं 6 साइंटिस्ट

MK Stalin Announces Cash Reward Nine ISRO Scientists: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। सीएम स्टालिन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष के. सिवन सहित तमिलनाडु के 9 अंतरिक्ष वैज्ञानिकों में से प्रत्येक के लिए 25 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। उनका कहना […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 3, 2023 00:35
Share :
MK Stalin announces 25 lakh each to nine ISRO scientists from Tamil Nadu
MK Stalin announces 25 lakh each to nine ISRO scientists from Tamil Nadu

MK Stalin Announces Cash Reward Nine ISRO Scientists: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। सीएम स्टालिन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष के. सिवन सहित तमिलनाडु के 9 अंतरिक्ष वैज्ञानिकों में से प्रत्येक के लिए 25 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। उनका कहना है कि वैज्ञानिकों ने अपने योगदान से राज्य और देश को गौरवान्वित किया है।

स्कॉलरशिप प्रोग्राम की भी घोषणा

स्टालिन ने सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए 7.5% आरक्षण के तहत सरकार से वित्तीय सहायता के साथ स्नातक की पढ़ाई करने वाले 9 इंजीनियरिंग छात्रों के लिए एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम की भी घोषणा की। खास बात यह है कि नौ छात्रवृत्तियों का नाम तमिलनाडु के 9 प्रसिद्ध इसरो वैज्ञानिकों के नाम पर रखा जाएगा। इसमें ट्यूशन और हॉस्टल फीस शामिल होगी। स्टालिन ने कहा कि एक विशेषज्ञ पैनल छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। इसके लिए 10 करोड़ का एक कॉर्पस फंड स्थापित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

सरकारी स्कूल में पढ़े हैं 6 वैज्ञानिक

स्टालिन ने ट्वीट कर कहा- डॉ. के. सिवन, डॉ. मयिलसामी अन्नादुराई, डॉ. वी. नारायणन, थिरु. ए. राजाराजन, एम. शंकरन, जे. असीर पैकियाराज, एम. वनिता, निगार शाजी और डॉ. वीरमुथुवेल ने भारत और तमिलनाडु को गौरवान्वित किया है। सरकार इन वैज्ञानिकों में से प्रत्येक को उनकी अपार प्रतिभा और उपलब्धियों को पहचानते हुए 25 लाख रुपये का पुरस्कार दे रही है।

चेन्नई में अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी में एक समारोह के दौरान स्टालिन ने वैज्ञानिकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें न केवल मुख्यमंत्री के रूप में बल्कि एक तमिल के रूप में भी गर्व है। इन 9 में से 6 वैज्ञानिकों ने तमिलनाडु के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 03, 2023 12:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें