EOU के डीआईजी नैयर हसनैन खान ने कहा कि बिहार सरकार 5 मई को आयोजित NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं से संबंधित मामले को CBI को सौंपेगी। मामले की जांच के लिए CBI की टीम जल्द ही पटना पहुंचेगी। आर्थिक अपराध इकाई मामले के सभी अपडेट रिकॉर्ड सीबीआई को सौंपेगी।
नमस्कार, आज रविवार छुट्टी का दिन है। कुछ लोग आराम फरमाएंगे तो कुछ लोग दोस्तों संग एन्जॉय करेंगे। अपने पेंडिंग काम निपटाएंगे। इस बीच दिनभर की ताजा खबरों के बारे में समय-समय पर हम आपको बताते रहेंगे। आज की प्रमुख खबर NEET-UG 2024 का री-एग्जाम है। आज वे 1563 स्टूडेंट्स दोबारा से पेपर देंगे, जिनके नंबरों पर आपत्ति जताई गई तो इतना बड़ा स्कैम सामने आया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज 23 जून को होने वाला NEET-PG एग्जाम कैंसिल कर दिया है। इससे पहले UGC-NET, CSIR-NET का एग्जाम स्थगित हो चुका है। दोनों मामलों में विवाद की जांच CBI को सौंपी गई है। इस बीच केंद्र सरकार की गाज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह पर गिरी। उन्हें पद से हटा दिया गया है। प्रदीप सिंह खरोला नए डायरेक्टर नियुक्त हुए हैं। इसके अलावा आज दिनभर की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
EOU के डीआईजी नैयर हसनैन खान ने कहा कि बिहार सरकार 5 मई को आयोजित NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं से संबंधित मामले को CBI को सौंपेगी। मामले की जांच के लिए CBI की टीम जल्द ही पटना पहुंचेगी। आर्थिक अपराध इकाई मामले के सभी अपडेट रिकॉर्ड सीबीआई को सौंपेगी।
ED ने अंबर दलाल मामले में चल रही जांच के तहत PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत 21 जून को विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान 37 करोड़ रुपए की चल संपत्ति, नकदी, बैंक फंड और डीमैट अकाउंट होल्डिंग्स को फ्रीज कर दिया गया। कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर किया है।
अधिवक्ता निखिल डी कामत ने कहा कि JD(S) MLC और एचडी रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। CID कल हिरासत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है। अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी। सूरज रेवन्ना के खिलाफ कल होलेनरसिपुरा ग्रामीण थाने में IPC की धारा 377, 342, 506 के तहत FIR दर्ज की गई। शिकायतकर्ता चेतन ने आरोप लगाया है कि सूरज रेवन्ना ने 16 जून को उसका यौन उत्पीड़न किया।
अधिवक्ता निखिल डी कामत ने कहा कि JD(S) MLC और एचडी रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। CID कल हिरासत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है। अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी। सूरज रेवन्ना के खिलाफ कल होलेनरसिपुरा ग्रामीण थाने में IPC की धारा 377, 342, 506 के तहत FIR दर्ज की गई। शिकायतकर्ता चेतन ने आरोप लगाया है कि सूरज रेवन्ना ने 16 जून को उसका यौन उत्पीड़न किया।
जम्मू के त्रिकुटा नगर इलाके में एक स्क्रैपयार्ड में आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की मशक्कत कर रही हैं। SDM साउथ मनु हंसा ने कहा कि काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है, थोड़े ही समय में पूरी तौर पर आग बुझाया जाएगा। यहां पर एक कबाड़ी की दुकान है। किसी भी प्रकार की जानकारी हमारे नजर में आएगी तो एक्शन लिया जाएगा। कोई हताहत नहीं हुई है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (मुख्यालय) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बधाई दी है, जिन्होंने NEET UG परीक्षा विवादों के बारे में हमारी चिंताओं पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। IMA ने कहा कि हम शिक्षा मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी है, ताकि गहन जांच हो सके। हम NTA के महानिदेशक को हटाने के लिए सरकार के आभारी हैं।
नीट का रविवार को री-एग्जाम हुआ, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 1563 छात्रों ने भाग लेना था, लेकिन 813 छात्रों ने ही परीक्षा दी। इस री एग्जाम में छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, मेघालय और चंडीगढ़ के विद्यार्थी शामिल थे।
Re-examination of NEET UG 2024 | A total of 813 out of 1563 candidates appeared for the re-exam today: National Testing Agency (NTA)
— ANI (@ANI) June 23, 2024
नीट का रविवार को री-एग्जाम हुआ, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 1563 छात्रों ने भाग लेना था, लेकिन 813 छात्रों ने ही परीक्षा दी। इस री एग्जाम में छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, मेघालय और चंडीगढ़ के विद्यार्थी शामिल थे।
Re-examination of NEET UG 2024 | A total of 813 out of 1563 candidates appeared for the re-exam today: National Testing Agency (NTA)
— ANI (@ANI) June 23, 2024
NEET परीक्षा मुद्दे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में कहा कि कल इन्होंने DG को हटाया जिससे साबित हो गया कि बच्चों के साथ गलत हुआ है। ये पूरी तरह से हिटलरशाही है। जानबूझ कर लोकसभा चुनाव परिणाम के साथ इन लोगों ने नीट परीक्षा की घोषणा की है। अगर ये परिणाम चुनाव के दौरान आ जाते तो शायद इन्हें 50 सीट पाना भारी हो जाता। अभिभावक और बच्चे पूरी तरह से दुखी और परेशान हैं।
तमिलनाडु में हुई जहरीली शराब त्रासदी पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 200 से ज़्यादा लोग अभी भी अस्पताल में गंभीर अवस्था में हैं। 56 लोगों की मौत हो गई है और उनमें से ज़्यादातर अनुसूचित जाति के हैं। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस ने इस घटना के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। जिस राज्य में सरकार द्वारा संचालित तस्माक नामक दुकानों से लाइसेंसी शराब मिलती है। उसके बावजूद, कलकुरची शहर के बीचों-बीच केमिकल-आधारित अवैध शराब परोसी जाती है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहां हैं? राहुल गांधी कहां हैं? वो सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ते हैं क्योंकि उन्हें भरोसा है कि वो जीत जाएंगे। जब जहरीली शराब की वजह से दलित मर रहे हैं, तब राहुल गांधी की तरफ से कोई बयान नहीं आता। मैं मांग करती हूं कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को दी जाए।
#watch | Delhi: On Tamil Nadu hooch tragedy, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "More than 200 people are still in hospital in a critical stage. 56 people have died and most of them are from the scheduled caste... I condemn the incident. I am shocked that the… pic.twitter.com/06pvLqu6gC
— ANI (@ANI) June 23, 2024
तमिलनाडु में हुई जहरीली शराब त्रासदी पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 200 से ज़्यादा लोग अभी भी अस्पताल में गंभीर अवस्था में हैं। 56 लोगों की मौत हो गई है और उनमें से ज़्यादातर अनुसूचित जाति के हैं। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस ने इस घटना के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। जिस राज्य में सरकार द्वारा संचालित तस्माक नामक दुकानों से लाइसेंसी शराब मिलती है। उसके बावजूद, कलकुरची शहर के बीचों-बीच केमिकल-आधारित अवैध शराब परोसी जाती है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहां हैं? राहुल गांधी कहां हैं? वो सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ते हैं क्योंकि उन्हें भरोसा है कि वो जीत जाएंगे। जब जहरीली शराब की वजह से दलित मर रहे हैं, तब राहुल गांधी की तरफ से कोई बयान नहीं आता। मैं मांग करती हूं कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को दी जाए।
#watch | Delhi: On Tamil Nadu hooch tragedy, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "More than 200 people are still in hospital in a critical stage. 56 people have died and most of them are from the scheduled caste... I condemn the incident. I am shocked that the… pic.twitter.com/06pvLqu6gC
— ANI (@ANI) June 23, 2024
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक में कहा कि हरियाणा में पिता पुत्र एक दूसरे को प्रोजेक्ट करने में लगे हैं। हरियाणा में लोगों और गरीब की सरकार है। सरकार ने गरीब, किसान महिलाओं के हित में कदम उठाए हैं। आने वाले समय में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएगी। हमारा वोट बैंक बढ़ा है, कुछ समीकरण इस प्रकार के बन जाते हैं जिससे कि हमारी सीटें कम रही हैं।
लखनऊ में आम आदमी पार्टी के छात्र विंग ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय गोमती नगर से मुख्यमंत्री चौराहे तक जाने का प्रयास किया। पार्टी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका। छात्र विंग ने शिक्षा मंत्री की अर्थी भी निकाली। छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। आप पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। छात्र विंग से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है।
दिल्ली जल संकट के विरोध में अनशन पर बैठी जलमंत्री आतिशी के स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मंत्री आतिशी के स्वास्थ में गिरावट आई है। अनशन के तीसरे दिन आतिशी का कीटोन लेवल पॉजिटिव आया है। कीटोन लेवल पॉजिटिव आना सेहत के लिए खतरनाक है। ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में भी गिरावट आई है।
गुजरात के सूरत में पलसाना के पास एक्सीडेंट हुआ है। कार चालक ने बाइक को टक्कर मारी और उसे 7 किलोमीटर तक घसीटा। पलसाना के जोलवा से लेकर कामरेज के उंभेल तक बाइक को घसीटता रहा। एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार साइड में गिर गया, जिसके चलते जब कार चालक बाइक घसीटता रहा, तब बाइक सवार को कोई नुकसान नहीं हुआ। कोई पुलिस शिकायत नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार एक्सीडेंट के बाद जब गिरा तो हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के दौरान दोनों पक्षों में समझौता हुआ, जिसके चलते एक्सीडेंट की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
जम्मू कश्मीर में आज LOC के पास 2 आतंकियों के शव मिले हैं। शवों के पास से हथियार-गोला बारूद भी बरामद हुआ है। सेना के जवानों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर के गोहालन इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखी थी। आतंकवादियों ने गोलीबारी की तो सेना को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। दोनों तरफ से कुछ देर तक गोलीबारी हुई। इस ऑपरेशन में 2 आतंकवादी मारे गए थे।
ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया को एक बार फिर नाडा ने सस्पेंड कर दिया है। उन पर पेशान का नमूना देने से इनकार करने का आरोप है। एक्शन लेते हुए राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) द्वारा उन्हें सस्पेंड कर दिया गया और नोटिस भेजकर 11 जुलाई तक जवाब देने के लिए कहा है। बजरंग को पिछले महीने भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने 10 मार्च को सोनीपत में चयन ट्रायल के दौरान नाडा को अपना मूत्र का नमूना देने से इनकार कर दिया था। पता चला है कि नाडा ने गुरुवार को नवीनतम आदेश जारी किया और उन्हें 11 जुलाई तक नवीनतम निलंबन पर जवाब देने को कहा गया है।
भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर आज तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास होने जा रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत 12 देशों की सेनाएं जुटेंगी। वायु सेनाओं के फाइटर जेट, राफेल जेट इस प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे। यह सेशन राजस्थान के जोधपुर में होगा और इसे तरंग शक्ति नाम दिया गया है। अगस्त के पहले हफ्ते में सेशन शुरू होगा और सितंबर तक जारी रहेगा। फिलहाल प्रैक्टिस सेशन साउथ इंडिया में चल रहा है।
बिहार की राजधानी पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या की गई है। रविवार सुबह वारदात अंजाम दी गई। बदमाशों ने सरेआम प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से छलनी कर दिया। वहीं हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सिटी डीएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच की। पटना सिटी के आमलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड इलाके की घटना है।
कर्नाटक सेक्स टेप कांड के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के भाई और जनता दल (सेक्युलर) के MLC सूरज रेवन्ना को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया। होलेनरसिपुरा पुलिस थाने की टीम ने उसे पकड़ा। सूरज के खिलाफ शनिवार को हासन जिले के जद(एस) के कार्यकर्ता द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि सूरज ने 16 जून को अपने फार्महाउस पर उसका यौन उत्पीड़न किया था।
टूरिस्टों के लिए जरूरी जानकारी है। कालका-शिमला रेलवे सेक्शन के ब्रिज नंबर 800 के नीचे से मिट्टी दरक गई, जिससे ट्रैक में दरार आई है। मलबा और पत्थर खिसकने से हादसा हुआ। इसलिए रेलवे ने इस ट्रैक पर दौड़ने वाली 7 जोड़ी ट्रेनें कैंसिल कर दी है। कालका स्टेशन से टॉय ट्रेन भी नहीं दौड़ेगी। ऐसे में टूरिस्टों से अपील है कि वे टॉय ट्रेन या अन्य ट्रेनें शिमला जाने के लिए बुक न कराएं।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया। उसने जहर खाकर जीवनलीला समाप्त की। मुस्करा कस्बे की घटना है। महिला और उसके बड़े बेटे की मौके पर मौत हो गई थी। छोटे बेटे ने जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। महिला ने प्रेम विवाह किया था और वह पति से अलग नोएडा में रहती थी। मायके गई तो भाई ने लड़कर उसे घर से निकाल दिया। इसलिए वह नाराज चल रही थी और इसी नाराजगी में उसने जहर खा लिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के बंडवा गांव निवासी राजकुमारी पत्नी रामकुमार के अनुसार, बेटी मोहनी (26) ने 10 साल पहले राठ क्षेत्र के कछुवा गांव निवासी हेमंत से लव मैरिज की थी।