News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो। गुरुवार को कई खबरें चर्चा में रहीं। श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में राजस्थान पुलिस ने दो आरोपियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित कर दिया है। दूसरी ओर राजस्थान के सीएम पद को लेकर चल रही जद्दोजहद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंचीं तो वहीं उनके बेटे दुष्यंत सिंह पर विधायकों की बाड़ेबंदी का आरोप लगा। इधर, सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ 11 दिसंबर को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगी। आइए अब इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं…
गोगामेड़ी के कत्ल के आरोपियों पर इनाम घोषित
राजस्थान पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के दो आरोपियों नितिन फौजी और रोहित सिंह राठौड़ पर इनाम घोषित किया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं गोगामेड़ी का शव उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी पहुंचा। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी गांव में शव पहुंचते ही समर्थकों की भीड़ ने घेर लिया। इसके बाद उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का CCTV आया सामने#RashtriyaRajputKarniSena | #SukhdevSinghGogaMedi | राजपूत समाज | #KarniSena https://t.co/3RRyqTdTXd
— News24 (@news24tvchannel) December 5, 2023
---विज्ञापन---
11 दिसंबर को आएगा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर फैसला
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ 11 दिसंबर को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाने के लिए तैयार है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ सोमवार को फैसला सुनाएगी। शीर्ष अदालत ने 16 दिनों तक दलीलें सुनने के बाद 5 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
#BREAKING Supreme Court to DELIVER VERDICT in #Article370 case on December 11, 2023 MONDAY pic.twitter.com/BeAhpzSkkl
— Bar & Bench (@barandbench) December 7, 2023
जेपी नड्डा से मिलीं वसुंधरा राजे
राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद से ही सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है। गुरुवार को वसुंधरा राजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचीं। उनके साथ बेटे दुष्यंत भी मौजूद रहे। हालांकि दोनों ने मीडिया से बातचीत नहीं की। गुरुवार सुबह दुष्यंत सिंह पर एक रिजॉर्ट में विधायकों की बाड़ेबंदी का आरोप लगा था।
#WATCH | Former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje leaves from the residence of BJP national president JP Nadda, in Delhi. pic.twitter.com/HMHv5FUC3E
— ANI (@ANI) December 7, 2023
कांग्रेस की समीक्षा मीटिंग
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा तीन राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त देने के बाद अपने प्रदर्शन की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मीटिंग करेगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे करेंगे। इसमें केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के नेता मौजूद रहेंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की उम्मीदों के लिए एक बड़ा झटका है।
मिचौंग: केंद्र सरकार ने दी मदद
चक्रवात मिचौंग के कारण भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के चेन्नई में बाढ़ जैसी स्थिति हो चुकी है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ को पहली किस्त के रूप में 450 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। रक्षा मंत्री जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए तमिलनाडु दौरे पर हैं। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर मुख्यमंत्री के साथ बैठक की।