News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो। गुरुवार को कई खबरें सुर्खियों में रहीं। संसद की सुरक्षा से लेकर सांसदों को सस्पेंड करने का मामला गूंजा, तो वहीं खेल और मनोरंजन जगत की भी कई खबरों ने लोगों का ध्यान खींचा। अभिनेता श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा। वहीं टीम इंडिया ने आखिरी टी-20 मैच में शानदार जीत दर्ज की। आइए एक नजर डालते हैं बीते दिन की खबरों पर…
मास्टरमाइंड ललित झा का सरेंडर
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ललित झा ने गुरुवार रात दिल्ली के एक थाने में सरेंडर कर दिया। ललित झा संसद के अंदर और बाहर हंगामा मचने के बाद वीडियो रिकॉर्ड कर फरार हो गया था। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में कोलकाता पहुंची थी। हालांकि उसने खुद ही सरेंडर कर दिया। पुलिस के अनुसार, ललित झा बस से राजस्थान के नागौर भाग गया था। वहां उसने एक होटल में रात बिताई।
Parliament security breach accused, Lalit Mohan Jha arrested by Delhi Police
— ANI (@ANI) December 14, 2023
---विज्ञापन---
जब उसे पता लगा कि मामला बढ़ गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह दिल्ली आया और सरेंडर कर दिया। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस मामले के चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। जहां पुलिस को 7 दिनों की रिमांड मिल गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
13 लोकसभा सांसद सस्पेंड
गुरुवार को संसद में ही एक और चूक सामने आई। दरअसल, सुरक्षा उल्लंघन मामले का विरोध करने पर 13 लोकसभा सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया। इससे पहले लिस्ट में 14 लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद का नाम शामिल था, लेकिन लोकसभा से सस्पेंड किए गए सांसद एसआर पार्थिबन का नाम गलती से लिस्ट में दिया गया। एसआर पार्थिबन तबीयत खराब होने के चलते सदन में मौजूद नहीं थे। जब इस गलती का अहसास हुआ तो पार्थिबन का निलंबन वापस ले लिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के अनुसार, ये गलती स्टाफ से हुई।
"एक सांसद जो वेल में मौजूद नहीं थे, उसे भी निलंबित कर दिया गया… हमने लोकसभा अध्यक्ष से उस नाम को हटाने का अनुरोध किया"
◆ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा@JoshiPralhad | #Loksabha | #SecurityBreach pic.twitter.com/hosOpJFdHE
— News24 (@news24tvchannel) December 14, 2023
श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा
जाने-माने अभिनेता श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा। मुंबई में अंधेरी वेस्ट के एक अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की। फिलहाल उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है। श्रेयस की उम्र 47 साल है। बताया जा रहा है कि श्रेयस तलपड़े अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम टू जंगल’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत की यात्रा पर
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक शनिवार से भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान तारिक वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राजकीय यात्रा पर आएंगे। भारत और ओमान के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक मोर्चे पर काफी अच्छे संबंध है। बताया जाता है कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध 1955 में स्थापित हुए थे।
करीब 15 साल पहले 2008 में इस रिश्ते को रणनीतिक साझेदारी के तौर पर अपग्रेड किया गया था। हैथम बिन तारिक की भारत की पहली राजकीय यात्रा होगी। यह भारत और ओमान सल्तनत के बीच राजनयिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। वह इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।
Honours shared in the T20I series after India produced a sublime all-round performance in the final match against South Africa 🔥
📝 #SAvIND: https://t.co/ytix3VV4Cb pic.twitter.com/JjbbjmzHrd
— ICC (@ICC) December 14, 2023
17 दिसंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में 106 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। टी-20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। इसके बाद 19 दिसंबर को दूसरा और 21 दिसंबर को तीसरा मुकाबला होगा।
Edited By