G. Kishan Reddy को मंत्री पद की शपथ के लिए मिला आधिकारिक पत्र
Today Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज रविवार छुट्टी का दिन और देश में 2 सबसे अहम इवेंट होंगे, जिनकी पूरी दुनिया में चर्चा है। पहला इवेंट नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह है। आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार शाम करीब सवा 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन कांग्रेस इस समारोह में शामिल नहीं होगी। दूसरा इवेंट काफी रोमांचक है और पूरी दुनिया पर इसका जादू छाया हुआ है। जी हां, आज रात 8 बजे भारत पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में होगा। इसके अलावा आज दिनभर की ताजा खबरों के अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कार्यक्रम के लिए करीब 7 हजार से अधिक मेहमानों को न्योता भेजा गया है। हालांकि इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। वहीं राहुल गांधी और सोनिया गांधी में कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पूर्णिया की जनता की भावना जहां होगी, हमारा समर्थन वहीं होगा। मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल बेहद दवाब में होगा। बता दें कि चुनावी दिनों में बिहार में पप्पू यादव को लेकर बड़ा घमासान हुआ। उन्होंने RJD से हाथ मिलाया, लेकिन चुनाव टिकट नहीं मिलने पर उन्होंनें बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
कांग्रेस और गांधी परिवार का लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ताजा अपडेट के अनुसार, राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का फैसला लिया है, फिर भी वे, मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी के साथ 12 जून को वायनाड जाएंगे और वोटर्स का आभार जताएंगे। इससे पहले 11 जून को तीनों रायबरेली जाएंगे और वोटर्स का धन्यवाद करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है। चर्चा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराज चौहान बन सकते हैं। दूसरी ओर चर्चा है कि जेपी नड्डा को मंत्री पद सौंपा जा सकता है। मंत्री पद की रेस में हिमाचल प्रदेश से अनुराग ठाकुर भी हैं।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। बांटा-टांडा राजमार्ग पर मुंशीगंज के जामो-भादर चौराहा पर बोलेरो और बाइक (बुलेट) में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचायर के लिए राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया।
मीडिया टायकून और रामोजी राव फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव आज पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी अर्थी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने कंधा दिया। रामोजी राव ने बीते दिन अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। 87 वर्षीय रामोजी राव पिछले कई दिन से बीमार थे। उनका दक्षिण भारत की राजनीति में खास रसूख था।
#watch | Telangana: TDP chief N Chandrababu Naidu attends the last rites of Eenadu & Ramoji Film City founder Ramoji Rao, in Hyderabad.(Visuals source: I&PR, Government of Telangana) pic.twitter.com/x6JHDkJNaB
— ANI (@ANI) June 9, 2024
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इंडिया पहुंच गए हैं। वे आज नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्हें खास तौर पर समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
#watch | Maldives President Mohamed Muizzu arrives in Delhi to attend Prime Minister Designate Narendra Modi's swearing-in ceremony today. PM-Designate Modi will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term today at 7.15 pm. pic.twitter.com/fm1mWrIb8N
— ANI (@ANI) June 9, 2024
हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही विभिन्न विभागों में ग्रुप सी और डी के 50 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। 2014 से लेकर आज तक हरियाणा सरकार ने करीब एक लाख भर्तियां की हैं। आने वाले 3 महीनों के अंदर 50 हजार भर्तियां और की जाएंगी। ग्रुप सी और डी के खाली पदों को भरा जाएगा।
ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनको बधाई देने के लिए सैंड आर्ट बनाई है। नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ करीब 40 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
#watch | Odisha: Sand artist Sudarsan Pattnaik creates sand art congratulating PM Modi ahead of the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi. (08-06)PM-designate Narendra Modi will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term, today at 7:15 PM.… pic.twitter.com/yNFeRSAfTQ
— ANI (@ANI) June 8, 2024
आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। इससे पहले आज सुबह उन्होंने शहीदी स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया। इस दौरान तीनों सेनाओं के अध्यक्ष उनके साथ नजर आए।
#watch | Delhi: PM-designate Narendra Modi lays wreath at the National War Memorial, ahead of his swearing-in ceremony, to be held today at Rashtrapati Bhawan.He will take oath as the Prime Minister for the third consecutive term, today at 7:15 PM. pic.twitter.com/rLEg2sL8FU
— ANI (@ANI) June 9, 2024
आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। इससे पहले आज सुबह उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल सदैव अटल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तीनों सेनाओं के अध्यक्ष, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह भी उनके साथ नजर आए।
VIDEO | Narendra Modi (@narendramodi) pays tribute to Atal Bihari Vajpayee as he reaches Delhi's Sadaiv Atal ahead of his oath-taking ceremony as PM. pic.twitter.com/nsV6V65eF4
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2024
आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। इससे पहले आज सुबह उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदी स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया। इस दौरान तीनों सेनाओं के अध्यक्ष उनके साथ नजर आए।
#watch | Delhi: PM-designate Narendra Modi arrives at Rajghat to pay tribute to Mahatma Gandhi, ahead of his swearing-in ceremony, to be held today at Rashtrapati Bhawan.He will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term, today at 7:15 PM. pic.twitter.com/L7u5S0uvHo
— ANI (@ANI) June 9, 2024
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में नया अपडेट सामने आया है। कंगना को चांटा मारने वाली CISF की जवान के समर्थन में आज मोहाली के किसान मार्च निकालेंगे। किसानों के कारण ही कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारा था और अब किसान खुलकर कुलविंदर के समर्थन में आ गए हैं। राकेश टिकैत ने भी कुलविंदर का समर्थन किया है। हालांकि कंगना ने कुलविंदर की शिकायत नहीं दी, लेकिन CISF ने उसकी हरकत के लिए उसे सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है।
राजस्थान के सीकर में देर रात भूकंप के झटके लगे हैं, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 रही। शेखावाटी के सीकर जिले में शनिवार रात करीब 11 बजकर 47 मिनट पर अचानक भूकंप आया। लोगों ने 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र सीकर से 15 किलोमीटर दूर हर्ष पर्वत के नजदीक बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र करीब 5 किलोमीटर नीचे था।
EQ of M: 3.9, On: 08/06/2024 23:47:16 IST, Lat: 27.41 N, Long: 75.06 E, Depth: 5 Km, Location: Sikar, Rajasthan. For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @KirenRijiju @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/eKKHSCIACF
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) June 8, 2024
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस शामिल नहीं होगी। इसके संकेत जयराम रमेश ने दिए। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय नेताओं को न्योता मिल चुका है और वे देश पहुंच भी चुके हैं। अगर निमंत्रण मिलता भी है तो मुझे लगता नहीं कि कांग्रेस शपथ ग्रहण में शामिल होगी। मोदी सर्वसत्तावादी हैं, उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। मोदी को जनादेश नहीं मिला है।
आज नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह है। समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा, जहां शाम करीब सवा 7 बजे नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। नरेंद्र मोदी के साथ 40 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इन 40 सांसदों में NDA के सहयोगी दलों के 18 सांसद हो सकते हैं, जिन्हें मंत्री बनाया जाएगा। TDP-JDU से 2-2 सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है। एक कैबिनेट मंत्री पद शिवसेना के सांसद को मिल सकता है। समारोह में 7 देशों- श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, सेशेल्स, मॉरिशस, नेपाल और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे।