---विज्ञापन---

स्पेस सेक्टर में FDI पॉलिसी में बदलाव, जानें इससे क्या होगा फायदा?

Amendment in FDI policy on space sector: भारतीय अंतरिक्ष नीति 2023 में निजी भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इससे स्पेस सेक्टर में रिचर्स, इनोवेशन और विकास में मदद मिलेगी। स्पेस सेक्टर में एफडीआई पॉलिसी में संशोधन से विदेशी कंपनियां रॉकेट कम्युनिकेशन और स्पेस सेक्टर संबंधी विषयों में निवेश बढ़ाएंगी

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 21, 2024 23:25
Share :
space sector

Amendment in FDI policy on space sector: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पेस सेक्टर में फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट (एफडीआई) पॉलिसी में संशोधन को मंजूरी दे दी। अब इस बदलाव के बाद सैटेलाइट सब सेक्टर को तीन अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया गया है और तीनों भागों में विदेशी निवेश की सीमा भी तय कर दी गई है।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

दरअसल, फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट में विदेश की कंपनियां भारत में निवेश करती हैं। वह यहां अपनी कंपनी, ऑफिस स्पेस औरअन्य गतिविधियां करती हैं। ऐसे में यह संशोधन स्पेस सेक्टर में काम करने वाली विदेशी कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। वहीं, इन विदेशी कंपनियों के निवेश से देश में युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह कंपनियां इंडिया में जिस फर्म या कंपनी के साथ काम करेंगी उन्हें भी कारोबार मिलेगा।

स्पेस सेक्टर में बढ़ेगा निवेश

बता दें भारतीय अंतरिक्ष नीति 2023 में निजी भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया है। प्राइवेट सेक्टर में वृद्धि कर स्पेस सेक्टर की भारत में क्षमताएं बढ़ाए जाने की बात कही गई है। ऐसे में यह नया संशोधन उसी तरफ एक कदम है। इससे स्पेस सेक्टर में रिचर्स, इनोवेशन और विकास में मदद मिलेगी। जानकारों के अनुसार इससे विदेशी और देशी कंपनियां रॉकेट कम्युनिकेशन और स्पेस सेक्टर संबंधी अन्य चीजों पर निवेश बढ़ाएगी।

स्पेस सेक्टर की भूमिका

पॉलिसी में संशोधन करने से इंडिया में स्पेस कंपनियों को फायदा मिलेगा। इन्हें ग्लोबल प्रोजेक्ट मिलने के अवसर पहले से बढ़ेंगे। बता दें कि भारत को विकसित देश बनाने में स्पेस सेक्टर इम्पोर्टेन्ट रोल है। इसके अलावा स्पेस उद्योग से जुड़े जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन तकनीक पर भी काम किया जा रहा है। यह तकनीक शहरों की योजना बनाने और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग में काम आएगी।

First published on: Feb 21, 2024 11:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें