---विज्ञापन---

Jammu Kashmir: आतंकी साजिश मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, दक्षिण कश्मीर में 5 जगहों पर की छापेमारी

Jammu Kashmir: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकी साजिश मामले में दक्षिण कश्मीर में पांच स्थानों पर छापेमारी कर तलाशी ली है। बता दें कि मई में एनआईए ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर के बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में 13 स्थानों की तलाशी ली थी। एनआईए के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 11, 2023 11:09
Share :
NIA, raid, National Investigation Agency, Budgam, Shopian, Pulwama, Srinagar, Anantnag, Improvised Explosive Devices, IED

Jammu Kashmir: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकी साजिश मामले में दक्षिण कश्मीर में पांच स्थानों पर छापेमारी कर तलाशी ली है। बता दें कि मई में एनआईए ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर के बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में 13 स्थानों की तलाशी ली थी।

एनआईए के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और छोटे हथियारों के साथ जम्मू-कश्मीर में हिंसक आतंकवादी हमले करने की योजना बनाई थी। एजेंसी ने पहले कहा था कि ये योजनाएं इन आतंकवादी संगठनों की ओर से स्थानीय युवाओं और ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के साजिश का हिस्सा थीं।

अधिकारियों के मुताबिक, पिछले साल एजेंसी द्वारा दर्ज किए गए आतंक से संबंधित मामले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। आंतकी गिरोह का भंडाफोड़ करने और उनके आतंकी मनसूबों को नाकाम करने के लिए कार्रवाई जारी है।

किश्तवाड़ में पाकिस्तान से एक्टिव ‘आतंकवादियों’ के घरों पर SIU की छापेमारी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि किश्तवाड़ पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पाकिस्तान से सक्रिय संदिग्ध आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की। सूत्रों ने आगे बताया कि छापेमारी किश्तवाड़ जिले की छतरू तहसील के राहलथल गांव में की गई।

पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से उन संदिग्ध आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की जा रही है, जो किश्तवाड़ से पाकिस्तान भाग गए हैं और वहां से काम कर रहे हैं।

First published on: Jul 11, 2023 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें