मोदी सरकार के नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। लेकिन इस बीच सामने आया है कि PIB की वेबसाइट ठप हो गई है। अधिक लोड के कारण प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो की साइट ठप हुई है।
Today Breaking News in Hindi: नमस्कार, भारत में 18वीं लोकसभा का गठन हो चुका है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। उनके साथ 72 मंत्रियों ने शपथ ली। इसके बाद आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी, जो शाम 5 बजे प्रधानमंत्री आवास पर बुलाई गई है। आज दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना के बीच जल संकट पर अहम मीटिंग होगी। T20 वर्ल्डकप 2024 में आज दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
शिवराज चौहान को दो मंत्रालय दिए गए हैं। उनको कृषि मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय दोनों विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है कि शिवराज ने अपने विभागों के प्रमुख अधिकारियों को एमपी भवन बुलाया है। कुछ देर में उनके साथ पहली बैठक होगी।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी जीतन राम मांझी को मिली है। वहीं, सूचना एवं प्रसारण विभाग अश्विनी वैष्णव को दिया गया है। धर्मेंद्र को शिक्षा, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगी। शिवराज सिंह चौहान को दो विभाग दिए गए हैं। वे कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का काम देखेंगे। चिराग पासवान खेल मंत्री बनाए गए हैं।
मनोहर लाल को आवास और शहरी विकास मंत्री बनाया गया है। उनके साथ तोखराम साहू को राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के बधाई संदेश की सराहना की है। मोदी ने कहा कि मैं आपके (नवाज शरीफ) संदेश की सराहना करता हूं। भारत के लोग हमेशा शांति, सुरक्षा और प्रगतिशील विचारों के पक्षधर रहे हैं। हमारे लोगों की भलाई और सुरक्षा को आगे बढ़ाना हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेगी।
"Your party's success in elections reflects confidence of people in your leadership": Nawaz Sharif congratulates PM ModiRead @ANI Story | https://t.co/Rrut0Y5ix4#pmmodi #nawazsharif #pakistan #india pic.twitter.com/UiYwdF3Xh8
— ANI Digital (@ani_digital) June 10, 2024
मोदी कैबिनेट की पहली मीटिंग जारी है। विभागों के बंटवारों पर चर्चा चल रही है। सूत्रों के मुताबिक एस जयशंकर को फिर विदेश मंत्री बनाया जा सकता है।
मोदी कैबिनेट की पहली मीटिंग जारी है। सूत्रों से पता लगा है कि नितिन गडकरी को फिर से रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बनाया जा सकता है। वहीं, हर्ष मल्होत्रा और अजय टम्टा को रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री में राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।
मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट का पहला फैसला आ गया है। बैठक में फैसला लिया गया है कि 3 करोड़ लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर बनाकर दिए जाएंगे। सूत्रों से पता लगा है कि थोड़ी देर में मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया जा सकता है।
मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पीएम मोदी समेत कल शपथ लेने वाले सभी मंत्री मौजूद हैं। विभागों को लेकर फैसला किया जा रहा है। थोड़ी देर में मंत्रालयों का बंटवारा किया जा सकता है।
Modi 3.0 Cabinet meeting starts.Minister Portfolio distribution details are likely to be released after this meeting. pic.twitter.com/RlecbGzB8o
— narne kumar06 (@narne_kumar06) June 10, 2024
मोदी जी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं, तीसरी बार पदभार ग्रहण करने पर। हाल के चुनाव में आपकी पार्टी की सफलता आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है। आइए हम नफरत को आशा से बदलें और दक्षिण एशिया के 2 अरब लोगों की नियति को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं।
My warm felicitations to Modi Ji (@narendramodi) on assuming office for the third time. Your party's success in recent elections reflects the confidence of the people in your leadership. Let us replace hate with hope and seize the oppurtunity to shape the destiny of the two…
— Nawaz Sharif (@NawazSharifMNS) June 10, 2024
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे। तीनों ने गले लगकर शेख हसीना का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसकी जानकारी कांग्रेस ने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दी।
Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, party MP Rahul Gandhi and General Secretary Priyanka Gandhi Vadra called on the Prime Minister of Bangladesh Sheikh Hasina this afternoon in Delhi.(Pic: Congress) pic.twitter.com/7XOV9nUJ7z
— ANI (@ANI) June 10, 2024
आंध प्रदेश और ओडिशा में मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 12 जून को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री का रोड शो भी होगा। आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी को जनता ने बहुमत दिया है। नायडू एनडीए के साथ हैं। वहीं ओडिशा में बीजेपी बहुमत के साथ विधानसभा में सरकार बनाने जा रही है।
मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मुम्बई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने 32 किलो 79 ग्राम का सोना बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 19 करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई करते हुए नैरोबी से आ रहे 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अंडर गारमेंट और बैगेज में छिपाकर गोल्ड लाए थे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना (UBT) की अहम बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे 2 चरणों में महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। नतीजे आने के बाद इंडिया ब्लॉक के दल विधानसभा चुनाव में वोटरों को आकर्षित करने के लिए लगातार लोगों के बीच जाने का दावा कर रहे हैं।
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने लगभग 8.5 करोड़ रुपये का 12.6 किलोग्राम सोना जब्त किया है। आज मामले की जांच करते हुए पुलिस ने श्रीलंकाई यात्री और इंडिगो एयरलाइंस के साथ काम करने वाले हवाई अड्डे के ग्राउंड स्टाफ को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि ट्रांजिट यात्री के जरिए तस्करों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। सोना पैंट की जेब और जूते में छिपाकर लाया गया था। एयरपोर्ट पर उतरने से पहले उसे बैग में छिपा दिया गया। तलाशी लेने पर छोटे पैकेट में छिपाए गए 13.5 किलोग्राम वजन के सोने के पेस्ट का पता चला।
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में कोटलैंड के पास उग्रवादियों ने हमला किया है। हमला मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की एडवांस ROP टीम पर किया गया। हालांकि मुख्यमंत्री काफिले में नहीं थे, लेकिन मुख्यमंत्री के 2 सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले के मुख्यमंत्री के दौरे से ठीक पहले यह हमला किया। सुरक्षा के मद्देनजर एडवांस टीम भेजी गई थी, लेकिन जब सुरक्षा काफिला कोटलेन पहुंचा तो काफिले पर फायरिंग शुरू हो गई।
NEET परीक्षा में ग्रेस मार्क्स देने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। ग्रेस मार्क्स देने के NTA के निर्णय के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है। याचिका में 1563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स देने के फैसले को चुनौती दी गई है। आंध्र प्रदेश के उम्मीदवार जरीपते कार्तिक ने SC में याचिका दायर की है। याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच से जल्द सुनवाई की मांग की गई है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने NTA से जवाब मांगा था। दिल्ली हाईकोर्ट में 12 जून को सुनवाई होनी है।
चुनाव आयोग ने आज 7 राज्यों में विधानसभा के उप-चुनाव की घोषणा की है। 10 जुलाई को मतदान होगा। बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में उप-चुनाव होंगे। हिमाचल में नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में उप-चुनाव होंगे। पंजाब में जालंधर वेस्ट असेंबली के उप-चुनाव होंगे। विधायक शीतल अंगुराल के त्यागपत्र देने के बाद सीट खाली हुई थी।
आम आदमी पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है। आप को 15 जून को पार्टी दफ्तर खाली नहीं करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने पार्टी दफ्तर खाली करने की मियाद 10 अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे पहले SC ने 15 जून तक पार्टी दफ्तर खाली करने का निर्देश दिया था। दरअसल, ऐवन्यू स्थित जमीन कोर्ट के विस्तार के लिए आवंटित है। सुप्रीम कोर्ट ने आज साफ किया है कि वह पार्टी दफ्तर खाली करने के लिए आम आदमी पार्टी को आखिरी मौका दे रहा है, क्योंकि इस जमीन को नहीं सौंपे जाने से दिल्ली हाइकोर्ट का विस्तार रुका हुआ है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस की डंपर से टक्कर हो गई। हादसे मे बस में सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 18 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। गाजीपुर के बाराचंवर क्षेत्र मे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चैनल नंबर 319 पर यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस अयोध्या से श्रद्धालुओं को लेकर बिहार के आरा जिले मे जा रही थी। हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 लोग मारे गए हैं। मृतकों मे 2 महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज और मऊ के जिला अस्पताल भेजा गया है।
मुंबई के विक्रोली इलाके में बीती रात तेज बारिश के कारण 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत का स्लैब और पैरोपट गिर गया। मलबे के नीचे दबने से एक व्यक्ति और उसके 10 साल के बेटे की मौत हो गई। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। मृतक बच्चा पिता को खाना देने के लिए आया था। मृतकों की पहचान नागेश रेड्डी (38) और रोहित रेड्डी (10) के रूप में हुई है।
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की कस्टडी आज खत्म हो गई है। पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी। प्रज्वल रेवन्ना पर अपने घर में काम करने वाली महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है। पहले फेज के मतदान से ठीक पहले प्रज्वल के करीब 3 हजार अश्लील वीडियो वायरल हुए थे, जिनके सामने आने के बाद प्रज्वल फरार हो गया था। गत 31 मई को वह वतन लौटा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मेघालय में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप रविवार और सोमवार की रात करीब 2.30 बजे आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 आंकी गई, लेकिन नींद के आगोश में डूबे लोगों को झटकों ने जगा दिया। वे तुंरत बचाव करते हुए घरों से बाहर आ गए। अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद, मंत्रियों को पद की शपथ दिलाने के बाद नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट की मीटिंग भी बुला ली। मोदी सरकारी के तीसरे कार्यकाल की पहली मीटिंग आज शाम 5 बजे होगी। प्रधानमंत्री आवास पर सभी कैबिनेट मंत्री जुटेंगे। मीटिंग में जहां जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले की चर्चा होगी, वहीं नई सरकार के एजेंडे पर भी चर्चा संभव है।