NEET विवाद में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता ने एग्जाम में दिए गए प्रश्न नंबर 19 को लेकर सवाल उठाए। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि प्रश्न नंबर 19 के दो जवाब सही थे। लेकिन नंबर 1 ही जवाब के मिलेंगे। इस मुद्दे पर दलीलों के बाद उसका सही जवाब तय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी दिल्ली, डायरेक्टर को निर्देश दिया कि एक्सपर्ट कमेटी का गठन करके सही जवाब तय करें।
Today Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज से सावन का महीना शुरू हो गया है और इस बार शुरुआत भी सोमवार से हुई है तो काफी अच्छा संयोग बन रहा है। आज से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है, लेकिन उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूट पर होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट और दुकानों पर नाम-पहचान वाली नेमप्लेट लगाने की अनिवार्यता पर छिड़ा विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जिस पर आज अहम फैसला आया। दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। आज से संसद का बजट सत्र भी शुरू हुआ। इसके अलावा आज दिनभर की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
मुजफ्फरनगर में कावड़ियों की ओर से की गई मारपीट और तोड़फोड़ का मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। उसने दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कावड़ियों ने छपार थाना क्षेत्र में देर रात उत्पात मचाया था।
गुजरात में चांदीपुरा वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से अब तक कुल 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 नए मामलों के साथ संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़कर 84 तक पहुंच गई है। नए मामले अहमदाबाद, अरावली, बनासकांठा, सुरेंद्रनगर, गांधीनगर, खेड़ा, मेहसाणा, नर्मदा, वडोदरा और राजकोट से सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले साबरकांठा और अरावली में हैं। अहमदाबाद सहित राज्य के 12 जिलों में चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मामले सामने आए हैं। बढ़ते केसों को ध्यान मे रखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
मध्य प्रदेश की धार भोजशाला मामले में हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने आज अपनी सुनवाई पूरी कर ली है और मामले को आगे बढ़ा दिया है। उच्च न्यायालय ने कहा कि चूंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और सर्वे रिपोर्ट के क्रियान्वयन पर स्टे लगा हुआ है, इसलिए उच्च न्यायालय सभी पक्षों को सुनने की स्थिति में तब तक नहीं रहेगा, जब तक सुप्रीम कोर्ट अपना स्टे नहीं हटाती। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई अनुमानित 30 तारीख को होनी है। मुस्लिम पक्ष के वकील सलमान खुर्शीद ने उच्च न्यायालय से मांग की कि रिपोर्ट बड़ी होने के कारण 4 हफ्ते का समय दिया जाए। इस पर उच्च न्यायालय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का स्टे हटने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।इस मामले की अगली सुनवाई का सभी पक्ष बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सभी की निगाहें अब 30 तारीख को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं।
भाजपा की नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती द्वारा दायर चुनाव याचिका पर आज सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया। न्यायालय ने कहा कि चुनाव याचिका गलतियों से भरी हुई है। पहले ठीक करके लाओ, फिर देखते हैं। सोमनाथ भर्ती ने बांसुरी स्वराज की चुनावी जीत को चैलेंज किया है।
मुंबई में नौसेना के शिप में आज भीषण आग लग गई, लेकिन समय रहते उस पर काबू पा लिया गया। नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में नौसेना के जहाज में आग लगी थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। 21 जुलाई 2024 की शाम को घटना हुई, जिसे देररात कंट्रोल में किया गया। नौसेना डॉकयार्ड मुंबई आजकल मरम्मत के दौर से गुजर रहा है। इसी दौरान मरम्मत करते समय जहाज में आग लगी।
संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज सावन की पहला सोमवार है और महत्वपूर्ण सत्र का प्रारंभ हो रहा है। आज संसद का मानसून सत्र भी प्रारंभ हो रहा है तो उम्मीद है कि यह सकारात्मक सत्र हो। लोकतंत्र की गौरव यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि कोई सरकार 60 साल में तीसरी बार चुन कर आई है। हमें तीसरी बार बजट रखने का सौभाग्य मिला है। जो गांरटी देश को दी हैं, उनको जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी है।
2047 में विकसित भारत के सपने को मजबूत नींव देने वाला बजट पेश करने की कोशिश रहेगी।
आज NEET-UG 2024 में गड़बड़ी को खिलाफ दायर 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। याचिका कर्ता के वकील की तरफ से कोर्ट में यह मुद्दा उठाया गया है कि NTA ने जो रिज़ल्ट जारी किया है, उसमें नाम और रोल नंबर दोनों छुपा दिया गया है। रोल नंबर की जगह जो सीरियल नंबर दिए गए हैं, वह भी रोल नबर के क्रम में नहीं दिए गए हैं। जिसके चलते किसी सेन्टर के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
नीट पेपर लीक मामले में एक और याचिका दायर की गई है। 6 कैंडिडेट्स, जिनमें से 5 का स्कोर 650 से ऊपर है, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा है कि परीक्षा में गड़बड़ी तो हुई है, इसमें कोई संदेह नहीं है। इसको ठीक करने का एक ही उपाय है, दोबारा परीक्षा। अगर सभी 24 लाख बच्चों की परीक्षा दोबारा नहीं कराई जा सकती तो उन 13 लाख बच्चों की परीक्षा दोबारा कराई जाए, जो नीट में क्वालीफाई किए हैं! अगर यह भी संभव न हो तो मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध कुल सीटों के 4 या 5 गुना क्वालिफाइड स्टूडेंट्स की परीक्षा दोबारा कराई जा सकती है।
गुजरात में द्वारका से नजदीक मोजप गांव के समुद्री तट पर लावारिस 21 पैकेट चरस के मिले। मीठापुर पुलिस ने जांच की तो मोजप से मिले 21 पैकेट में से 23.680 किलो चरस मिली। इसकी कीमत 11,84,00,000 रुपये बताई जा रही है। समुद्री तट से चरस की खेप मिलने के बाद द्वारका जिला पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। द्वारका के आसपास के समुद्री तटों से अबतक 136 पैकेट मिल चुके हैं, जिसका वजन 147.408 किलो वजन है। 73,70,35,000 कीमत बताई जा रही है।
केरल से CPIM के राज्यसभा सांसद वी शिवदासन को धमकी मिली है। उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लेटर लिखकर शिकायत दी और कार्रवाई कराने को कहा। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें ‘सिख फॉर जस्टिस’ से धमकी भरा कॉल आया है। खालिस्तानी आतंकियों ने धमकी दी है।
विवादित ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर को आज पुणे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। 2 दिन की पुलिस कस्टडी आज खत्म हो रही है। पिता दिलीप खेडकर को 25 जुलाई तक अग्रिम जमानत मिली हुई है। वहीं पूजा खेड़कर ने अब तक पुणे पुलिस में अपना बयान दर्ज नहीं करवाया है और वे वासिम गेस्ट हाउस से भी चली गई हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वे संपर्क में भी नहीं हैं, जबकि यूपीएससी ने उनके खिलाफ फर्जीवाड़ा करने के चलते केस भी दर्ज करवाया है।
बजट सत्र 2024 शुरू होने से पहले ही ग्रेस ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दे दिया है। कांग्रेस ने नोटिस जारी करके प्रस्ताव दिया। कांग्रेस सांसद मानिकाम टैगोर ने NEET और दूसरे पेपर लीक और NTA के फेलियर पर सभी काम रोक कर चर्चा करने की मांग की है। आज प्रश्न काल में NTA पर टैगोर का प्रश्न भी लगा हुआ है। बता दें कि बजट सेशन आज से शुरू हो रहा है, जो 12 अगस्त तक चलेगा।
जम्मू कश्मीर में एक और आतंकी हमला करने की कोशिश हुई है, जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। आज सुबह राजौरी के सुदूर गांव में सेना पिकेट पर आतंकी हमला करने की कोशिश हुई, लेकिन जवानों ने आतंकियों को खदेड़ दिया। फायरिंग चल रही है और ऑपरेशन प्रोग्रेस पर है।
Terrorists fired on #indianarmy RR unit company in Village Gunda,#rajouri,Jammu .RomeoForce of Indian army fired back and search is on by @Whiteknight_IA @JmuKmrPolice and @crpfindia. pic.twitter.com/LeoWc4w4vT
— Manish Prasad (@manishindiatv) July 22, 2024
संसद का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी। हर साल बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश होता है। इसमें देश के आर्थिक विकास का लेखा-जोखा होता है। इकोनॉमिक सर्वे से बीते वित्त वर्ष के रोजगार, GDP, मुद्रास्फीति और बजट घाटे के बारे में जानकारी मिलती है। यह भी पता चलता है कि देश को किन क्षेत्रों में फायदा और नुकसान हुआ है? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। वहीं संसद का यह सत्र इस बार काफी हंगामेदार होने की संभावना है। विपक्ष की ओर से नीट पेपर लीक के साथ-साथ कांवड़ नेमप्लेट मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा।
सावन का महीना आज से शुरू हो रहा है और यह पवित्र महीना 19 अगस्त तक चलेगा। इस बार सावन में 72 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। इस बार सावन का महीना सोमवार को शुरू होकर सोमवार को ही खत्म होगा। ऐसा संयोग 72 साल पहले 27 जुलाई 1953 को बना था। वहीं आज सावन के पहले सोमवार को मध्य प्रदेश में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल की पूजा अर्चना की गई। देशभर में शिव मंदिरों में आज बाबा भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं।
#watch | MP: Prayers being offered at Mahakaleshwar temple in Ujjain, on the first Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/H6NsIYZ5ZC
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 21, 2024