लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद यूपी में बीजेपी की हार को लेकर मंथन चल रहा है। आज भी पूरे दिन लखनऊ में बैठकों का दौर चला। इस बीच पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की है।
Today Breaking News in Hindi : देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इससे लेकर प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में मोदी को एनडीए का नेता चुन लिया गया। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नरेंद्र मोदी 8 जून को शपथ ग्रहण कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली जल संकट पर आज सुनवाई होगी। इस मामले में यूपी, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए एक्स्ट्रा पानी देने की मांग की गई है। टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला चल रहा। दिनभर की खबरों से अपडेट रहने के लिए News24 देखते रहिए।
भाजपा नेता पीयूष गोयल कहा कि अप्रैल और मई में जब बाजार चढ़ रहा था, तब विदेशियों ने बाजार में बिकवाली की और भारतीय निवेशकों ने इसका फायदा उठाकर खरीदारी की। पिछले 2 महीनों में इस तेजी का फायदा भारतीय निवेशकों को मिला है। जिस दिन एग्जिट पोल आया, उस दिन विदेशियों ने ऊंचे दामों पर खरीदारी की और भारतीय निवेशकों ने ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाया। विदेशियों ने ऊंचे दामों पर रिटेल में 6,850 करोड़ रुपये खरीदे और भारतीय निवेशकों ने इसका फायदा उठाया। अगले दिन, जब 4 तारीख को नतीजे आए, जब बाजार गिरा, तो विदेशी निवेशकों ने कम दामों पर बिकवाली की और भारतीय निवेशकों ने यह सोचकर खरीदारी की कि मोदी सरकार आ रही है और हम इसका फायदा उठाएंगे। इसलिए विदेशियों ने ऊंचे दामों पर खरीदा और कम दामों पर बेचा। भारतीय निवेशकों ने ऊंचे दामों पर बेचा और कम दामों पर खरीदा। तो एक तरह से भारतीय निवेशकों ने इस अवधि में भी कमाई की। किसी को नुकसान नहीं हुआ। राहुल गांधी 30 लाख करोड़ रुपये की बात करते हैं। मुझे समझ में आया कि देश के लोगों को राहुल गांधी पर भरोसा क्यों नहीं है क्योंकि उन्हें यह भी समझ नहीं है कि यह वैल्यूएशन है। वैल्यूएशन का कोई मतलब नहीं होता। खरीद-फरोख्त ही मायने रखती है।" और इसमें विदेशियों को घाटा हुआ। भारतीय निवेशकों को फायदा हुआ है। इसलिए इस दौरान भारत के खुदरा निवेशकों को भी फायदा हुआ।"
#watch | BJP leader Piyush Goyal says "In April and May, when the market was rising, foreigners sold in the market and Indian investors took advantage of it and bought it. The benefit of this rise in the last 2 months has been received by Indian investors. The day the exit poll… pic.twitter.com/SxyOFpMm2c
— ANI (@ANI) June 6, 2024
बिहार के लक्खीसराय से बड़ी खबर आ रही है। पटना से झारखंड जा रही पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार देर शाम लक्खीसराय में आग लग गई। कुछ ही पल में आग ने ट्रेन के कई डिब्बों केा अपनी चपेट में ले लिया। रेलवे अधिकारी तुरंत एक्शन में आए। फायर फाइटिंग टीमों को मौके पर बुलाया गया और कुछ ही देर में आग बुझाने में सफलता हासिल कर ली। खबर लिखे जाने तक ट्रेन में आग लगने की वजह सामने नहीं आई थी और न ही ट्रेन यात्रियों और क्रू मेंबर में किसी को नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली।
https://twitter.com/ANI/status/1798717134039851231
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर के लिए शिकायत दी है।
https://twitter.com/ANI/status/1798710124447768753
कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिलों की कार्यकारिणी, विवि की कार्यकारिणी, संगठक काॅलेज तथा ब्लाॅक कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।
राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस में अचानक चलती कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह से आग की लपटों से गिर गई। ऐसे में कार चालक बाहर नहीं आ सका और उसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने शेयर बाजार में निवेश करने वाले पांच करोड़ परिवारों को विशेष निवेश सलाह क्यों दी? क्या निवेश सलाह देना उनका काम है? दोनों साक्षात्कार एक ही मीडिया को क्यों दिए गए, जिसके मालिक एक ही व्यापारिक समूह हैं, जो स्टॉक में हेराफेरी के लिए सेबी की जांच के दायरे में है? भाजपा, फर्जी एग्जिट पोल करने वालों और संदिग्ध विदेशी निवेशकों के बीच क्या संबंध है, जिन्होंने एग्जिट पोल घोषित होने से एक दिन पहले निवेश किया और पांच करोड़ वेतन की कीमत पर भारी मुनाफा कमाया? हम इसकी जांच जेपीसी से कराने की मांग करते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह एक घोटाला है। किसी ने भारतीय खुदरा निवेशकों की कीमत पर हजारों करोड़ रुपये कमाए हैं और प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने खरीदने का संकेत दिया है। इसलिए हम आज इसकी जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति की मांग करते हैं।
#watch | Congress leader Rahul Gandhi says, "Why did the PM and Union Home Minister give specific investment advice to the five crore families investing in the stock market? Is it their job to give investment advice? Why were both interviews given to the same media owned by the… pic.twitter.com/xyAayIxdXL— ANI (@ANI) June 6, 2024
एनडीए सरकार में कैबिनेट में 2-3 पदों की मांग पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि हमारा लक्ष्य मोदीजी जो फिर से पीएम बनाना है। ये उनका विशेषाधिकार है कि वे मंत्रिमंडल में किसे जगह देते हैं और किसे नहीं।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से ही बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चल रही कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है। पिछली मोदी सरकार में मंत्री रहे प्रहलाद जोशी और पीयुष गोयल बैठक के बाद उनके घर से निकले हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद बैठकों और समीक्षा का दौर जारी है। इसी क्रम में महाराष्ट्र में एनसीपी अजित पवार की गुट के विधायकों और सांसदों की बैठक हुई। बैठक के बाद महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आक्रामक तरीके से काम करेंगे और चुनाव जीतेंगे।
लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा ऐलान किया। बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
NDA सरकार में अपनी पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूं। कोई मांग नहीं है। कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था। यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं।
दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास से भाजपा की बैठक खत्म हो गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रवाना हो गए।
जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिल्ली में कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है। हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए। यूसीसी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिखा चुके हैं। हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।
आलाकमान ने गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को दिल्ली तलब किया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी आज शाम दिल्ली पहुचेंगे। गुजरात भाजपा में बड़े बदलाव हो सकते हैं। गुजरात भाजपा को भी जल्द नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है।
सूत्रों के अनुसार, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख बदल गई है। पहले उनका शपथ ग्रहण 8 जून को होना था, लेकिन अब वे 9 जून को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
भीषण गर्मी के बीच पानी के संकट से त्रस्त दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली जल संकट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला दिया। अदालत ने हिमाचल प्रदेश को 137 क्यूसेक एक्स्ट्रा पानी देने का आदेश दिया है। अब कल से पूरे महीने हिमाचल प्रदेश दिल्ली के लिए पानी छोड़ेगा। इस मामले में हरियाणा कोई बाधा नहीं पहुंचाएगा।
Supreme Court allows the State of Himachal Pradesh to release 137 cusecs of surplus water available with it and directs Haryana to facilitate the flow of the surplus water from Hathnikund to Wazirabad uninterruptedly to Delhi to mitigate the drinking water crisis in the national… pic.twitter.com/PiLncGDJVC
— ANI (@ANI) June 6, 2024
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।
#watch मुंबई: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। pic.twitter.com/ayvt4PRawK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
TDP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने कल NDA को अपना पूरा समर्थन दिया। INDIA गठबंधन कुछ भी कहे लेकिन हम NDA के साथ हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू का शपथ ग्रहण समारोह (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर) संभवतः 12 जून को होगा। इसमें प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है और अन्य नेता भी आएंगे।
मुंबई के चेंबूर इलाके में सिलेंडर विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए। चेंबूर फायर स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन अधिकारी केवी शिर्के ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि यहां पर विस्फोट हुआ है। हम जांच कर रहे हैं।
दिल्ली में जल संकट को लेकर अतिरिक्त पानी की मांग वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई। जस्टिस प्रशांत मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की अवकाशकालीन पीठ इस मामले में बहस सुन रही है। दिल्ली सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को अतिरिक्त पानी देने में कोई समस्या नहीं है। हालांकि, अभी इस मुद्दे पर हरियाणा सरकार ने जवाब दाखिल नहीं किया है।
चीनी वीजा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम को जमानत मिल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने यह राहत दी है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक चल रही है, जहां नई सरकार और मंत्रिमंडल पर चर्चा हो रही है। इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित हैं। साथ ही सहयोगी पार्टियों से बातचीत का एजेंडा भी तय किया जाएगा।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दोपहर दिल्ली जाएंगे और हाईकमान के सामने राज्य में हुई हार पर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। वे अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं।
पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय विजयी उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हमेशा महात्मा गांधी के विचार पर चले हैं, ये सामाजिक न्याय की बात करते हैं। मैं उम्मीद करता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश पर देश को गर्व होगा जब वह देश के भरोसे पर खड़े उतरेंगे और चंद्रबाबू नायडू भी। मुझे उम्मीद है कि INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और यदि NDA गठबंधन की सरकार बन गई तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो नहीं बनेंगे।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 20 से 25 लोग छूई खोद रहे थे। अचानक से छुई की खदान धंस गई, जिसके अंदर 4 लोग फंसे हुए हैं।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में छूही खोदने के लिए लोग खदान में फंसे। छूही खदान में 4 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं।
शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि मोदी की सरकार नहीं बनेगी और बनी भी तो टिकेगी नहीं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम। मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखाई। आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुकदमे लगाए गए, जेल में डाला गया, बार-बार नजरबंद किया गया मगर आप डरे नहीं। कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे। मुझे गर्व है आप पर और यूपी की जागरूक जनता पर, जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया। आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है- कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की कीमत भारी होती है। चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है।
यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम। मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखाई। आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुक़दमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नज़रबंद किया गया मगर…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 6, 2024
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि नैनीताल जनपद के खनस्यू झड़गांव के निकट टैक्सी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 6 लोगों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन, बचाव दल और चिकित्सकों की टीमें राहत कार्यों में जुटी है। घायलों को उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। प्रशासन को इस दुर्घटना की जांच और यातायात नियमों का सख़्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।
सूत्र के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। समारोह के लिए नेपाल, भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।
दिल्ली में जल संकट के बीच संजय कैंप इलाके में लोग पानी के टैंकर से अपनी बाल्टियां भर रहे हैं। साथ ही मयूर विहार इलाके में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है।
#watch दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट के बीच मयूर विहार इलाके में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। pic.twitter.com/KXTzJAnd4N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार दौसा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस एक्सीडेंट में जूली के बाएं हाथ में फैक्चर हो गया। गाड़ी के सामने नील गाय आने से हादसा हो गया।
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma tweets, praying for speedy recovery of LoP Tika Ram Jully. https://t.co/qlPYjSTAQA pic.twitter.com/xcVKmw82hu
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 6, 2024
राजस्थान के कोटा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। कोचिंग छात्रा ने बिल्डिंग की 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। MP के रीवा की रहने वाली छात्रा बागिशा तिवारी नीट परीक्षा के रिजल्ट के बाद से तनाव में चल रही थी। छात्रा जवाहर नगर इलाके में अपने भाई और मां के साथ रहती थी।
मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार अरुण गोविल ने अपनी जीत पर कहा कि अगर मुझे मेरठ में कार्य करना है तो मुझे मेरठ में ही रहना होगा। अगर मैंने यहां (मेरठ) की जिम्मेदारी ली है तो मैं उस जिम्मेदारी को पूरा करूंगा। मैं यहां रहकर लोगों की समस्याएं सुनूंगा।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जर्मनी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जर्मनी ने मिसाइलें दागीं तो दोनों देशों के रिश्ते खराब हो जाएंगे।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अगर जर्मनी ने हमारे देश पर मिसाइलें दागीं तो दोनों के बीच रिश्ते खराब हो जाएंगे।