---विज्ञापन---

15 अगस्त से पहले कट्टरपंथी PFI पर बड़ा एक्शन, NIA ने 5 राज्यों में 14 ठिकानों पर मारा छापा, मिले तमाम सबूत

NIA Raids Against PFI: 15 अगस्त पर आतंकी संगठन बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में खुफिया एजेसियां अलर्ट हैं। इसी मद्देनजर रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर एक्शन के लिए 5 राज्यों में छापेमारी की है। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और […]

Edited By : Deepak Dwivedi | Updated: Aug 13, 2023 16:44
Share :
National Investigation Agency, Popular Front of India, Terror Module
PFI

NIA Raids Against PFI: 15 अगस्त पर आतंकी संगठन बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में खुफिया एजेसियां अलर्ट हैं। इसी मद्देनजर रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर एक्शन के लिए 5 राज्यों में छापेमारी की है। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार में पीएफआई के 14 ठिकानों की तलाशी चल रही है। इनमें कन्नूर, मलप्पुरम, दक्षिण कन्नड़, नासिक, कोल्हापुर, मुर्शिदाबाद और कटिहार आदि जिले शामिल हैं। एनआईए का कहना है कि भारत की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की प्रतिबंधित संगठन की साजिश का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से की गई छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक डिजिटल उपकरणों के साथ-साथ दस्तावेज भी जब्त किए गए।

एनआईए को संदेह है कि मध्य स्तर के कई पीएफआई एजेंट मास्टर ट्रेनर के रूप में काम कर रहे हैं, जो अपने अत्यधिक कट्टरपंथी पीएफआई कैडरों को हथियारों, लोहे की छड़ों, तलवारों और चाकूओं के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहे हैं। खुफिया और खोजी विश्लेषण और अंतर्दृष्टि के आधार पर, यह इन कैडरों और गुर्गों की पहचान करने और गिरफ्तार करने के लिए पिछले कई महीनों से विभिन्न राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है।

---विज्ञापन---

युवाओं को ट्रेनिंग देने में जुटा पीएफआई

एनआईए आतंक, हिंसा और तोड़फोड़ के कृत्यों के माध्यम से वर्ष 2047 तक भारत में इस्लामिक राज्य स्थापित करने के लिए एक सशस्त्र कैडर बनाने और एक पीएफआई सेना खड़ी करने के पीएफआई और उसके शीर्ष नेतृत्व के प्रयासों को उजागर करने और विफल करने के लिए काम कर रहा है। एनआईए की जांच के अनुसार, पीएफआई समाज के कुछ वर्गों के खिलाफ लड़कर अपने हिंसक भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें हथियार प्रशिक्षण प्रदान करने की साजिश रच रहा है।

2022 में दर्ज किया गया था केस

पीएफआई के खिलाफ मामला एनआईए, दिल्ली द्वारा अप्रैल 2022 में दर्ज किया गया था। एजेंसी द्वारा आपत्तिजनक सबूत एकत्र किए गए थे, जिसके कारण सितंबर 2022 के दौरान देशव्यापी अभियानों के बाद एक दर्जन से अधिक एनईसी सदस्यों सहित कई शीर्ष पीएफआई नेताओं की गिरफ्तारी हुई। एनआईए ने आरोपियों के खिलाफ गहन जांच की और मार्च 2023 में उनमें से 19 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। आरोप पत्र में एक संगठन के रूप में पीएफआई का भी नाम था। इसके बाद अप्रैल 2023 में पीएफआई के हथियार प्रशिक्षण के राष्ट्रीय समन्वयक के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दायर किया गया था।

देश में तबाही मचाने के लिए संवेदनशील युवाओं को शिक्षित करने और प्रशिक्षित करने की पूरी पीएफआई साजिश का पता लगाने और उसे बेनकाब करने के लिए जांच जारी है। साजिश का अंतिम उद्देश्य भारत की आजादी की एक सदी पूरी होने तक एक इस्लामिक राज्य बनाना है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों के काफिले पर फिदायीन हमला, दो आतंकी मारे गए, BLA ने जारी किए फोटो

HISTORY

Written By

Deepak Dwivedi

First published on: Aug 13, 2023 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें