उत्तर प्रदेश में कई जिलाधिकारियों के तबादले किए गए। देवरिया, बदायूं, औरैया, सोनभद्र के डीएम बदले गए। एलडीए के VC इंद्रमणि त्रिपाठी को औरैया का कलेक्टर बनाया गया है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और इन्वेस्ट यूपी के एडिशनल CEO प्रथमेश कुमार को LDA का वीसी बनाया जा सकता है।
नमस्कार, 13 जुलाई की खबरों में आपका स्वागत है। उपचुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया। 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए को बड़ा झटका लगा। मुंबई में आयोजित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की और कपल को आशीर्वाद दिया। इससे पहले पीएम मोदी ने मुंबई में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।
दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है। एक गिरोह ने दूसरे गैंग के सदस्य पर गोलियां चलाईं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
#watch | Delhi | An incident of firing was reported in the Lajpat Nagar area. Members of a rival gang opened fire on a criminal. Further investigation is underway. More details awaited. (Visuals from Lajpat Nagar, residential area part 1) pic.twitter.com/ye0ylaGeVU
— ANI (@ANI) July 13, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी मुंबई में पहुंचे और उन्होंने पहले एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में पहुंचे, जहां मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कपल को आशीर्वाद देकर उनसे बातचीत की।
Honourable PM Modi sir in grand Ambani wedding #ambanifamilywedding #ambaniwedding pic.twitter.com/OrdE4NSLRl
— Dr Gautam Bhansali (@bhansaligautam1) July 13, 2024
हरियाणा के यमुनानगर में स्थित खुंडेवाला गांव में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
#watch | Yamunanagar, Haryana: A fire breaks out at a chemical factory in Khundewala village. No casualties reported, and fire tenders are present at the spot. pic.twitter.com/NlqkgJaKmF— ANI (@ANI) July 13, 2024महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे।
#watch महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे। pic.twitter.com/NWUCMS1fgH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2024
NCP-SCP प्रमुख शरद पवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे।
#watch NCP-SCP प्रमुख शहर पवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे। pic.twitter.com/ufGJguAPd5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब नेता खुलेआम कहते थे कि डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत के लोगों की बस की बात नहीं है। लेकिन भारत की जनता की सूझबूझ और उनका सामर्थ्य दुनिया देख रही है। आज भारत डिजिटल ट्रांजेक्शन में बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इससे लोगों की ईज ऑफ लिविंग बढ़ी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं इस समय बहुत ऊंचे स्तर पर हैं। इस सदी के करीब-करीब 25 साल बीत चुके हैं। देश की जनता लगातार तेज विकास चाहती है, अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित बनाना चाहती है।
#watch | Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi launch, dedicate to the nation and lay the foundation stone of various projects worth more than Rs 29,400 crores. pic.twitter.com/tuu3r6z6dQ
— ANI (@ANI) July 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे महाराष्ट्र और मुंबई के लिए 3 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है। इन प्रोजेक्ट्स से मुंबई और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। इनमें रोड और रेल परियोजनाओं के अलावा महाराष्ट्र के नौजवानों के कौशल विकास की बहुत बड़ी योजना भी शामिल है। इनसे महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण भी होगा। 2-3 सप्ताह पहले ही केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए वधावन पोर्ट को भी स्वीकृति दी है। 76 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से यहां 10 लाख से ज्यादा रोजगार बनेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनका स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी उपस्थित रहें। प्रधानमंत्री मोदी 29,400 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।
#watch | Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi felicitated by CM Eknath Shinde, Deputy CMs Devendra Fadnavis and Ajit Pawar in Mumbai.PM Modi to shortly launch, dedicate to the nation and lay the foundation stone of various projects worth more than Rs 29,400 crores. pic.twitter.com/8jIaFEqDoC
— ANI (@ANI) July 13, 2024
पश्चिम बंगाल में उपचुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चार में से तीन सीट भाजपा की थी जो अब तृणमूल ने जीती है। यह जीत जनता की जीत है और मैं जनता को धन्यवाद करती हूं, इस जीत को हम 21 जुलाई को समर्पित करेंगे।
#watch | On the by-elections in West Bengal, CM Mamata Banerjee says, "Three out of four seats were of BJP which have now been won by TMC... This victory is the victory of the people and I thank the people, we will dedicate this victory on July 21st..." pic.twitter.com/l15DpRRbAJ
— ANI (@ANI) July 13, 2024
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज हमने 2 बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। आज मेरे लिए बड़े गर्व की बात है कि 2021 में जब कोरोना का संकट पूरे विश्व पर था, ऑक्सीजन की कमी आई थी तब मनोहर लाल खट्टर ने निर्णय लिया था कि हरियाणा में हम ऑक्सी वन लगाएंगे। आज मेरा सौभाग्य है कि उसका उद्घाटन करने का अवसर मुझे मिला है।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को बड़ी राहत मिली। इस्लामाबाद जिला कोर्ट ने इद्दत मामले में उन्हें बरी कर दिया। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने अलग-अलग मामलों में एक साल तक जेल में बिताया।
दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया। कई इलाकों में बारिश हो रही, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया था।
#watch राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो आरके पुरम से ली गई है। pic.twitter.com/FaEgCAjhtY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2024
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
#watch झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/1hXTRb3AJW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2024
बिहार के पटना में स्थित बोरिंग रोड पर स्थित एक अपार्टमेंट में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
#watch पटना, बिहार: पटना के बोरिंग रोड पर स्थित एक अपार्टमेंट में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/8Y1LRTJsYt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2024
मुंबई में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी कि समुद्र में आज शाम ऊंची-ऊंची लहरें उठ सकती हैं। करीब 4 मीटर ऊंची लहरें खतरनाक हो सकती है। इस अलर्ट को देखते हुए BMC ने शहरवासियों से अपील की है कि वे घर से न निकलें। इमरजेंसी होने पर ही बाहर जाएं।
आप सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का वजन 8.5 किलो गिर गया है। इतना वजन गिरना गंभीर बीमारी का संकेत है। जेल में केजरीवाल का 5 बार शुगर लेवल 50 से भी कम हो चुका है। अचानक शुगर गिरने से अरविंद केजरीवाल कोमा में जा सकतें हैं।
बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने शादी समारोह में खूनी वारदात की। दानापुर के खगौल रोड स्थित मैरेज हॉल में देर रात फायरिंग हुई। बदमाशों ने दूल्हे के बड़े भाई और बहनोई की गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया और CCTV फुटेज के आधार पर केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
ओडिश के मयूरभंज जिले के बेतनटी थाना के तहत पड़ने वाले बुढ़ीखमार चौक के पास आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ। सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से तीर्थ यात्रियों से भरी बस घुस गई। हादसे में बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा पैसेंजर घायल हैं। बस में कुल 23 पैसेंजर थे।
IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा, पिता दिलीप खेडकर और उनके बॉडी गार्ड पर FIR दर्ज कराई गई है। मामला हाथ में पिस्टल लेकर धमकाने का है। पुणे ग्रामीण के पौंड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है।
पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख का कहना है कि यह घटना एक साल पहले हुई थी। हमने उस व्यक्ति का पता लगा लिया है, जिसके साथ यह घटना हुई थी। पुष्टि भी कर ली गई है। उसकी शिकायत पर ही कार्रवाई की गई है।
Controversy Deepens: #ias Officer #pujakhedkar's Mother Caught on Video Threatening Farmers with Pistol in #pune's #mulshitalukaReported by Sumit Singh & Tikam ShekhawatPune/Mulshi, 12th July 2024: A new controversy has emerged surrounding the family of IAS officer Puja… pic.twitter.com/hgFGGnjGEG
— Punekar News (@punekarnews) July 12, 2024
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व विधायक के बेटे और भांजे की गुंडागर्दी देखने को मिली। दोनों ने पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दी। पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह का भांजा नवीन रंगबाजी करते हुए पकड़ा गया, वहीं बेटा कपिल फरार है। देर रात इंद्रमणि नगर में सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान दोनों का 2 अन्य युवकों से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान रायफल और कट्टे की नोक पर युवकों को धमकाया गया। मौके से गुजर रही डायल 100 ने जब पूर्व विधायक के भांजे नवीन और बेटे कपिल को रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को ही धमकी दे डाली। नवीन को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया। आरोपी नवीन से पुलिस ने एक राइफल, एक देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी नवीन और कपिल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र में मुंबई-नासिक हाईवे पर आज बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई। हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस हादसास्थल पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकालकर कब्जे में लिया। आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।
आज देश के 7 राज्यों में हुए विधानसभा उप-चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। मतगणना चल रही है। पश्चिम बंगाल में रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ तथा उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, बिहार में रुपौली, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा, तमिलनाडु में विक्रवंडी और पंजाब में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुए थे।
बिहार में शुक्रवार देररात एक फ्रेट ट्रेन बेपटरी हो गई। हादसा दानापुर रेल मंडल के इस्लामपुर-फतुहा रेलवे ट्रैक पर दनियावां के पास हुआ। करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते करीब 5 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा। 3 ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे विभाग ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। बेपटरी हुए डिब्बों को ट्रैक से उठाने का काम किया जा रहा है।
Nalanda, Bihar: On Friday evening, six wagons of a freight train derailed near Daniyawan on the Islampur-Fatuha rail section in Nalanda, disrupting traffic and halting all trains, including the Magadh Express and Hatia Express. There were no casualties. Railway officials are… pic.twitter.com/8lLqM9S4zx
— IANS (@ians_india) July 12, 2024
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे बीती रात शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने अपनी दोस्त राधिक मर्चेंट से शादी की। बीती रात शादी समारोह में अमिताभ बच्चन से लेकर ममता बनर्जी तक दिग्गज हस्तियां जुटीं। दोपहर 3 बजे के करीब बारात निकली, जिसमें बॉलीवुड हस्तियों ने खूब रौनक लगाई। इसके बाद देररात जयमाला और फेरों की रस्में निभाई गईं। आज पहला VVIP रिसेप्शन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी नजर आ सकते हैं।