आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। 50 किलो आरडीएक्स एयरपोर्ट पर रखने की बात कही गई है। अज्ञात लोगों ने ईमेल से धमकी दी। पुलिस और मुख्यमंत्री को खुली चुनौती दी गई। पुलिस ईमेल की जांच पड़ताल कर रही है। इसे लेकर शाहगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जीआरपी और आरपीएफ के जवान सघन जांच में जुटे हैं।
नमस्कार, 31 जुलाई की खबरों में आपका स्वागत है। केरल के वायनाड में बीते दिन जो त्रासदी हुई, उससे मची तबाही का मंजर देख पूरा देश दुखी है। मौसम इस कदर कहर बरपा रहा है कि कोई शोक जताने केरल तक नहीं जा पा रहा। वहीं दूसरी ओर इजरायल ने 12 बच्चों की मौत का बदला ले लिया है। बेरूत पर हमला करके हिजबुल्लाह का कमांडर ढेर कर दिया गया। वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की दूसरी जीत से लोग खुश नहीं हैं। विरोध प्रदर्शन के बीच हुई हिंसा में 11 लोग मारे गए हैं।
दिल्ली के कनॉट प्लेस के एफ ब्लॉक में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में अचानक से भीषण आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना पर पहुंचीं और आग बुझा रही हैं।
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने आज वायनाड त्रासदी पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि केरल में आई आपदा की सूचना अलर्ट के रूप में 7 दिन पहले राज्य सरकार को दे दी गई थी। यह बात सिर्फ इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि लोग केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। मेरे निर्देश पर ही NDRF की टीम सबसे पहले वहां पहुंची थी।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने वायनाड हादसे को जघन्य त्रासदी बताया है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में कन्नड़ लोगों की जान चली गई, जिससे यह और भी दर्दनाक हो गया। मृतक कन्नड़ लोगों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। पहले से ही राज्य के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, एनडीआरएफ की टीम और सेना की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। मंत्री संतोष लाड को रक्षा कार्य की कमान संभालने के लिए वायनाड भेजा जा रहा है। पीड़ितों की जान बचाना हमारी और हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। संकट में फंसे कन्नड़ लोगों को सुरक्षित रूप से नाडी तक लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
झारखंड में बाद आज पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा हुआ। 17 जून को कंचनजंगा रेल दुर्घटना जहां हुई थी, उसी स्थान पर आज एक और दुर्घटना हो गई। सिलीगुड़ी रंगपानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए।
#breaking: A goods train derailed at #westbengal’s Rangapani in Darjeeling district. Two coaches of the goods train derailed, none injured. Last month on June 17, a goods train had rammed into Kanchenjuna Express killing 9 persons. pic.twitter.com/LeRzGjEfEl
— Pooja Mehta (@pooja_news) July 31, 2024
दिल्ली शराब घोटाले में CBI की ओर से दर्ज केस के आरोपियों को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिली। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और BRS नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 9 अगस्त तक बढ़ा दी है। सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 3 जुलाई से जारी है, लेकिन आवेदन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 से बढ़ाकर 10 अगस्त 2024 कर दी गई है। अब आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट सहित 10 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे तक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय कोठी नंबर 140 सेक्टर 9-बी, चंडीगढ़ में जमा करवा सकते हैं। निर्धारित की गई अंतिम तिथि और समय के पश्चात कोई आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा।
दिल्ली की आप सरकार कोचिंग रेगुलेशन एक्ट बनाएगी। मंत्री आतिशी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसका ऐलान किया। उन्होंने एक ईमेल coaching.law.feedback@gmail.com जारी करके लोगों से कहा कि वे इस कानून को बनाने के लिए अपने सुझाव दें। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बने कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हुई। ऐसा हादसा दोबारा न हो, इसके लिए कोचिंग सेंटरों पर लगाम कसनी जरूरी है।
भाजपा ने 15 अगस्त के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के लिए मेगा प्लान बनाया है। 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा पूरे देश में निकाली जाएगी। 13 से 15 अगस्त हर घर, हर दुकान/ऑफिस/कंपनी पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसमें बच्चों की भी भागीदारी होगी। हर महापुरूष की प्रतिमा और स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाकर माल्यार्पण किया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका मनाने के निर्देश हैं।
उत्तर प्रदेश के आगरा में 2 गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। समोगर गांव में बीती रात मामूली कहासुनी को लेकर जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग से गांव में अफरा तफरी मच गई और लोग घरों कैद हो गए। काफी समय तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी होती रही। घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचा। करीब 30 से 40 राउंड फायरिंग हुई है। थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के समोगर गांव का मामला है।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी आज कोचिंग सेंटर्स पर बड़ी घोषणा करेंगी। उन्होंने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने बताया कि आज 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस वे करेंगी, जिसमें कोचिंग सेंटर्स को लेकर बड़ी घोषणा की जाएगी।
आज 10 बजे कोचिंग सेंटर्स से जुड़ी एक बड़ी घोषणा करूँगी…
— Atishi (@AtishiAAP) July 31, 2024
केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा घायल हुए हैं। वायनाड में भारी भूस्खलन की वजह से तबाही मची है। बचाव अभियान के लिए सेना और एयरफोर्स को बुलाया गया। आज सुबह भी इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना के जवान अस्थायी पुल बनाकर अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर चुके हैं।
वेनेजुएला में निकोलस मादुरो दूसरी बार चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बने हैं, लेकिन कुछ लोग उनकी जीत से खुद नहीं हैं। उनकी जीत के बाद देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। विपक्षी नेताओं का आरोप है कि चुनाव रिजल्ट में धांधली हुई है। इसलिए देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं, जिनमें अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
इज़रायल पर हिजबुल्लाह ने हमला किया, जिसमें 12 बच्चों की मौत हो गई। बीते दिन इजरायल की सेना ने बेरूत में हमला करके हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर फुआद शुक्र को मारकर बच्चों की मौत का बदला भी ले लिया। कमांडर फउद शुकर गोलान हाइट्स पर हमले के लिए जिम्मेदार था। वहीं बीती रात बेरूत में हुए हमले में एक महिला की भी मौत हुई है और कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
केरल के वायनाड में बीते दिन हुए लैंडस्लाइड में 130 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज वायनाड जाकर मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलना चाहते थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे वायनाड नहीं जा पाएंगे। वहां लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण उनका आज का दौरा स्थगित हो गया, लेकिन उनका कहना है कि वे हालात ठीक होते ही वे वहां जरूर जाएंगे।