2nd CDS of India: देश को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) मिल गया है। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (Lt General Anil Chauhan) आज देश के सीडीएस का पदभार ग्रहण कर लिया है। अनिल चौहान जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की जगह देश के दूसरे सीडीएस बने हैं। आपको बता दें कि पिछली साल दिसंबर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद से यह पद खाली था।
अभी पढ़ें – 2nd CDS of India: अनिल चौहान आज संभालेंगे सीडीएस पदभार,अजीत डोभाल के साथ कर चुके हैं काम
Delhi | CDS General Anil Chauhan with Army chief General Manoj Pande and IAF Chief Air Chief Marshal VR Chaudhari along with Navy vice chief Vice Admiral SN Ghormade and Air Marshal BR Krishna pic.twitter.com/mDO5BxiJng
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 30, 2022
देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार ग्रहण करने से पहले अनिल चौहान ने कहा कि ‘मुझे गर्व है कि आज मैं भारतीय सेनाओं के प्रमुख पद पर कार्यभार संभालने जा रहा हूं। भारत सरकार, तीनों सेनाओं की आशाओं को पूरा करने की कोशिश करूंगा। हमारे सामने सुरक्षा संबंधी जो भी चुनौतियां और मुश्किलें हैं उसको साझा रूप से दूर करने की कोशिश करेंगे।’
Delhi | I'm proud to be assuming the responsibility of the highest rank in the Indian Armed Forces. I will try to fulfill the expectations from the three defence forces as the Chief of Defence Staff. We will tackle all challenges & difficulties together: CDS General Anil Chauhan pic.twitter.com/QDkPijylxy
— ANI (@ANI) September 30, 2022
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान वर्तमान में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में मिलिट्री एडवाइजर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। 61 साल के अनिल चौहान का भारतीय सेना में करीब 40 साल का करियर रहा है। इस दौरान उनके पास कई कमांड और स्टाफ रहे।
Chief of Defence Staff (CDS) General Anil Chauhan receives the Guard of Honour at the South Block, Delhi pic.twitter.com/IPBBMgBfqq
— ANI (@ANI) September 30, 2022
फरवरी 2019 में बालाकोट हमले के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल चौहान सेना के सैन्य परिचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) थे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट पर हवाई हमले किये थे और जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण केंद्रों को बर्बाद कर दिया था।
Delhi | CDS-designate Lt General Anil Chauhan (Retired) with his father Surendra Singh Chauhan at the National War Memorial pic.twitter.com/G7qbXB7tfP
— ANI (@ANI) September 30, 2022
अनिल चौहान ने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में उग्रवादी एवं अलगावादी आंदोलनों के खिलाफ सैन्य अभियानों का भी नेतृत्व किया। वो पिछले वर्ष मई महीने में सेना से रिटायर हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद, वो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एनएसए अजीत डोभाल की अध्यक्षता में रीष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में सैन्य सलाहकार के रूप में कार्यरत थे। वो देश के पहले सेवानिवृत्त तीन सितारा रैंक सैन्य अधिकारी हैं जो चार सितारा रैंक के अधिकारी के रूप में वापसी की है। वो भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे।
Delhi | Lt General Anil Chauhan (Retired), appointed as India's next Chief of Defence Staff, pays tribute at the National War Memorial pic.twitter.com/iJMJOsFqzs
— ANI (@ANI) September 30, 2022
गौरतलब है कि भारत सरकार ने साल 2019 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद सृजित किया था। जनवरी, 2020 में तत्कालीन जनरल बिपिन रावत ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यभार संभाला था। 08 दिसंबर, 2021 को जनरल रावत के निधन के बाद से सीडीएस का पद लंबे समय से खाली था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें