---विज्ञापन---

देश

रिपब्लिक डे के अगले दिन NCC शिविर क्यों जाते हैं PM, जानिए कैडेट्स के लिए C सर्टिफिकेट की अहमियत

जनवरी 2026 में आयोजित NCC शिविर में देशभर से चुने गए कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं. गणतंत्र दिवस के अगले दिन प्रधानमंत्री की मौजूदगी इस शिविर को खास बनाती है. जानिए NCC कैंप, पीएम विजिट और सर्टिफिकेट से जुड़ी हर अहम जानकारी.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 27, 2026 11:46
PM Modi will visit NCC Camp today
Credit: Social Media

जनवरी 2026 में राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी NCC का रिपब्लिक डे कैंप देश की राजधानी दिल्ली में शुरू हुआ. ये शिविर हर साल 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित किया जाता है. इसमें देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चुने गए हजारों NCC कैडेट्स हिस्सा लेते हैं. काबिल कैडेट्स को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में मार्च करने का अवसर मिलता है, जो किसी भी कैडेट के लिए गर्व का पल होता है.

किन्हें मिलता है शिविर में आने का मौका?

इस कैंप में वही कैडेट आते हैं, जिन्होंने अपने-अपने राज्यों में बेहतर प्रदर्शन किया होता है. NCC शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति, लीडरशिप क्वालिटी और एकता की भावना को मजबूत करना है. कैंप के दौरान कैडेट्स को ड्रिल, परेड, योग, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक सेवा और आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही कैडेट्स को आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए तैयार किया जाता है.

---विज्ञापन---

गणतंत्र दिवस समारोह में सीट को लेकर बवाल, राहुल और खरगे को पीछे बैठाने पर कांग्रेस का तीखा हमला

गणतंत्र दिवस के अगले दिन कैडेट्स से मिलते हैं PM

हर साल 27 जनवरी, यानी गणतंत्र दिवस के अगले दिन, प्रधानमंत्री NCC कैंप का दौरा करते हैं. ये एक पुरानी और सम्मानजनक परंपरा है. प्रधानमंत्री कैंप में पहुंचकर NCC कैडेट्स से सीधे बातचीत करते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं. पीएम कैडेट्स को देश सेवा, ईमानदारी और जिम्मेदारी का संदेश देते हैं. इस दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया जाता है. पीएम की मौजूदगी से युवाओं में देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है और NCC का महत्व और बढ़ जाता है. जनवरी 2026 का NCC शिविर न सिर्फ प्रशिक्षण का मंच है, बल्कि ये देश के भविष्य के नेताओं को गढ़ने की प्रयोगशाला भी है.

---विज्ञापन---

NCC सर्टिफिकेट क्या होते हैं और क्यों जरूरी हैं?

NCC में तीन तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं – A, B और C. सर्टिफिकेट A स्कूल लेवल के छात्रों को मिलता है. ये कक्षा 8 से 10 के NCC कैडेट्स के लिए होता है. सर्टिफिकेट B कॉलेज में पढ़ने वाले NCC कैडेट्स को दिया जाता है. इसके लिए कम से कम एक साल NCC में सेवा जरूरी होती है. C सर्टिफिकेट NCC का सबसे महत्वपूर्ण है. इसे पाने के लिए कम से कम तीन साल तक NCC में रहना जरूरी होता है. सर्टिफिकेट C पाने वाले कैडेट्स को सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल और कई सरकारी नौकरियों में खास फायदा मिलता है. कई परीक्षाओं में उम्र में छूट और एक्सट्रा नंबर भी दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की 10 अनसुनी कहानियां, चौंका देंगे 26 जनवरी से जुड़े ये फैक्ट्स; बहुत से लोग आज भी अनजान

First published on: Jan 27, 2026 11:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.