Today Latest News in Hindi: नमस्कार, News24 हिन्दी की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज पूरे देश में जहां लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज के मतदान चल रहे हैं। वहीं आज पूरे देश की नजरें दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को जमानत के फैसले पर भी टिकी हैं। आज ही घोटाले की दूसरी आरोपी BRS नेता के. कविता की ज्यूडिशियल कस्टडी भी खत्म हो रही है। मध्य प्रदेश के खरगोन और धार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा करेंगे। IPL के 17वें सीजन में आज दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा दिनभर की खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ…
पंजाब के फिरोजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी ने फिरोजपुर सीट से अपना उम्मीदवार उतार दिया है। कांग्रेस ने शेर सिंह घुबाया को लोकसभा प्रत्याशी चुनाव है। चुनाव आयोग ने भी शेर सिंह के नाम को हरी झंडी दे दी है। बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होंगे और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 13 मई है।
अरविंद केजरीवाल की जमानत पर क्या बोली SC?
अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़े संकेत दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक सिंघवी से कहा कि हम अगर केजरीवाल को जमानत देते हैं तो वो अपनी कार्यलयी जिम्मेदारी भी निभाएंगे क्या? क्योंकि हम नहीं चाहते कि आप अपनी कार्यलयी जिम्मेदारी निभाएं। ऐसे में केजरीवाल के वकील ने अदालत को आश्वन दिया है कि मैं हलफनामा देने के लिए तैयार हूं कि सीएम ऑफिस का कोई काम नहीं करेंगे।
Supreme Court tells Kejriwal’s lawyer that if it gives interim bail to Kejriwal it doesn’t want him to be performing official duties as somewhere it will lead to conflict. We do not want interference at all in the working of the government.
Supreme Court says if elections were… pic.twitter.com/cWgE9M3RTC
— ANI (@ANI) May 7, 2024
राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है। राधिका खेड़ा ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इसी के साथ अभिनेता शेखर सुमन भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
#WATCH कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक, राधिका खेड़ा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुईं। pic.twitter.com/D6E5Fg1HsM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने ED से पूछे सवाल
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से कई सवाल पूछे हैं। जस्टिस खन्ना ने ED की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आप कह रहे हैं कि सरकार के मुखिया होने के नाते केजरीवाल आरोपी हैं और इस घोटाले में शामिल हैं, इस नतीजे पर पहुंचने में आपको दो साल लग गए ? यह तो एक जांच एजेंसी के लिए अच्छी बात नहीं है। यह एक असाधारण स्थिति है। चुनाव चल रहा है और एक मुख्यमंत्री जेल में है। हम उनकी अंतरिम जमानत पर सुनवाई करेगें। यह सामान्य मामला नहीं है। इसी की साथ कोर्ट ने मामले की सुनवाई 1 बजे तक टाल दी है। दोपहर 1 बजे फिर से केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू होगी।
तेजस्वी यादव अस्पताल में भर्ती
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कमर में बढ़ते दर्द को लेकर अस्पताल पहुंच गए हैं। तेजस्वी यादव ने पटना स्थित IGIMS हॉस्पिटल में MRI करवाई। खबरों की मानें तो पिछले 10 दिन से तेजस्वी की कमर में दर्द हो रहा था मगर 4 दिनों से दर्द असहनीय हो गया। दरअसल तीसरे चरण का चुनाव प्रचार करने के लिए तेजस्वी ने 109 सभाएं की और हेलीकॉप्टर से काफी सफर किया, जिसकी वजह से उनकी कमर में दर्द होने लगा।
@yadavtejashwi at IGIMS hospital, Patna#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/fmqlSI0ZNF
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) May 7, 2024
11 बजे तक कितने प्रतिशत वोटिंग?
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आ गया है। 12 राज्यों की 93 सीटों पर होने वाली वोटिंग में 11 बजे तक 25.41 फीसदी मतदान हुए हैं। सभी राज्यों में सबसे अधिक वोटिंग पश्चिम बंगाल में देखने को मिली है।
25.41% voter turnout till 11 am for phase 3 of #LokSabhaElections2024
Assam 27.34%
Bihar 24.41%
Chhattisgarh 29.90%
Dadra & Nagar Haveli And Daman & Diu 24.69%
Goa 30.94%
Gujarat 24.35%
Karnataka 24.48%
Madhya Pradesh 30.21%
Maharashtra 18.18%
Uttar Pradesh 26.12%… pic.twitter.com/GFTTusnfGe— ANI (@ANI) May 7, 2024
हिस्ट्री शीट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने हिस्ट्री शीट के खिलाफ अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी है। कोर्ट का कहना है कि हिस्ट्री शीट पुलिस की कार्रवाई का अंदरुनी हिस्सा है, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। बता दें कि अमानतुल्लाह खान ने कोर्ट के सामने हिस्ट्री शीट दिखाने की मांग की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उनके किरदार को गलत बताया है।
Supreme Court holds that the history sheet is only an internal police document and it shall not be brought in the public domain while passing an order filed by Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan challenging the opening of the history sheet against him by Delhi Police declaring… pic.twitter.com/5CyNAO5YXd
— ANI (@ANI) May 7, 2024
7 सितारा होटल में ठहरे सीएम- ईडी
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी के वकील एस.वी.राही के अनुसार 2022 में विधानसभा चुनाव प्रचार करने के लिए गोवा पहुंचे सीएम केजरीवाल ग्रैंड हयात होटल में रुके थे, जो कि 7 स्टार होटल है। इसका खर्चा आम आदमी पार्टी के लिए फंड बटोरने वाले चरणप्रीत सिंह ने उठाया था। ईडी के अनुसार बेशक सीएम शुरुआत में घोटाले से दूर थे मगर बाद में वो भी इसका हिस्सा बन गए, जिसके सबूत हमारे (ईडी) पास मौजूद हैं।
Delhi Excise Policy case | Enforcement Directorate (ED) tells Supreme Court that Arvind Kejriwal stayed at 7 star Grand Hyatt hotel during 2022 Goa Assembly election and its bill was paid by Chanpreet Singh, who allegedly accepted cash funds for AAP’s campaign.
ED tells Supreme… pic.twitter.com/9lLOOxvTJo
— ANI (@ANI) May 7, 2024
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शराब घोटाला मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी गई है। अब मनीष सिसोदिया पर अगली सुनवाई 15 मई को होगी।
Rouse Avenue Court in Delhi extends judicial custody of former Deputy Chief minister of Delhi and AAP leader Manish Sisodia till May 15 in CBI case related to Excise Policy case. Court also fixes May 15 for further arguments on framing of charges in the case.
(File photo) pic.twitter.com/rwxd9PJeNt
— ANI (@ANI) May 7, 2024
अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई शुरू
दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है और वे गत एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में कैद हैं। आज उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी खत्म हो रही है और आज सुप्रीम कोर्ट में उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। क्योंकि दिल्ली में वोटिंग होनी है, ऐसे में क्या चुनाव प्रचार करने के लिए अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलेगी? इस पर फैसले का आज AAP और लोगों को इंतजार है।
अरविंद केजरीवाल मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ED के वकील केजरीवाल के ऊपर लगे आरोपों के बारे में कोर्ट को बता रहे हैं। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जब आबकारी नीति से जुड़े घोटाले की जांच शुरू हुई थी तब केजरीवाल की भूमिका की जांच नहीं हो रही थी। लेकीन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी उनकी भूमिका सामने आई।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई होगी। लेकिन अभी मुख्य याचिका पर ही सुनवाई हो रही है। जिसमें केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है।
कितने प्रतिशत हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। देश के 12 राज्यों में कुल 93 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। वहीं 9 बजे तक के वोट प्रतिशत की बात करें तो सभी 93 सीटों पर महज 10.57 फीसदी मतदान हुए हैं। बता दें कि 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए सुबह 9 बजे तक 10.57% मतदान हुए।
असम- 10.12%
बिहार- 10.03%
छत्तीसगढ़- 13.24%
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव- 10.13%
गोवा- 12.35%
गुजरात- 9.87%
कर्नाटक- 9.45%
मध्य प्रदेश- 14.22%
महाराष्ट्र- 6.64%
उत्तर प्रदेश- 11.63%
पश्चिम बंगाल- 14.60% pic.twitter.com/wDHyRBnAGy— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
भाजपा को लगा झटका
तीसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। मगर इसी बीच हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा भाजपा सरकार के पूर्व सिंचाई मंत्री नरेंद्र शर्मा ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह की मौजूदगी में उन्होंने ‘आप’ से हाथ मिला लिया है।
झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई
झारखंड में टेंडर घोटाले की जांच करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार सुबह ED की टीम ने जहांगीर आलम के घर में छापेमारी की थी। रेड रात तक चली थी और पूरे दिन में जहांगीर आलम के घर से 35 करोड़ 23 लाख रुपये नकद मिले। नोटों के बंडल इतने थे कि उन्हें गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ी। ED की टीम ने रांची में 9 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी।
#WATCH | Morning visuals from the Kulgam district of Jammu and Kashmir.
An encounter started in the Redwani Payeen area of District Kulgam. Police & Security Forces are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police pic.twitter.com/VnLjA1Zpej
— ANI (@ANI) May 7, 2024
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी पाइन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। रिहायशी इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को विशेष खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद कल देर रात आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया।
खुफिया जानकारी मिलने के तुरंत बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF की संयुक्त टीम ने संदिग्ध क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई भी की गई, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। रात के समय आतंकियों को भागने से रोकने के लिए इलाके को पूरी रात कड़ी घेराबंदी में रखा गया था। आज पहली किरण के साथ ही आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई
दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है और वे गत एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में कैद हैं। आज उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी खत्म हो रही है और आज सुप्रीम कोर्ट में उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई है। क्योंकि दिल्ली में वोटिंग होनी है, ऐसे में क्या चुनाव प्रचार करने के लिए अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलेगी? इस पर फैसले का आज AAP और लोगों को इंतजार है।