---विज्ञापन---

देश

पहलगाम हमले की तस्वीरें और वीडियो शेयर करें, NIA ने पर्यटकों के लिए नंबर किए जारी

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले की NIA ने जांच तेज कर दी है। इसके लिए एजेंसी ने दो नंबर जारी किए हैं, जिस पर हमले से जुड़ा कोई भी वीडियो और तस्वीर शेयर कर सकते हैं।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 8, 2025 09:54
National Investigation Agency

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले के वक्त के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, क्योंकि वहां पर सभी पर्यटक थे, जो परिवार के साथ मौज-मस्ती कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने कई वीडियो और फोटो लीं। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन्हीं लोगों से जांच में सहयोग देने की अपील की है। इसके लिए एजेंसी ने 2 नंबर शेयर किए हैं, जिस पर पहलगाम हमले से जुड़ी कोई भी वीडियो या फोटो भेज सकते हैं। NIA को इससे अपनी जांच में काफी मदद मिल सकती है।

NIA ने की अपील

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है। जिसमें कहा गया कि ‘जिनके पास पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से जुड़ी कोई और जानकारी, तस्वीरें या वीडियो हैं, वे तुरंत एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं। अभी तक एजेंसी ने हमले के अलग-अलग पहलुओं की जांच करने के लिए बड़ी संख्या में तस्वीरें और वीडियो अपने पास रखे हैं। अब एजेंसी ने अपनी जांच में और तेजी लाने के लिए सबूत जुटाने का फैसला किया है, जिसमें पर्यटकों की मदद की जरूरत है।

---विज्ञापन---

किस नंबर पर भेज सकते हैं जानकारी?

NIA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जारी अपील की है। एजेंसी को मोबाइल नंबर 9654958816 और एक लैंडलाइन नंबर 01124368800 जारी किया है। इन दोनों नंबर पर अपनी जानकारी दें, साथ ही वे जिस तरह की जानकारी या इनपुट शेयर करना चाहते हैं, उसके बेरे में बताएं। इसके बाद एनआईए का एक सीनियर अधिकारी कॉल करने वाले से संपर्क करेगा। NIA की टीमें सबूतों के लिए हमले की जगह की जांच करने के लिए पहलगाम में ही है, वहीं पर एजेंसी गवाहों से पूछताछ भी कर रही है। NIA के इस कदम से जांच में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है।

पर्यटकों की एंट्री पर रोक

इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से नियंत्रण रेखा पर लगातार हो रही गोलीबारी के चलते गुलमर्ग में पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा, प्रशासन ने गुलमर्ग की गंडोला सवारी भी बंद करने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, इलाकों में मौजूद सभी पर्यटकों को बुधवार शाम तक निकाल दिया गया है। जबकि, क्षेत्र में आने वाले सभी पर्यटकों को तंगमढ़ चेक पोस्ट से ही वापस भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: पाक NSA ने की अजीत डोभाल से बात, जानें पाकिस्तान में कैसे हैं हालात?

First published on: May 08, 2025 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें