---विज्ञापन---

NIA रेड पर अब्दुल वाहिद शेख बोले- मेरे घर से कुछ नहीं मिला, सरकार से विनती है, बेगुनाह लोगों को न फंसाया जाए

अब्दुल वाहिद ने कहा कि मैं और मेरे वकील ने एनआईए की टीम से विनती की है कि जिस तरह से 2006 में एटीएस ने फंसाया था, उस तरह से जब कुछ नही मिला है तो न फंसाया जाए।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 11, 2024 16:04
Share :
NIA Raid (Image Credit- Google)
NIA Raid (Image Credit- Google)

NIA raid: (राहुल पांडे)। 7/11 मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले के बरी किए गए अब्दुल वाहिद शेख ने कहा कि मेरे घर पर एनआईए ने पांच से छह घंटे तक सर्चिंग की। इस दौरान एनआईए की टीम ने वादा किया था कि सर्चिंग वीडियो ग्राफी कराएंगे और कॉपी दी जाएगी। लेकिन सर्चिंग ऑपरेशन के बाद उन्हें मेरे घर से कुछ भी नही मिला है, न ही सिंगल लाइन और न ही कोई दस्तावेज मिला है।

अब्दुल वाहिद ने कहा कि मैं और मेरे वकील ने एनआईए की टीम से विनती की है कि जिस तरह से 2006 में एटीएस ने फंसाया था, उस तरह से जब कुछ नही मिला है तो न फंसाया जाए। साथ उन्होंने कहा कि किस मामले में छापेमारी की गई है, उसकी जानकारी नही दी गई है। पीएफआई की मदद करने का आरोप लगाया जा रहा है वो गलत है। सरकार से विनती है, बेगुनाह लोगों को न फंसाया जाए।

---विज्ञापन---

प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया

बता दें कि एनआईए ने कई राज्यों में लगभग 12 जगहों पर छापामारी की है। उत्तरप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में एनआईए की जांच की। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है।

एनआई की ओर से पिछले साल ही पीएफआई को बैन किया गया था। उसके खिलाफ आतंकवाद विरोधी गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम यानी यूएपीए के तहत एक्शन लिया गया था। केस नंबर 31/2022 के तहत ही रेड होने की बात सामने आ रही है। पीएफआई के लोगों पर लगातार हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में जुटे थे। जिनका उद्देश्य गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देना था।

---विज्ञापन---

देश के कई हिस्सों में छापामारी

अभी कई जगहों पर छापामारी चल रही है। दिल्ली के थाना हौज काजी इलाके के बल्ली मारान में एनडीए की टीम जांच कर रही है। इसके अलावा राजस्थान के टोंक समेत कई जगहों पर छापे मारे गए हैं। तमिलनाडु के मदुरै और महाराष्ट्र के कई जिलों में लगभग पांच स्थानों पर एनआईए की टीमें परतें खंगाल रही हैं। उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, हरदोई और सीतापुर में रेड जारी है। लखनऊ के मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में भी एजेंसी के अफसर सबूत जुटाने के मकसद से जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-कष्ट काटने के बहाने रेप करता था बाबा, फिर चलता था ब्लैकमेलिंग और उगाही का खेल; खुद का है यू-ट्यूब चैनल

मुंबई के अलावा ठाणे, नवी मुंबई, भिवंडी, मुंब्रा के अलावा महाराष्ट्र के शहरों में एनआईए ने छापामारी की है। अब्दुल वाहिद शेख के विक्रोली स्थित घर की जांच भी एनआईए ने की है। मालूम हो कि 7/11 धमाके के मामले में अब्दुल शेख को बरी किया गया था। एनआईए को शक है कि वह अब पीएफआई के लिए धन की उगाही और संदिग्ध अभियानों में शामिल है। अलग-अलग जगहों से 10 लोगों को पकड़े जाने की सूचना भी मिली है।

पुरानी दिल्ली और जामिया इलाके में जांच चल रही है। वहीं, तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से एनआईए ने एक पीएफआई संदिग्ध को 8 अक्टूबर को कस्टडी में लिया था। बताया जा रहा है कि ये आदमी कुवैत जा रहा था। लेकिन पहले ही एनआईए के हत्थे चढ़ गया।

(Valium)

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 11, 2023 08:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें