AAP सांसद संजय सिंह ने बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की केंद्र सरकार बड़ी साजिश कर रही है। अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा फर्जी केस में गिरफ्तारी की साजिश है। सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई से पहले यह साजिश रची गई।
नमस्कार! आज 25 जून मंगलवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की सबसे बड़ी खबर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जुड़ी है। दिल्ली हाईकोर्ट आज शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुनाएगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनको 20 जून को बेल दी थी। इसके बाद ईडी उनकी जमानत के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी थी। आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन है। आज दूसरे दिन भी सांसदों को सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी। झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कल पहले दिन जांच शुरू की और 25 लोगों को अरेस्ट किया। बिहार से 13, महाराष्ट्र से 2 और झारखंड-गुजरात से 5-5 लोगों को अरेस्ट किया गया। टी-20 विश्व कप में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें NEWS24 के साथ…
AAP सांसद संजय सिंह ने बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की केंद्र सरकार बड़ी साजिश कर रही है। अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा फर्जी केस में गिरफ्तारी की साजिश है। सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई से पहले यह साजिश रची गई है।
यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस और लुटेरो के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान लुटेरा अजमल गिरफ्तार हो गया। लुटेरे के पैर में गोली लगी। अंतु थाने क्षेत्र में पुलिस ने अजमल समेत दो लुटेरे को गिरफ्तार किया।
राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। उनका नाम प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों की पेंशन 25000 से बढ़ाकर 40000 कर दी। आपातकाल के सेनानियों की भी पेंशन बढ़ाई गई। 1 जुलाई से आपातकाल सेनानियों की पेंशन 10000 से बढ़ाकर 20000 की गई।
लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद शिरोमणि अकाली दल के नेताओँ ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ एक बार फिर बगावत कर दी। जहां चंडीगढ़ में सुखबीर बादल ने जिला प्रधानों, पूर्व विधायकों और हलका प्रभारियों के साथ बैठक की तो वहीं पूर्व मंत्री प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बीबी जागीर कौर, सुरजीत सिंह रखड़ा, सिकंदर सिंह मलूका समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जालंधर में अलग से मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने सुखबीर सिंह बादल से अध्यक्ष पद छोड़ने को कहा।
पूर्णिया के गोपाल यादुका हत्याकांड में RJD विधानसभा प्रत्याशी बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ीं। पति और बेटे के खिलाफ वारंट जारी किया गया। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पूर्णिया के गोपाल यादुका हत्याकांड में RJD विधानसभा प्रत्याशी बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ीं। पति और बेटे के खिलाफ वारंट जारी किया गया। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि NEET की दोबारा परीक्षा क्यों नहीं? सुबोध सिंह को क्यों नहीं गिरफ़्तार किया जा रहा है? युवाओं की बात कौन करेगा? किसी ने NEET या बिहार के लिए विशेष दर्जे या राज्य के विकास पर चर्चा नहीं की। हमने सीधा RENEET कराने की बात कही।
गैंगस्टर अबू सलेम को नवी मुंबई की तलोजा जेल से दूसरी जेल में नहीं भेजने वाली याचिका को सेशन कोर्ट ने खारिज किया। अबु सलेम ने मुंबई सत्र न्यायालय में याचिका दायर की थी। सलेम को लगता है कि अगर उसे तलोजा जेल से किसी दूसरे जेल में स्थानांतरित किया जाता है तो इससे उसके जान को खतरा हो सकता है। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि 3 जुलाई तक अबु सलेम को तलोजा से किसी दूसरे जेल में शिफ्ट ना किया जाए।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि स्पीकर किसी पार्टी का पद नहीं है, स्पीकर पूरे संसद का प्रतिनिधित्व करते हैं। यहां बहुमत को मानना चाहिए, बहुत से राज्यों में जिसकी सरकार होती है उसके स्पीकर व डिप्टी स्पीकर होते हैं लेकिन वे (विपक्ष) चाहते हैं कि डिप्टी स्पीकर पर पहले ही फैसला हो जाए। हमारा कहना है कि पहले स्पीकर पर फैसला हो जाए जब डिप्टी स्पीकर की बात होगी तो बैठकर तय कर लिया जाएगा। हालांकि, इस पर सहमति नहीं बनी है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि स्पीकर किसी पार्टी का पद नहीं है, स्पीकर पूरे संसद का प्रतिनिधित्व करते हैं। यहां बहुमत को मानना चाहिए, बहुत से राज्यों में जिसकी सरकार होती है उसके स्पीकर व डिप्टी स्पीकर होते हैं लेकिन वे (विपक्ष) चाहते हैं कि डिप्टी स्पीकर पर पहले ही फैसला हो जाए। हमारा कहना है कि पहले स्पीकर पर फैसला हो जाए जब डिप्टी स्पीकर की बात होगी तो बैठकर तय कर लिया जाएगा। हालांकि, इस पर सहमति नहीं बनी है।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता की मेहता बिल्डिंग में आग लगी, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
#watch पश्चिम बंगाल: कोलकाता के मेहता बिल्डिंग में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/eWG82tFaxx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2024
आजाद समाज पार्टी- कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने शपथ लेने का बाद कहा कि आज संसद के अंदर मैंने सांसद के रूप में शपथ ली। आज भी हमारे लोगों को सम्मान नहीं मिला है, बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली हैं। कहां हैं नौकरी? कहां है रोजगार? सरकार को जवाब देना पड़ेगा। हम हमारे लोगों के आत्मसम्मान और उनके अधिकार की रक्षा के लिए यहां आए हैं और हम ये करके दिखाएंगे। यहां आवाज उठाएंगे, हमारे लोग जागरूक होंगे। हम मजबूर कर देंगे कि सत्ता में लोग अहंकारी न हों।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। इस दौरान उनके हाथ में संविधान की कॉपी थी।
Congress MP Rahul Gandhi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/Ai21ojJDCO
— ANI (@ANI) June 25, 2024
किरेन रिजिजू ने कहा कि स्पीकर पद को लेकर विपक्ष के फ्लोर लीडर से संपर्क किया गया और उनसे बातचीत की गई। परंपरा के मुताबिक चुनाव नहीं होता है। हम चाहते हैं कि इस बार भी ऐसा ही हो। हमने अपील भी की। कांग्रेस ने कहा कि पहले डिप्टी स्पीकर का पद उनको देने का एलान किया जाए। हम मानते हैं कि स्पीकर का पहले चुनाव होते थे। हमारे पास नंबर है, फिर भी कांग्रेस से अपील करते हैं कि इसका चुनाव नहीं करवाया जाए। डिप्टी स्पीकर के लिए हमने कहा है कि स्पीकर के चुनाव के बाद डिप्टी स्पीकर पर चर्चा करेंगे।
CM अरविंद केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा कि हमने पहले ही अंतरिम रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है। आज का फैसला भी उसी तर्ज पर है, इसलिए क्योंकि हमने पहले ही अंतरिम रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है, जिसकी चुनौती कल के लिए सूचीबद्ध है, आज हम इस आदेश की एक प्रति के साथ सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर कर रहे हैं कि इस पर विचार किया जाना चाहिए।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुणे कार दुर्घटना मामले में किशोर आरोपी को जमानत दे दी।
Bombay High Court grants bail to the juvenile accused in the Pune car accident case. pic.twitter.com/W6MRyW1OBJ
— ANI (@ANI) June 25, 2024
INDIA ब्लॉक पार्टियों के नेता आज रात 8 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक करेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1805518366431658339
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगा। ईडी ने उनकी जमानत के खिलाफ याचिका दायर की थी।
संजीव मुखिया के अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 15 जुलाई को होगी। नीट पेपर लीक मामले में जो आरोपी जेल में बंद हैं। उनके बेल का मामले अब सुनवाई 2 जुलाई को होगी। तब तक कोर्ट ईओएस और सीबीआई के द्वारा भेजे गए नोटिफिकेशन का इंतजार करेगी। नोटिफिकेशन आ जाने के बाद बेल पर सुनवाई होगी।
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन संसद में 281 सांसद बतौर सदस्य शपथ लेंगे। इनमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे। वहीं जानकारी के अनुसार राहुल गांधी आज दोपहर 3ः30 बजे बतौर सांसद शपथ लेंगे।
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह कहा कि स्पीकर की स्थिति पर बात करने के लिए केसी वेणुगोपाल और टीआर बालू आए थे। उन्होंने रक्षा मंत्री से बात की। रक्षा मंत्री ने एनडीए की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार के बारे में जानकारी दी और समर्थन मांगा। वेणुगोपाल ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का नाम स्वीकार किया जाना चाहिए। रक्षा मंत्री ने कहा कि जब चुनाव आएगा तो हम मिल बैठकर बात करेंगे। वे अपनी शर्त पर अड़े रहे. 'शर्तों के आधार पर वो लोकतंत्र चलाना चाहते हैं, दबाव की राजनीति करना चाहते हैं, लोकतंत्र में ये नहीं चलता।
#watch | Delhi: Delhi: Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "To talk about the Speaker's position, KC Venugopal and TR Balu had come. They spoke to the Defence Minister. The Defence Minister informed about the Lok Sabha Speaker candidate from the NDA side and he asked… pic.twitter.com/q1cpwUj2l7
— ANI (@ANI) June 25, 2024
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपने नामांकन पर कांग्रेस सांसद के सुरेश कहा कि मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। यह पार्टी का फैसला है, मेरा नहीं। लोकसभा में परंपरा है कि अध्यक्ष सत्ता पक्ष से होगा और उपाध्यक्ष विपक्ष से होगा। उपाध्यक्ष हमारा अधिकार है। लेकिन वे इसे हमें देने को तैयार नहीं हैं। सुबह 11:50 बजे तक हम सरकार की ओर से जवाब का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए हमने नामांकन दाखिल किया है।
वहीं स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद पर सहमति नहीं बनने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने स्वयं खड़गे जी से 3 बार बात की। उन्होंने कहा कि वे वरिष्ठ नेता है।
इंडिया ब्लॉक द्वारा के सुरेश को लोकसभा पद के लिए मैदान में उतारने पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि सुबह राजनाथ सिंह जी मल्लिकार्जुन खड़गे जी से चर्चा करना चाहते थे लेकिन वो व्यस्त थे इसलिए उन्होंने कहा कि वेणुगोपाल जी आपसे बात करेंगे। लेकिन टीआर बालू और केसी वेणुगोपाल जी से बात करने के बाद पुरानी मानसिकता कि हम शर्तें तय करेंगे, फिर से दिखाई दी कि शर्त ये है कि पहले तय हो कि लोकसभा का उपाध्यक्ष कौन होगा और फिर अध्यक्ष के लिए समर्थन दिया जाएगा, हम इस तरह की राजनीति की निंदा करते हैं।
#watch | On INDIA bloc fielding K Suresh for Lok Sabha post, Union Minister and BJP MP Piyush Goyal says, "...In the morning, Rajnath Singh ji wanted to discuss with Mallikarjun Kharge ji but he was busy so he said that Venugopal ji would talk to you. But after speaking with TR… https://t.co/dnzguZc2xy pic.twitter.com/amqszMqX5v
— ANI (@ANI) June 25, 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज अखबार में लिखा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया और उन्होंने उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा। पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि वे मल्लिकार्जुन खड़गे को वापस बुलाएंगे लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है।
#watch | Delhi: Congress MP Rahul Gandhi says "Today it is written in the newspaper that PM Modi has said that the Opposition should cooperate with the Govt constructively. Rajnath Singh called Mallikarjun Kharge and he asked him to extend support to the Speaker. The entire… pic.twitter.com/yR5CzlagEx
— ANI (@ANI) June 25, 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज अखबार में लिखा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया और उन्होंने उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा। पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि वे मल्लिकार्जुन खड़गे को वापस बुलाएंगे लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है।
#watch | Delhi: Congress MP Rahul Gandhi says "Today it is written in the newspaper that PM Modi has said that the Opposition should cooperate with the Govt constructively. Rajnath Singh called Mallikarjun Kharge and he asked him to extend support to the Speaker. The entire… pic.twitter.com/yR5CzlagEx— ANI (@ANI) June 25, 2024
डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर जारी खींचतान के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये पद विपक्ष को मिलना चाहिए। तभी हम स्पीकर पद पर सहमत होंगे।
#watch | Delhi: SP Chief and MP Akhilesh Yadav says, "Everything will be out soon... The demand of the Opposition was that the Deputy Speaker (of the Lok Sabha) should be of the Opposition... Our party's opinion is also the same..." pic.twitter.com/cqlB0g9xkD
— ANI (@ANI) June 25, 2024
लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए नामांकन से पहले पीएम मोदी और जेपी नड्डा संसद भवन पहुंचे।
#watch | Delhi: PM Narendra Modi reaches Parliament.The nominations for Lok Sabha Speaker and Deputy Speaker will take place today. pic.twitter.com/4MHDqUVqNw
— ANI (@ANI) June 25, 2024
लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए नामांकन से पहले बीजेपी सांसद ओम बिड़ला संसद पहुंचे।
#watch | Delhi: BJP MP Om Birla reaches Parliament. The nominations for Lok Sabha Speaker and Deputy Speaker will take place today. pic.twitter.com/ukRlI6f1ud
— ANI (@ANI) June 25, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे। लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए आज नामांकन होगा।
#watch | Delhi: Union Home Minister Amit Shah reaches Parliament. The nominations for Lok Sabha Speaker and Deputy Speaker will take place today. pic.twitter.com/9wgu2VWvMW
— ANI (@ANI) June 25, 2024
लोकसभा स्पीकर पद को लेकर एनडीए और इंडिया में आम सहमति बन गई है। जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने विपक्ष के नेताओं से संपर्क कर आम सहमति बनाने की कोशिश की। इसके बाद इंडिया ने इसको लेकर आम सहमति व्यक्त की।
कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर ने बयान जारी कर कहा कि कल्लाकुरिची हूच त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई।
#upadte | Tamil Nadu | Death toll in the Kallakurichi Hooch Tragedy rises to 59: Kallakurichi District Collectorate https://t.co/DqtAIPSGZJ
— ANI (@ANI) June 25, 2024
आज का दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया। #darkdaysofemergency हमें याद दिलाता है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रताओं को नष्ट किया और भारत के संविधान को रौंद दिया, जिसका हर भारतीय बहुत सम्मान करता है।
https://x.com/narendramodi/status/1805447851931222354?s=48&t=T6sozKJJxZxyMK4mdZdD8Q
दिल्ली शराब नीति मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। इससे पहले पीएमएलए कोर्ट ने 20 जून को उन्हें जमानत दी थी। वहीं इस मामले को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी।
इस गर्मी में राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी के बीच मयूर विहार फेज 1 में निवासियों को टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की गई।
#watch | Delhi: Water supplied through tankers to residents in Mayur Vihar Phase 1 amid water shortage in the national capital this summer. pic.twitter.com/N4TnyGtBQN
— ANI (@ANI) June 25, 2024
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले वादा किया था, हम हरियाणा सरकार में 50,000 लोगों को रोजगार देंगे। हमारी सामाजिक और आर्थिक नीति 'अंत्योदय' पर आधारित है। इस नीति के तहत हरियाणा सरकार में शामिल हुए हजारों युवा, सभी को बरकरार रखा जाएगा। आज का फैसला सीईटी पर कोई सवाल नहीं उठाता है। कांग्रेस ने उन लोगों को नौकरी नहीं दी जिनके पास पैसा नहीं था। हमने लोगों की क्षमताओं के आधार पर 1.32 लाख नौकरियां दीं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 75 साल में ऐसा पहली बार हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अभूतपूर्व मानक स्थापित किया है। हमें पूरा विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर और आगे बढ़ेगा। जो लोग 99 सीटें जीतने के बाद बेवजह उछल रहे हैं, उन्हें यह समझने की जरूरत है कि पिछले तीन चुनावों में उनकी कुल सीटें 2024 में भाजपा की सीटों से कम हैं।
पीएम मोदी आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव रखेंगे। इसके लिए मंगलवार दिन में 12 बजे तक का समय तय किया गया है। इस बीच खबर है कि भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ आज सुबह एक बैठक करेगी और फैसले पर आम सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।
पीएम मोदी आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव रखेंगे। इसके लिए मंगलवार दिन में 12 बजे तक का समय तय किया गया है। इस बीच खबर है कि भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ आज सुबह एक बैठक करेगी और फैसले पर आम सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।
इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर आज बीजेपी कई कार्यक्रम आयोजित करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे।