Lalu Prasad Yadav: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार यानी आज 16 फरवरी को भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। भगदड़ के कारण स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हादसे के बाद पूर्व रेल मंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रेलवे प्रशासन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने इस घटना को “प्रशासन की बड़ी नाकामी” बताया और रेलवे मंत्री से इस्तीफे की मांग की। वहीं जब उनसे महाकुंभ को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसे ‘फालतू’ बता दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की दर्दनाक मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार यानी आज 16 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भारतीय रेलवे की कड़ी आलोचना की। उन्होंने इस हादसे को ‘प्रशासनिक लापरवाही’ करार दिया और कहा कि रेलवे को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लालू यादव ने कहा, “यह बहुत ही दुखद घटना है। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। रेलवे की लापरवाही की वजह से इतनी जानें गईं। रेलवे मंत्री को इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
रेलवे प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
लालू यादव ने कहा कि रेलवे प्रशासन की खराब व्यवस्था के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भीड़ प्रबंधन में पूरी तरह असफल रही है। भगदड़ की घटना के बाद यात्रियों में भारी दहशत फैल गई थी। कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिससे हालात बेकाबू हो गए। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं, और विपक्ष सरकार को घेरने में जुट गया है।
महाकुंभ को लेकर लालू यादव के बयान पर विवाद
जब लालू यादव से महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान दे दिया। उन्होंने कहा, “कुंभ का कहां कोई मतलब है। फालतू है कुंभ।” उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। कई धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने उनकी आलोचना की है। कुंभ मेला हिंदू धर्म का एक बड़ा आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। लालू के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालांकि अभी तक लालू यादव ने अपने बयान पर सफाई नहीं दी है।