News Bulletin: नमस्कार, भारतीय टीम ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर के भारतीय फैंस को खुश कर दिया। वहीं, राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मची हुई है। टीएमसी सांसद ने शब्दों से ‘वस्त्रहरण’ करने का आरोप लगाया है। आइए आज की बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं…
भारतीय टीम की सेमीफाइनल में एंट्री
गुरुवार को भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार 302 रनों से जीत हासिल कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म कर लिया। भारतीय टीम कुल 7 मैच खेलकर 14 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है।
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙎𝙀𝙈𝙄𝙎! 🙌#TeamIndia 🇮🇳 becomes the first team to qualify for the #CWC23 semi-finals 👏👏#MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/wUMk1wxSGX
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में करेंगे चुनावी रैली
मध्यप्रदेश में भाजपा अपनी सरकार बचाने के लिए पुरजोर ताकत लगा रही है। राज्य के नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एमपी में लगातार चुनावी रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (4 नवंबर) मध्यप्रदेश के रतलाम में रैली को संबोधित करेंगे।
दिल्ली में AQI पहुंचा 680
दिल्ली की हवा में लगातार जहर घुल रहा है। दिवाली से पहले शुक्रवार, तीन नवंबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 680 पहुंच गया। बढ़ती प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।
In light of the rising pollution levels, all govt and private primary schools in Delhi will remain closed for the next 2 days
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2023
ये भी पढ़ेंः जानलेवा हुआ AQI, दिल्ली में दो दिन के लिए स्कूल बंद, जानें अबतक का Update-
Mahua Moitra ने लगाए ‘वस्त्रहरण’ के आरोप
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सवाल पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर पर शब्दों से वस्त्रहरण का आरोप लगाया है। समिति में शामिल विपक्षी दल के नेताओं ने भी महुआ से व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए बैठक से बाहर आ गए।
कब तक आस लगाओगी तुम,
बिक़े हुए अखबारों से,
कैसी रक्षा मांग रही हो
दुशासन दरबारों से |स्वयं जो लज्जा हीन पड़े हैं
वे क्या लाज बचायेंगे
सुनो द्रोपदी शस्त्र उठालो, अब गोविंद ना आयंगे |— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 2, 2023
BHU में छात्रा के साथ छेड़छाड़ से मचा बवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र बनारस के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ से बवाल मच गया है। कॉलेज कैंपस में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में राजनीतिक दल की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में इस तरह का घिनौना कार्य होना निराशाजनक है।
बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
क्या अब…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 2, 2023
15 नवंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां प्रस्तावित
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 नवंबर तक लगातार रैलियां प्रस्तावित हैं। इसमें पांच नवंबर को सिवनी के लखनादौन और खंडवा, सात नवंबर को सतना और सीधी, आठ नवंबर को गुना, मुरैना और पथरिया, नौ नवंबर को नीमच और बड़वानी, 13 नवंबर को छतरपुर,14 नवंबर को इंदौर और झाबुआ, 15 नवंबर को बैतूल में रैली को संबोधित करेंगे।