---विज्ञापन---

देश

ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करवा देंगी ये गलतियां, आज से बदल गए हैं ट्रैफिक नियम

नए वित्त वर्ष पर सरकार ने ट्रैफिक नियमों में कई बदलाव किए हैं। एक अप्रैल से नए नियम लागू हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में चालान वसूली की दर सबसे कम है। यहां जितने लोगों के चालान हुए हैं, उनमें से केवल 14 फीसदी वाहन चालकों ने ही जुर्माना राशि वहन की है। विस्तार से नए नियमों के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 1, 2025 09:43
New traffic rules

वाहनों चालकों के लिए सरकार ने नए वित्त वर्ष (2025-26) पर नियमों में संशोधन किया है। नए फाइनेंशियल ईयर पर नियमों को पहले के मुकाबले सख्त किया है। अगर वाहन चालक का चालान हो चुका है और उसने जुर्माना राशि नहीं अदा की है तो यह काफी महंगा पड़ सकता है। आपका लाइसेंस भी जब्त किया जा सकता है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और समय पर चालान नहीं भरने वालों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने अब सख्ती की है। अगर ई-चालान की राशि 3 महीने से लंबित है तो कानून प्रवर्तन एजेंसियां आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर सकती हैं। अगर एक साल में सिग्नल तोड़ने, खतरनाक ड्राइविंग करने या अन्य नियम तोड़ने पर वाहन चालक के 3 चालान होते हैं तो लाइसेंस को 3 महीने के लिए जब्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:हवा से चलने वाली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल शुरू, स्पीड 110KM प्रति घंटा; दूसरी ट्रेनों से कितनी अलग?

---विज्ञापन---

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नियमों में सख्ती की वजह चालान राशि की कम वसूली है। ई-चालान की राशि की केवल 40 फीसदी वसूली ही सरकार कर पाई है। सरकार ने रणनीति के तहत लाइसेंस सस्पेंड करने का फैसला लिया है। अगर वित्तीय वर्ष में 2 या इससे अधिक चालान किसी वाहन चालक के होते हैं तो सरकार उसे हाई बीमा प्रीमियम से जोड़ सकती है। अगर वाहन मालिक को देर से चालान का अलर्ट मिला है या गलत चालान कटा है तो ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए अलग से मानक संचालन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

हर महीने भेजा जाएगा अलर्ट

सीसीटीवी कैमरों का सही संचालन किया जाएगा। लंबित चालानों के बारे में वाहन मालिकों और ड्राइवरों को हर महीने अलर्ट भेजा जाएगा। जारी आंकड़ों के अनुसार राज्यों में चालान वसूली की दर काफी कम है। दिल्ली में सबसे कम वसूली की दर 14 फीसदी है। वहीं, कर्नाटक में चालान वसूली की दर 21, यूपी में 27 फीसदी है। महाराष्ट्र और हरियाणा में वसूली की दर सबसे अधिक क्रमश: 62 और 76 फीसदी है।

---विज्ञापन---

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को मिला विशेष इंटरसेप्टर

दिल्ली यातायात पुलिस बल को यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती के लिए 360 डिग्री घूमने वाला AI-संचालित 4D रडार-इंटरसेप्टर मिला है। यह सिस्टम ओवरस्पीडिंग, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना या वाहन चलाते समय फोन का उपयोग करने जैसे यातायात नियमों की उल्लंघनाओं को पहचानने में सक्षम है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार यह एआई तकनीक बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के नियम तोड़ने वालों को स्वचालित ई-चालान जारी करेगी। इंटरसेप्टर में 360 डिग्री घूमने वाला स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR) कैमरा लगाया गया है, जबकि इसका रडार सिस्टम एक साथ कई वाहनों को ट्रैक कर सकता है। उन्नत तकनीक का उपयोग करके यह वाहनों की गति को माप सकता है।

यह भी पढ़ें:दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक दिखेगा गर्मी का असर, मैदानी इलाकों में चलेगी लू; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 01, 2025 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें