---विज्ञापन---

देश

नौसेना प्रमुख एडमिरल त्रिपाठी ने पूर्वी बेड़े की युद्ध तैयारियों को लेकर की समीक्षा

वर्तमान में अगर दुश्मन देश की तरफ से कोई हरकत या फिर हमलें की कोशिश की होती है तो भारतीय नौसेना की तैयारी किस तरह की है और कैसे अचानक हुए हमलों का जवाब देने के लिए तैयार है इसका जायजा लेने के लिए नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी अचानक ईस्ट्रन नौसेना कमान यानी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंच गए और ऑपरेशनल तैयारियों की पूरी जानकारी ली.

Author Written By: Pawan Mishra Updated: Jan 9, 2026 23:01

वर्तमान में अगर दुश्मन देश की तरफ से कोई हरकत या फिर हमलें की कोशिश की होती है तो भारतीय नौसेना की तैयारी किस तरह की है और कैसे अचानक हुए हमलों का जवाब देने के लिए तैयार है इसका जायजा लेने के लिए नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी अचानक ईस्ट्रन नौसेना कमान यानी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंचे और ऑपरेशनल तैयारियों की पूरी जानकारी ली.

नौसेना का ईस्ट्न कमांड हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी में पूर्वी हिस्से की सुरक्षा की कमान को संभलाता है इसलिए यह एक बेहद ही महत्वपर्ण कमांड है जिसकी सुरक्षा का जायजा लेने के लिए नौसेना प्रमुख पहुंचे थे. 

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि नौसेना प्रमुख ने ना सिर्फ तैयारियों की समीक्षा की बल्कि नौसेना ईस्ट्रन कमांड में मौजूद सभी जाहाजों की मारक क्षमता देखने के साथ ही उस पर सवार होकर दुश्मन देश पर हमले के लिए जहाज कितना तैयार है इसका भी जायजा लिया.

एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने नए घातक आर्मस और मानव रहित प्रणाली यानी ऐसे जहाज जो बिना पायलेट के रिमोट से ऑपरेट करते हैं भविष्य में यह कैसा अहम रोल निभाने वाले है इसके बारे में नौसेनिकों को एक ब्रीफिग भी दिया है.

---विज्ञापन---

अपने इस दौरे में नौसेना प्रमुख ने कैसे विपरित परिस्थियों में अटैक करना है, उसके लिए एडवांस ऑपरेशनल ड्रिल का भी जायाजा लिया है. इस ऑपरेशनल ड्रिल में जटिल बेड़ा युद्धाभ्यास, आधुनिक हथियारों की सटीक फायरिंग के अभ्यास के अलावा फ्लाइंग संचालन शामिल था.

अपने इस खास निरीक्षण में नौसेना प्रमुख ने यह माना है कि भारतीय नौसेना का पूर्वी बेड़ा अलग-अलग समुद्री अभियानों में अटैक के तौर पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

नौसेना प्रमुख ने ईस्ट्र बेडे में मौजूद सभी नौसैनिकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें युद्ध के लिए तैयार प्लेटफॉर्म को बनाए रखने, हथियार पहुंचाने में सटीकता हासिल करने और मुश्किल ऑपरेशनल स्थितियों में मिशन की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए हर वक्त तैयार रहना चाहिए.

आपको बता दें कि इंडियन नेवी लगातार अपनी ताकत में ईजाफा कर रही है. अपने सभी बेड़े को अपग्रेड करने के साथ ही पूरी मारक क्षमता से लैस करने के लिए लगातार इस पर काम कर रही है.

इंडियन नेवी के लिए रक्षा मंत्रालय ने कई अपडेटेड हथियार की खरीद की है. साथ ही कई आधुनिक उपकरणों की खरीद की मंजूरी भी दी है. नौसेना के लिए कॉम्पैक्ट ऑटोनोमस सरफेस क्राफ्ट, ब्रह्मोस फायर कंट्रोल सिस्टम लॉन्चर्स, बराक -1 प्वाइंट डिफेंस मिसाइल सिस्टम के अपग्रेडेशन की मंजूरी दी गई है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इनमें से कॉम्पैक्ट ऑटोनोमस सरफेस क्राफ्ट पनडुब्बी रोधी अभियानों में खतरे की पहचान की क्षमता में ज्यादा से ज्यादा बढावा मिलेगा.

First published on: Jan 09, 2026 11:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.