News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो। सोमवार को कई घटनाएं सुर्खियों में रहीं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन और तेज हो गया है। मजदूरों तक भोजन और दवां पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, भारत-ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रियों के बीच हुई द्विपक्षीय मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा शामिल रही। इसी के साथ वर्ल्ड कप में हार के बाद बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। आइए! एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर…
बोतलों में खिचड़ी भरकर भेज रहे हैं बचावकर्मी
सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए छह इंच का पाइप डाला गया है। पाइप डालने के कुछ घंटों बाद से ही बचावकर्मी बोतलों में खिचड़ी भरकर भेज रहे हैं। फंसे हुए मजदूरों के लिए खिचड़ी बनाने वाले रसोइया हेमंत ने बताया कि यह पहली बार है कि मजदूरों के लिए गर्म खाना भेजा जा रहा है। हम केवल वही भोजन तैयार कर रहे हैं जिसकी हमें सिफारिश की गई है।” बता दें कि सिलक्यारा से बरकोट तक एक निर्माणाधीन सुरंग में मलबा गिरने के कारण हादसा हो गया, जिसमें 41 मजदूर फंस गए।
Hot Khichdi being filled in cylindrical bottles for labourers trapped in Silkyara tunnel
Read @ANI Story | https://t.co/HMAVyTBz5K#Uttarkashi #Silkyaratunnel #TunnelCollapsed pic.twitter.com/AzSCxrDYoC
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) November 20, 2023
द्विपक्षीय मीटिंग में क्रिकेट, सुरक्षा और नौसेना सहित कई मुद्दों पर चर्चा
ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को दिल्ली में द्विपक्षीय मीटिंग की। टू प्लस टू मीटिंग में दोनों देशों ने क्रिकेट, सुरक्षा और नौसेना सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिप बिल्डिंग और फ्लाइट मेंटीनेंस पर सहयोगात्मक रूप से काम करने का सुझाव दिया। दोनों देशों की सेनाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पनडुब्बी, ड्रोन रोधी युद्ध और साइबर डोमेन जैसे विशिष्ट प्रशिक्षण क्षेत्रों में भी सहयोग करने पर बात की गई।
#WATCH | Second India-Australia 2+2 Defence and Foreign Ministerial Dialogue | Delhi: EAM Dr S Jaishankar says, "When it comes to 2+2, I would like to make a few points for our collective consideration. One, our bilateral relationship has certainly grown rapidly but it has larger… pic.twitter.com/DrfU9LlHOm
— ANI (@ANI) November 20, 2023
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। जबकि रुतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तान चुना गया है। इसके अलावा भी कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में शामिल किया गया है। टीम में सूर्या और रुतुराज के अलावा ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार ने जगह बनाई है।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia’s squad for @IDFCFIRSTBank T20I series against Australia announced.
Details 🔽 #INDvAUShttps://t.co/2gHMGJvBby
— BCCI (@BCCI) November 20, 2023
एक बार फिर बाहर आएगा गुरमीत राम रहीम
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 21 दिन की फरलो दी गई है। राम रहीम बलात्कार के मामले में दोषी है। हरियाणा सरकार ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरुमीत राम रहीम को फरलो की मंजूरी दी है। ये मंजूरी 21 महीने की अवधि के भीतर छठी बार अस्थायी रिहाई है। राम रहीम के खिलाफ आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पैरोल और फरलो देने के फैसले पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh gets furlough, released for 21 days again. He is a convict in a rape case.
(File photo) pic.twitter.com/fOTJW7pxju
— ANI (@ANI) November 20, 2023
हनुमानगढ़ में गरजे पीएम मोदी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ में जनसभा की। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा- मैं आज आपको गारंटी देने आया हूं कि जिसने भी गरीब को लूटा है, उसे…छोड़ा नहीं जाएगा।
LIVE : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की विशाल जनसभा, पीलीबंगा।#कमल_चुनेगा_राजस्थान https://t.co/ueZhRPjnqj
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 20, 2023
उन्होंने इस दौरान मौजूदा चुनावी माहौल की दिवाली से तुलना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिवाली पर सालभर में एक बार घर के कोने-कोने से कचरा निकाल दिया जाता है, ठीक उसी तरह राजस्थान के कोने-कोने से कांग्रेस का सफाया कर दिया जाएगा।