NIA: आतंकवाद और ड्रग तस्करी के फॉरेन कनेक्शन का NIA जांच कर रही है। NIA फिलहाल ऐसे कुल 11 मामलों में जांच कर रही है। मंगलवार को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 11 ऐसे मामलों में जांच कर रही है जिनमें भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, ड्रग तस्करों और अन्य तस्करों के बीच सांठगांठ पाई गई है।
NIA investigating 11 cases of gangster-terror nexus: Union Home Ministry to Lok Sabha
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/akEhvQ5iK2#NIA #MHA #WinterSession pic.twitter.com/6ZT2rWJGHW
— ANI Digital (@ani_digital) December 20, 2022
---विज्ञापन---
BSP सांसद ने किया सवाल
दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बहुजन समाज पार्टी के नेता कुंवर दानिश अली ने इस बारे में सवाल किया था। उन्होंने पूछा, क्या सरकार भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, ड्रग तस्करों और तस्करों के बीच सांठगांठ के मामलों की संख्या में वृद्धि से अवगत है? इस पर जवाब देते हुए गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय बताया कि इन 11 मामलों में से दो, 2019 में, चार-चार 2020 और 2021 में और एक इस साल दर्ज किए गए थे।
यह हो रही कार्रवाई
आगे गृहराज्य मंत्री ने कहा, इन 11 मामलों में कुल 112 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और 10 मामलों में 115 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है। वहीं, गैंगस्टर-आतंकवाद गठजोड़ मामले की जांच के सिलसिले में इस साल अब तक एनआईए ने देश भर में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। सितंबर में, NIA ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में 52 स्थानों पर तलाशी ली थी भारत और विदेशों में स्थित कुछ सबसे हताश गिरोह के नेताओं और उनके सहयोगियों, जो इस तरह की आतंकी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, की पहचान की गई और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें