---विज्ञापन---

बंगाल में NIA की बड़ी कार्रवाई: तृणमूल उम्मीदवार मनोज घोष गिरफ्तार, कारखाने से मिला था विस्फोटक का जखीरा

West Bengal: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के ठीक एक दिन बाद सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक तृणमूल उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है। मामला बीरभूम के नलहाटी की है। तृणमूल उम्मीदवार मनोज घोष को नलहाटी थाने में बुलाया गया। मनोज से उनके स्टोर क्रशर कारखाने से मिले विस्फोटकों के बारे में पूछताछ […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 10, 2023 17:55
Share :
West Bengal, Panchayat Election 2023, Bengal Violence, NIA, Manoj Ghosh, TMC
West Bengal

West Bengal: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के ठीक एक दिन बाद सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक तृणमूल उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है। मामला बीरभूम के नलहाटी की है। तृणमूल उम्मीदवार मनोज घोष को नलहाटी थाने में बुलाया गया। मनोज से उनके स्टोर क्रशर कारखाने से मिले विस्फोटकों के बारे में पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बहादुरपुर के रहने वाले मनोज

मनोज घोष बीरभूम के नलहाटी-1 ब्लॉक के बनियूर पंचायत के बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं। वह इस बार पंचायत चुनाव में तृणमूल के उम्मीदवार हैं। एनआईए ने उन्हें सोमवार को नलहटी पुलिस स्टेशन में बुलाया। उनसे काफी देर तक पूछताछ की गई। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, बयान में विरोधाभास के कारण मनोज को गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी बड़ी संख्या में विस्फोटकों की बरामदगी के मामले में उनसे और पूछताछ करना चाहती है।

28 जून को मिला था विस्फोटकों का जखीरा

मनोज के पास स्टोन क्रशर है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने 28 जून को मनोज क्रशर के दफ्तर पर छापेमारी की थी। एनआईए अधिकारियों ने वहां से विस्फोटकों से भरा एक बैग और एक बंदूक बरामद किया। एनआईए ने मनोज के दफ्तर से बड़ी मात्रा में जिलेटिन की छड़ें, 85 हजार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 2 हजार 700 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। उस मामले में मनोज ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद एनआईए ने मतदान खत्म होने के बाद सोमवार को उन्हें थाने बुलाया और गिरफ्तार कर लिया।

अमर देव पासवान की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: West Bengal: बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम जाएगी बंगाल, सांसद रवि शंकर प्रसाद बने संयोजक; फिर मिले बम

First published on: Jul 10, 2023 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें