---विज्ञापन---

Shashi Tharoor: ‘इस्लामिक देशों से इतने अच्छे रिश्ते कभी नहीं थे…’, कांग्रेस नेता थरूर ने की PM मोदी की तारीफ

Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शुरुआत में विदेश नीति के मामले में मैं पीएम मोदी का आलोचक था। लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्होंने सभी मोर्चां पर बेहतर ढंग से काम किया है। थरूर ने G20 को चर्चा का […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 18, 2023 15:59
Share :
Shashi Tharoor
Shashi Tharoor

Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शुरुआत में विदेश नीति के मामले में मैं पीएम मोदी का आलोचक था। लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्होंने सभी मोर्चां पर बेहतर ढंग से काम किया है। थरूर ने G20 को चर्चा का विषय बनाने में मोदी सरकार की सराहना की, लेकिन चीन की नीति पर चिंता व्यक्त की।

मैं अपनी आलोचना वापस लेता हूं

एक टीवी चैनल के कॉन्क्लेव में बोलते हुए तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा कि मुझे याद है, मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल के पहले वर्ष में उन्होंने 27 देशों की यात्रा की और उनमें से एक भी इस्लामिक देश नहीं था। कांग्रेस सांसद के तौर पर मैंने इस पर हंगामा किया। लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने इस्लामिक दुनिया तक पहुंच बनाने के लिए जो किया वह अनुकरणीय है। वास्तव में यह इससे बेहतर नहीं हो सकता था। प्रमुख मुस्लिम देशों के साथ हमारे संबंध कभी इतने अच्छे नहीं रहे। थरूर ने कहा कि मैं अपनी शुरुआती आलोचना वापस लेकर खुश हूं।

---विज्ञापन---

थरूर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के आईटी-सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि शशि थरूर ने शायद कमजोरी के क्षण में आखिरकार सच बोल दिया।

जी-20 पर सरकार के कामों की सराहना की

जी-20 को लेकर थरूर ने पीएम मोदी के कामों की तारीफ की। थरूर ने कहा कि जी-20 में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। विश्व अब भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता। पीएम मोदी की विदेश नीति विकसित हुई है

चीन के मुद्दे पर घेरा

थरूर ने चीन को लेकर केंद्र सरकार की नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने चीन भारत के खिलाफ अतिक्रमण की खुली छूट दी है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ हमारे संबंध एक चौराहे पर हैं। चीन नीति पर सरकार की ओर से कोई स्पष्टता नहीं है। संसद में चीन पर कोई चर्चा नहीं होती। थरूर ने कहा कि चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध सिर्फ दिखावा था।

यह भी पढ़ें: लता मंगेश्कर के गाने के जरिए पीएम मोदी का संयुक्त विपक्ष पर निशाना, कहा- एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Jul 18, 2023 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें